/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/05/iit-jam-2026-2025-09-05-10-42-10.jpg)
इस बार JAM क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को 3000 सीटों पर एडमिशन का अवसर मिलेगा. (Image: IIT JAM 2026 Web)
IIT JAM 2026 Registration: देशभर के 22 आईआईटी में MSc, MSc-Tech और M.Sc.-PhD डुअल डिग्री प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली IIT JAM 2026 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. साइंस स्ट्रीम में बैचलर डिग्री पूरी कर चुके या अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कराई जा रही आईआईटी JAM परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को 3000 सीटों पर एडमिशन का अवसर मिलेगा. ये सीटें देशभर के विभिन्न IITs में उपलब्ध होंगी. JAM 2026 का आयोजन आईआईटी बॉम्बे, आईआईसी बेंगलुरु और 6 प्रमुख आईआईटी - दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की मिलकर कर रहे हैं.
आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर, 2025 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस डेडलाइन से पहले आधिकारिक JOAPS पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन पूरे करने के लिए तैयार रहना चाहिए. जरूरी दस्तावेजों से लेकर आवेदन कैसे करें और JAM स्कोर स्वीकार करने वाले कॉलेज तक, IIT JAM 2026 पंजीकरण के लिए आपको जो कुछ भी जानना आवश्यक है, वह यहां दिया गया है.
IIT JAM 2026: आवेदन के समय ये जरूरी दस्तावेज रखें तैयार
आईआईटी जैम 2026 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने होंगे. सफल आवेदन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए, सभी अपलोड ब्रोशर में उल्लिखित निर्दिष्ट आयामों और स्पष्टता मानकों को पूरा करने चाहिए.
- क्लास 10 यानी मैट्रिकुलेशन की मार्कशीट या सर्टिफिकेट जरूरी है.
- लेटेस्ट पासपोर्ट कलर कलर फोटो,जिसका बैकग्राउंड व्हाइट या हल्के कलर में होना चाहिए, और बिना किसी शेड, मास्क या कलर गागल्स के पूरा चेहरा साफ दिखाई दे. यह JPEG/JPG फॉर्मेट में होनी चाहिए, जिसका आकार 50 kB से 200 kB के बीच हो. खराब क्वॉलिटी वाली इमेज के कारण एप्लीकेशन रिजेक्ट किया जा सकता है.
- सिग्नेचर के लिए, उम्मीदवारों को सफेद कागज पर काले या गहरे नीले रंग की स्याही का उपयोग करना होगा, इसे स्कैन करना होगा, और इसे JPEG/JPG फार्मेट (50 kB से 150 kB) में अपलोड करना होगा.
- कैटेगरी सर्टिफिकेट (ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी) को आधिकारिक फार्मेट का पालन करना होगा और यह सर्टिफिकेट 1 अप्रैल, 2025 के बाद जारी किया जाना चाहिए. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को दिशानिर्देशों के अनुसार वैध विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.
IIT JAM 2026: कैसे करें अप्लाई
उम्मीदवार 5 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 के बीच JAM ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (JOAPS) के माध्यम से IIT JAM 2026 के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां स्टेप बाय स्टेप देखें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-jam2026.iitb.ac.in पर जाएं. यहां अपने नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद, लॉगिन के लिए एक रजिस्ट्रेशन आईडी और ओटीपी भेजा जाएगा. JOAPS के माध्यम से, उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं, आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, श्रेणी प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र) अपलोड कर सकते हैं.
- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और सफलतापूर्वक भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें.
आवेदकों को पूरी प्रक्रिया के दौरान अपने व्यक्तिगत ईमेल और मोबाइल नंबर का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि सभी संचार इन्हीं माध्यमों से भेजे जाएँगे. प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन पत्र जमा करने की अनुमति है. यहां तक कि दो परीक्षा पत्रों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए भी. एक से अधिक आवेदन करने पर आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है.
JAM 2026 परीक्षा में क्वॉलिफाई होने वाले उम्मीदवार भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा प्रस्तावित शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, बशर्ते कि वे संबंधित संस्थानों द्वारा निर्धारित आवश्यक पात्रता आवश्यकताओं और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (MEQ) को पूरा करते हों.
IIT JAM 2026: कौन से संस्थान स्कोर स्वीकार करते हैं?
आईआईटी के अलावा, जेएएम 2026 स्कोर को कई अन्य संस्थानों द्वारा भी स्वीकार किए जाने की उम्मीद है, जिनमें भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु , भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान (आईआईपीई), जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (जेएनसीएएसआर), और केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (सीएफटीआई) जैसे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय इंजीनियरिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईईएसटी) शिबपुर, संत लोंगोवाल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (एसएलआईईटी), और रक्षा उन्नत प्रौद्योगिकी संस्थान (डीआईएटी) एमएससी/एमएससी (टेक्निक) प्रवेश (सीसीएमएन) प्रक्रिया के लिए केंद्रीय परामर्श के माध्यम से.
IIT JAM 2026: परीक्षा पैटर्न
JAM 2026 के सभी प्रश्नपत्र कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित किए जाएँगे, जहाँ उम्मीदवारों को कंप्यूटर स्क्रीन पर यादृच्छिक क्रम में प्रश्न दिखाए जाएँगे. परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी.
खंड 'अ' में कुल 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) हैं, जिनमें से 10 प्रश्न एक-एक अंक के और 20 प्रश्न दो-दो अंक के हैं. खंड 'अ' में नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) है. खंड 'ब' में कुल 10 बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ) हैं, जिनमें से प्रत्येक दो-दो अंक का है. खंड 'स' में कुल 20 संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न हैं, जिनमें से 10 प्रश्न एक-एक अंक के और 10 प्रश्न दो-दो अंक के हैं. खंड 'ब' और 'स' में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है.
भारत में साइंस और रिसर्च के फील्ड में हायर एजुकेशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह बड़ा अवसर है. IIT बॉम्बे इस बार आयोजन संस्था (Organising Institute) की भूमिका निभा रहा है. JAM परीक्षा को देशभर के विज्ञान ग्रेजुएट्स के लिए सबसे अहम प्रवेश द्वार माना जाता है और यह पिछले दो दशकों से अंडरग्रेजुएट साइंस एजुकेशन का बेंचमार्क रही है.
क्यों है IIT JAM 2026 खास?
पिछले बीस सालों से ज्वॉइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) साइंस स्टूडेंट्स के लिए टॉप लेवल पोस्टग्रेजुएट एडमिशन का मुख्य जरिया रहा है. यह परीक्षा न केवल IITs और IISc जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई का रास्ता खोलती है, बल्कि छात्रों को रिसर्च, इंडस्ट्री और अकादमिक क्षेत्र में मजबूत करियर बनाने का अवसर भी देती है.