scorecardresearch

Highest Tax Paying Celebs: शाहरुख से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, सबसे अधिक टैक्स भरने वाले ये हैं फिल्मी सितारे

Highest Tax Paying Bollywood Celebs: फॉर्च्यून इंडिया ने भारत के सबसे अधिक टैक्स देने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

Highest Tax Paying Bollywood Celebs: फॉर्च्यून इंडिया ने भारत के सबसे अधिक टैक्स देने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Highest tax paying bollywood celebs by fortune list

इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख खान हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 92 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. (Image: IE File)

Highest Tax Paying Bollywood Celebs: भारतीय सिनेमा जगत में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो न सिर्फ अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं, बल्कि वे वक्त पर अपनी टैक्स देनदारी भरने में भी आगे हैं. हाल ही में फॉर्च्यून इंडिया ने भारत के सबसे अधिक टैक्स देने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. 

इस लिस्ट में टॉप पर शाहरुख खान हैं, जिन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लगभग 92 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. उनके बाद थलापति विजय हैं, जिन्होंने लगभग 80 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है. सलमान खान इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने लगभग 75 करोड़ रुपये का आयकर दिया है. इसके अलावा, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन,  रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन जैसे अन्य बड़े नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

Advertisment

Also read : Black Friday Sale: रिलायंस डिजिटल का ब्लैक फ्राइडे सेल आज से शुरू, आईफोन, वॉशिंग मशीन, स्मार्ट TV पर 26000 रुपये तक बचत का मौका

ये हैं सबसे अधिक टैक्स भरने वाले फिल्मी सितारे

एक्टर्सटैक्स (रुपये)
शाहरुख खान92 करोड़
थलापति विजय80 करोड़
सलमान खान 75 करोड़
अमिताभ बच्चन 71 करोड़
अजय देवगन 42 करोड़
रणबीर कपूर 36 करोड़
ऋतिक रोशन28 करोड़
कपिल शर्मा26 करोड़
करीना कपूर20 करोड़
शाहिद कपूर14 करोड़
मोहनलाल14 करोड़
अल्लू अर्जुन14 करोड़
कियारा आडवानी12 करोड़
कैटरीना कैफ11 करोड़
पंकज त्रिपाठी11 करोड़

Also read : Money Multiplier SIP: इन सभी म्यूचुअल फंड एसआईपी ने 5 साल में डबल किए पैसे, बोनस में मिली टैक्स सेविंग

सबसे अधिक टैक्स भरने वाले फिल्मी सितारों कि लिस्ट में ये तीन महिलाएं

मशहूर कामेडियन और फिल्म एक्टर कपिल शर्मा इस लिस्ट में आठवें पायदान पर हैं. उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 में 26 करोड़ टैक्स भरा है. सबसे अधिक टैक्स भरने वाले टॉप 15 फिल्मी हस्तियों की इस लिस्ट में 3 एक्ट्रेस भी शामिल हैं. जिनमें करीना कपूर, कियारा आडवानी और कैटरीना कैफ शामिल है. फॉर्च्यून इंडिया के मुताबिक करीना कपूर ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 20 करोड़ टैक्स भरकर लिस्ट में नौवें पायदान पर हैं. वहीं लिस्ट में 13वें स्थान पर जगह पाने वाली कियारा आडवानी ने FY24 के लिए 12 करोड़ और कैटरीना कैफ 11 करोड़ टैक्स भरकर 14वें पायदान पर हैं.

Shahrukh Khan Salman Khan Ajay Devgn Tax Liability Tax