/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/19/wtY8kSi5yChRSJYfj0VA.jpg)
ICICI प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड ने 3, 5 और 10 साल के दौरान अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. (Image : Freepik)
Mutual Fund Scheme with Best Return : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड (ICICI Prudential Dividend Yield Equity Fund) सालाना रिटर्न के मामले में बार-बार कैटेगरी चैंपियन साबित हुआ है. इस स्कीम ने पिछले 3 साल, 5 साल और 10 साल के दौरान डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड कैटेगरी में वन-टाइम इनवेस्टमेंट पर सबसे ज्यादा रिटर्न दिए हैं. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत इस स्कीम ने निवेशकों की दौलत को 3 साल में ही दोगुना से ज्यादा और 5 साल में 4 गुना से भी अधिक करके दिखाया है. इतना ही नहीं, इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP)के जरिये किए गए निवेश पर भी काफी आकर्षक मुनाफा दिया है.
डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स में निवेश का दम
इस स्कीम की एक खास बात ये है कि इसके पोर्टफोलियो का ज्यादातर निवेश उन कंपनियों के शेयर्स में किया जाता है, जो लगातार डिविडेंड देती हैं. यानी लगातार मुनाफा कमा रही हैं. दरअसल सेबी के नियमों के मुताबिक किसी भी डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड (Dividend Yield Equity Fund) का कम से कम 65% निवेश डिविडेंड यानी लाभांश देने वाले शेयर्स (dividend yielding stocks) में होना जरूरी है. ICICI प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड भी एक ऐसी ही ओपन एंडेड स्कीम है, जो लगातार मुनाफा कमाकर उसका हिस्सा अपने निवेशकों में बांटने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करती है. इन फंड्स को लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए बेहतर माना जाता है.
Also read : Step-Up SIP : सिर्फ 2500 रुपये से शुरू करके कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड, क्या है कैलकुलेशन
3, 5 और 10 साल में दिया सबसे ज्यादा मुनाफा
ICICI प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड ने पिछले 3 साल, 5 साल और 10 साल के दौरान एकमुश्त निवेश (Lump Sum Investment) पर कैटेगरी में सबसे अधिक रिटर्न दिया है. स्कीम के पिछले रिटर्न के ये आंकड़े काफी आकर्षक हैं:
एकमुश्त निवेश पर कितना रहा रिटर्न
3 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 26.89% (रेगुलर प्लान), 28.76% (डायरेक्ट प्लान)
5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 34.31% (रेगुलर प्लान), 36.01% (डायरेक्ट प्लान)
10 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) : 15.98% (रेगुलर प्लान), 16.93% (डायरेक्ट प्लान)
1 लाख रुपये के निवेश पर कितनी हुई कमाई
एकमुश्त निवेश : 1 लाख रुपये
3 साल में फंड वैल्यू : 2,04,429 रुपये (रेगुलर प्लान), 2,13,153 रुपये (डायरेक्ट प्लान)
5 साल में फंड वैल्यू : 4,37,765 रुपये (रेगुलर प्लान), 4,66,207 रुपये (डायरेक्ट प्लान)
SIP पर कितना मिला रिटर्न
3 साल का रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 24.81% (रेगुलर प्लान), 26.52 % (डायरेक्ट प्लान)
5 साल का रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 26.36 % (रेगुलर प्लान), 28.08 % (डायरेक्ट प्लान)
10 साल का रिटर्न (एन्युलाइज्ड) : 19.12 % (रेगुलर प्लान), 20.39 % (डायरेक्ट प्लान)
10 हजार रुपये की मंथली SIP की फंड वैल्यू
3 साल में कुल SIP इनवेस्टमेंट : 3.6 लाख रुपये
3 साल बाद फंड वैल्यू : 5,15,774 रुपये (रेगुलर प्लान), 5,27,951 रुपये (डायरेक्ट प्लान)
5 साल में कुल SIP इनवेस्टमेंट : 6 लाख रुपये
5 साल बाद फंड वैल्यू : 11,50,128 रुपये (रेगुलर प्लान), 11,98,460 रुपये (डायरेक्ट प्लान)
10 साल में कुल SIP इनवेस्टमेंट : 12 लाख रुपये
10 साल बाद फंड वैल्यू : 32,83,850 रुपये (रेगुलर प्लान), 35,17,600 रुपये (डायरेक्ट प्लान)
स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें
स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 5381.86 करोड़ रुपये (16 मई 2025)
स्कीम का एक्सपेंस रेशियो (Expense Ratio) :
रेगुलर प्लान : 1.85% ( कैटेगरी एवरेज: 2.08%)
डायरेक्ट प्लान : 0.62% (कैटेगरी एवरेज: 0.91%)
रिस्क लेवल (Risk-O-Meter) : बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk)
Also read : 5 साल में 1 लाख के बन गए 5 लाख, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की बेस्ट इक्विटी स्कीम का कमाल
किनके लिए सही है ये स्कीम?
डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड को लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए बेहतर माना जाता है. ICICI प्रूडेंशियल डिविडेंड यील्ड इक्विटी फंड का मकसद मुनाफा कमा रही कंपनियों के शेयर्स में निवेश करके एक डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो मेंटेन करना है, ताकि मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सके. हालांकि इक्विटी म्यूचुअल फंड होने के कारण मार्केट रिस्क भी बना रहता है. इसलिए निवेश का फैसला अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखकर करना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. इक्विटी फंड्स में निवेश के साथ बाजार रिस्क हमेशा ही जुड़ा रहता है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें. )