scorecardresearch

UP Board Result: पिछले साल यूपी बोर्ड परीक्षा में इतने बच्चे हुए थे फेल, क्या इस बार बदलेगी तस्वीर?

2025 की यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डेट को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन कभी भी आ सकता है. आइए एक नजर डालते हैं पिछले साल के नतीजों पर, 2024 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कितने पास और कितने बच्चे हुए थे फेल.

2025 की यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डेट को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन कभी भी आ सकता है. आइए एक नजर डालते हैं पिछले साल के नतीजों पर, 2024 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कितने पास और कितने बच्चे हुए थे फेल.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP Board Result 2025, UP Board Alert, Madhyamik Shiksha Parishad Alert

UP Board: परीक्षा में सख्ती के चलते पिछले साल कुल 3,24,008 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी. (AI Image by ChatGPT)

UP Board Result 2025 Date Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा हर साल आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाएं राज्य के लाखों छात्रों के भविष्य का निर्धारण करती हैं. पिछले साल, यानी 2024 में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षाओं में बड़ी संख्या में छात्र फेल हुए थे. अब जब 2025 के परिणामों की घोषणा का समय नजदीक आ रहा है, तो सभी की निगाहें इस बार के रिजल्ट पर टिकी हुई हैं.

पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों का ट्रेंड कैसा रहा? इस परीक्षा में कितने बच्चे पास और कितने फेल हुए थे, 2025 की हाईस्कूल और इंटर के नतीजों से पहले आइए एक नजर डालते हैं.

Advertisment

पिछले साल 12वीं में इतने बच्चे हुए थे फेल

साल 2024 में यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 25,25,801 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 12वीं की परीक्षा में 24,52,830 छात्र बैठे थे, जिनमें से 20,26,067 ने परीक्षा पास की थी. पिछले साल इंटर में 82.60% बच्चे सफल हुए थे. सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80% अंक के साथ यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में टॉप किया था. बारहवीं की परीक्षा में शुभम को 500 में से 489 अंक मिले थे. पिछले साल करीब 4,26,763 बच्चे इंटर में फेल हुए थे जो कुल परीक्षार्थियों का लगभग 17.40% है.

Also read : UP Board Result 2025 Date Time Live : क्या 20 अप्रैल फिर बनेगा ‘रिजल्ट डे’? लाखों बच्चों की निगाहें यूपी बोर्ड की घोषणा पर टिकीं

2024 में इतने बच्चे हाईस्कूल में हुए थे फेल

पिछले साल यानी 2024 में यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 29,99,507 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 27,49,364 बच्चों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी और इनमें से 24,62,026 छात्र पास हुए थे. पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 89.55% बच्चे सफल हुए थे. यानी लगभग 2,87,338 छात्र फेल हो गए जो कुल परीक्षार्थियों का लगभग 11.45% है. 

जेंडरवाइज रिपोर्ट की बात करें तो 2024 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. इस साल 10वीं की परीक्षा में 88.42% लड़कियों ने सफलता हासिल की, जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 77.78% रहा. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2024 में शुभम वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया था, जबकि दूसरे स्थान पर विष्णु चौधरी रहे.

इतनों बच्चों ने छोड़ दी थी परीक्षा

पिछले साल कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 29,99,507 छात्र 10वीं की परीक्षा के लिए और 25,25,801 छात्र 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे. 2024 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 5202194 बच्चों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 24,52,830 बच्चे इंटर और 27,49,364 बच्चे हाईस्कूल एग्जाम दिए थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने को लेकर सख्ती के चलते कुल 3,24,008 छात्र परीक्षा छोड़कर चले गए थे, जिनमें हाईस्कूल के 1,84,986 छात्र और 12वीं के 1,39,022 छात्र शामिल थे.

Also read : UP Board Result : जल्द आ सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, 54 लाख से ज्यादा बच्चे बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 89.55% और इंटरमीडिएट का 82.60% रहा. इन आंकड़ों से यह साफ है कि भले ही पासिंग परसेंटेज ऊंचा रहा हो, फिर भी बड़ी संख्या में यूपी बोर्ड के बच्चे पिछले साल फेल हुए थे. साल 2025 में कुल 54 लाख से अधिक बच्चों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. अब सवाल यह है कि क्या इस बार परिणामों में सुधार होगा? क्या पिछली बार असफल रहने वाले छात्रों को इस बार सफलता मिलेगी? ऐसे तमाम सवालों के जबाव नतीजे सामने आने के बाद ही मिल सकेंगे.

Up Board UP Board 10th Result UP Board 12th Result sarkari result