scorecardresearch

India Post GDS Merit List: जीडीएस भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, डायरेक्ट लिंक indiapostgdsonline.gov.in से करें डाउनलोड

India Post GDS Result 3rd Merit List PDF: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. डायरेक्ट लिंक indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर उम्मीदवार पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

India Post GDS Result 3rd Merit List PDF: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. डायरेक्ट लिंक indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर उम्मीदवार पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Post Office, India Post, Postal Service, Post Office Registered post Speed post merger, Post Office Registered Post Discontinued, Speed Post Only Service, India Post New Rules 2025, Registered Post vs Speed Post, Speed Post delivery proof, India Post changes, पोस्ट ऑफिस स्पीड पोस्ट नियम, रजिस्टर्ड पोस्ट बंद होगी, 1 सितंबर से सिर्फ स्पीड पोस्ट, इंडिया पोस्ट नई व्यवस्था, स्पीड पोस्ट में डिलीवरी प्रूफ, डाक विभाग बदलाव

India Post: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए सप्लिमेंटरी मेरिट लिस्ट यूपी, बिहार, झारखंड,उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत 23 सर्किल में डिस्ट्रिक्ट वाइज जारी की गई है. (Ai Generated)

India Post GDS Result 3rd Merit List PDF: इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 के तहत तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार पहले और दूसरी लिस्ट में चयनित नहीं हो पाए थे, अब वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर नई मेरिट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां बताए गए तरीकों की मदद से जीडीएस भर्ती के लिए जारी तीसरी मेरिट लिस्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं

India Post GDS Merit List Result 2025: कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट

  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे कैंडिडेड कार्नर कॉलम में सबसे नीचे GDS Online Engagement Schedule-i january-2025 Shortlisted candidates लिंक पर जाएं.
  • यहां राज्य के हिसाब से इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सप्लिमेंटरी लिस्ट यानी दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट लिंक (List of Shortlisted candidates - Supplimentary List II और Supplimentary List III) उपलब्ध है. तीसरी मेरिट लिस्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए Supplimentary List III पर क्लिक करें
  • अब मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करें.
Advertisment

अपनी मेरिट लिस्ट की पीडीएफ फाइल सेव कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें. आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या जॉइनिंग में इसका इस्तेमाल हो सकता है.

Also read : देश में बंद हुआ एक और बैंक‍, आरबीआई ने रद्द किया लाइसेंस, ग्राहकों की जमा पूंजी का क्‍या होगा

तीसरी लिस्ट में क्या है खास?

तीसरी मेरिट लिस्ट में देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के रोल नंबर, डिविजन, पोस्ट, रजिस्ट्रेशन नंबर, अंक प्रतिशत और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से जुड़ी डिटेल दी गई है. यदि आप परीक्षा में सफल हुए हैं, तो आपका नाम तीन में से किसी न किसी लिस्ट में जरूर होगा.

कितनी पदों पर होनी है भर्ती

डाक विभाग में जीडीएस भर्ती (India Post GDS Recruitment) के तहत 21,413 ग्रामीण डाक सेवकों को नियुक्ति होनी है. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार की गई सिस्टम-जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर इंडिया पोस्ट जीडीएस के लिए आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का फाइनल सेलेक्शन संबंधित विभागीय प्रमुख (Divisional Head) या यूनिट प्रमुख (Unit Head) द्वारा मूल दस्तावेजों की शारीरिक सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. यह वेरीफिकेशन उस विभाग या यूनिट में किया जाएगा जहां रिक्ति की घोषणा की गई है. यानी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अब अपने ओरिजनल डाक्युमेंट दिखाने होंगे और उनका वेरीफिकेशन किया जाएगा, तभी वे फाइनल सेलेक्शन के लिए पात्र होंगे.

Also read : 3, 5 और 10 साल का टॉपर है ये डिविडेंड यील्ड फंड, 3 साल में डबल तो 5 साल में चार गुना कर दिए पैसे

आगे की प्रक्रिया क्या है?

चयनित अभ्यर्थियों को 3 जून 2025 से पहले अपने संबंधित डिविजनल हेड ऑफिस में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके लिए 2 सेट सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाना अनिवार्य है.

बिना परीक्षा हो रही है भर्ती

GDS भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होता. चयन पूरी तरह 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट से किया जाता है. यह प्रक्रिया पारदर्शिता और समय की बचत के लिए अपनाई गई है.

Recruitment India Post