/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/14/nrNuYCxxcc01N7msY6lM.jpg)
Photograph: (Express photo)
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025 Expected Date: साल 2025 की हाईस्कूल (कक्षा 10) और इंटर (कक्षा 12) की यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लाखों बच्चों और उनके अभिभावकों के मन में इस वक्त एक ही सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कब नतीजों का एलान करेगा? परीक्षा खत्म होने के बाद से ही इंटरनेट और अन्य प्लेटफार्म पर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थी जिस पर यूपी बोर्ड ने इसी शनिवार को ब्रेक लगा दी और साफ शब्दों में बोर्ड सचिव की ओर से बच्चों को सलाह दी गई कि वे रिजल्ट को लेकर फैल रही अफवाहों में न उलझें. रिजल्ट की सही जानकारी उचित समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर दी जाएगी.
कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड रिजल्ट इस महीने के तीसरे हफ्ते में कभी भी आने की उम्मीद है. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड के हिसाब से इस साल बोर्ड परीक्षा रिजल्ट (sarkari result) 20 अप्रैल 2025 तक घोषित किए जाने की संभावना है. रिजल्ट आने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स upmspresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, स्कूल कोड जैसे तमाम जरूरी डिटेल मांगी जाएगी.
बीते सालों का रिजल्ट ट्रेंड
पिछले चार वर्षों में यूपी बोर्ड के परिणाम निम्न तिथियों पर घोषित हुए हैं:
साल - 10वीं रिजल्ट डेट और टाइम - 12वीं रिजल्ट डेट और टाइम
2024 - 20 अप्रैल 2024 (दोपहर 2 बजे) - 20 अप्रैल 2024 ( दोपहर 2 बजे)
2023 - 25 अप्रैल 2023 ( दोपहर 1:30 बजे) - 25 अप्रैल 2023 ( दोपहर 1:30 बजे)
2022 - 18 जून 2022 ( शाम 4 बजे) - 18 जून 2022 ( शाम 4 बजे)
2021 - 31 जुलाई 2021 (दोपहर 3:30 बजे) - 31 जुलाई 2021 (दोपहर 3:30 बजे)
इन आंकड़ों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यूपीएमएसपी 2025 का रिजल्ट भी अप्रैल के तीसरे सप्ताह में संभवतः 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा.
लाखों बच्चों को है फाइनल रिजल्ट का इंतजार
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र शामिल थे. यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच परीक्षाएं ली थीं, जो पूरे राज्य के 8,140 केंद्रों पर हुईं.
Also read : Warren Buffet: ना रील्स, ना शॉर्टकट, निवेश में सफलता के लिए चाहिए बफेट जैसी सोच
रिजल्ट कैसे करें चेक
छात्र निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
"UPMSP Result 10th, 12th" लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें.
रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
मार्कशीट को डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
अपवाहों में न उलझें
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर यूपीएमएसपी के नाम से एक फर्जी अकाउंट द्वारा एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें दावा किया गया कि कक्षा 10वीं का परिणाम (UP Board 10th Result) 15 अप्रैल 2025 को दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा. हालांकि, बोर्ड अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह फर्जी बताया है और छात्रों से अपील की है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय सूत्रों से ही जानकारी प्राप्त करें.
छात्र और अभिभावकों की बढ़ती चिंता
रिजल्ट की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, छात्र और अभिभावकों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. कक्षा 10 और 12 के परिणाम (UP Board 12th Result) छात्रों के करियर की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके आधार पर ही छात्र आगे की पढ़ाई या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का रास्ता तय करते हैं.