scorecardresearch

JAC Matric Result 2025 Live Updates: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जल्द, jacresults.com पर मार्कशीट देखने के लिए तैयार रखें रोल नंबर, रोल कोड

JAC Jharkhand Board Matric Result 2025 Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के 4 लाख से ज्यादा बच्चे मैट्रिक 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने के बाद jacresults.com पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

JAC Jharkhand Board Matric Result 2025 Live Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के 4 लाख से ज्यादा बच्चे मैट्रिक 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने के बाद jacresults.com पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
JAC Matric 10th Class Result 2025 Date and time

JAC Matric 10th Result 2025: साल 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच जिन बच्चों ने JAC मैट्रिक परीक्षा दी है, अब वे अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर और रोल कोड तैयार रखें. (AI Generated)

jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com, JAC Board 10th result 2025, Jharkhand Board Matric Result Live Updates:झारखंड बोर्ड (JAC) के लाखों छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही मैट्रिक (10वीं क्लास) की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने वाला है. जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, इस साल परीक्षा में बैठे बच्चे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड की ओर से नतीजे घोषित होते ही वेबसाइट्स पर मैट्रिक रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाएंगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ट्रैफिक के कारण वेबसाइट स्लो होने की स्थिति से बचने के लिए अपना एडमिट कार्ड पहले से तैयार रखें, ताकि रोल नंबर और रोल कोड की मदद से आसानी से परिणाम देखा जा सके.

Also read : JAC Matric Result 2025 LIVE: रोल नंबर और रोल कोड रखें तैयार, जल्द आने वाला है झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षा 

Advertisment

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच कराई. राज्य भर के कुल 2,086 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. 

कितने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार

झारखंड बोर्ड JAC की 10वीं परीक्षा के लिए इस बार 4.33 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. ये परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक झारखंड के 2,086 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं. अब 2025 की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चों को अपने नतीजों का इंतजार है.

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

पिछले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा था. साल 2024 की कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 4,18,623 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 3,78,394 छात्र सफल घोषित हुए थे. इस तरह मैट्रिक का कुल पासिंग परसेंटेज 90.39% रहा. खास बात यह रही कि लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा, जहां लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91% और लड़कों का 89.70% रहा.

पिछले साल अब तक झारखंड अकादमिक काउंसिल ने मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे. 2024 में 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित किया गया था. जबकि इस साल नतीजों में देरी हो रही है. 2023 में 10वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे. इस साल JAC की ओर से रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर अबतक को कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 2025 की बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्र-छात्रों और उनके पेरेंट्स को रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर रखनी चाहिए.

JAC Board Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट

ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

जैसे ही, झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होंगे, बच्चे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड  कर सकेंगे.

रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.

अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे 10वीं रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा.

अब मांगी गई डिटेल जैसे यूनिक रोल कोड और रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.

रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.

भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Also read : jacresults.com, Jharkhand Board JAC Class 10, 12 Result 2025 Date: कभी भी आ सकता है झारखंड बोर्ड मैट्रिक, इंटर का रिजल्ट, कहां और कैसे कर सकेंगे चेक

ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com के अलावा बच्चे डिजिलॉकर (DigiLocker) की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप, और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

  • May 23, 2025 16:42 IST

    JAC Jharkhand Board 10th Result 2025 Live Update: रिजल्ट कार्ड पर नाम गलत आ जाए तो क्या करें?

    अगर आपके रिजल्ट कार्ड में नाम गलत लिखा गया है, तो तुरंत बोर्ड और अपने स्कूल से संपर्क करें. वे आपकी रिपोर्ट कार्ड में सही नाम लिखवाने में मदद करेंगे ताकि आपकी जानकारी ठीक हो जाए.



  • May 23, 2025 15:45 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: कहां ऑनलाइन देख सकेंगे रिजल्ट?

    जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र अपनी ऑनलाइन मार्कशीट JAC 10वीं क्लास का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक jacresults.com पर चेक कर सकते हैं.



  • May 23, 2025 15:25 IST

    JAC 10th Result Live Updates: पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?

    JAC 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को कुल नंबरों का कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है. अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, तो बोर्ड उसे उस विषय में 5% तक ग्रेस मार्क्स दे सकता है. वहीं, अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो, तो दोनों विषयों में 3% तक ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं ताकि वह पास हो सके.



  • May 23, 2025 15:00 IST

    JAC Matric Result Live Updates: रिजल्ट में शामिल होगी ये डिटेल

    रिजल्ट पर नजर आएंगे ये डिटेल

    • छात्र का नाम
    • रोल नंबर और रोल कोड
    • परीक्षा का नाम और वर्ष
    • सब्जेक्ट के हिसाब से मिले अंक
    • कुल अंक और परसेंटेज
    • पास/फेल स्थिति
    • डिवीजन (फर्स्ट/सेकेंड/थर्ड)

    यदि किसी जानकारी में त्रुटि पाई जाती है, तो छात्र अपने स्कूल से संपर्क करके सुधार करा सकते हैं.



  • May 23, 2025 14:01 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: 10वीं में कितने % पर कौन सा डिवीजन?

    • 75% या उससे ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों को डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) मिलेगा.
    • 60% या उससे ज्यादा अंक पर फर्स्ट डिवीजन (प्रथम श्रेणी) मिलेगा.
    • 45% से 60% के बीच अंक वालों को सेकंड डिवीजन (द्वितीय श्रेणी) मिलेगा.
    • 33% से 45% तक अंक पाने वाले छात्रों को थर्ड डिवीजन (तृतीय श्रेणी) माना जाएगा.



  • May 23, 2025 13:03 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: 10वीं में फेल हुए, तो आगे क्या?

    अगर कोई छात्र JAC 10वीं परीक्षा 2025 में फेल हो जाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. झारखंड बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित करता है, जिससे वे दोबारा मौका पाकर पास हो सकें. JAC 10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2025 की तारीखें रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाएंगी.



  • May 23, 2025 11:24 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षा

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच कराई. राज्य भर के कुल 2,086 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.



  • May 23, 2025 10:38 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: एडमिट कार्ड खो गया, कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?

    अगर आपका एडमिट कार्ड खो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं. ऐसे में आप अपने स्कूल के अधिकारियों से संपर्क करें. वे रोल नंबर और यूनिक रोल कोड ढूंढने में आपकी मदद करेंगे. इसके अलावा आप परीक्षा में साथ बैठे साथियों की मदद भी ले सकते हैं.



  • May 23, 2025 09:54 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: 4 लाख से ज्यादा बच्चों को रिजल्ट का इंतजार

     झारखंड बोर्ड JAC की 10वीं परीक्षा के लिए इस बार 4.33 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. ये परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक झारखंड के 2,086 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं. अब 2025 की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चों को अपने नतीजों का इंतजार है. झारखंड बोर्ड की ओर से अभी तक JAC रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. छात्र रिज़ल्ट को लेकर अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर नजर बनाए रखें.



  • May 23, 2025 09:46 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: कब आएगा JAC क्लास 10 रिजल्ट?

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) क्लास 10 का रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद है. रिजल्ट सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा और इसके तुरंत बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर ऑनलाइन देख सकेंगे.



  • May 22, 2025 18:31 IST

    JAC Board 10th result 2025 live update: इस साल परीक्षा में बैठे बच्चों के लिए काम की बात

    • रिजल्ट चेक करने के लिए एडमिट कार्ड पास में रखें, ताकि रोल नंबर और अन्य जानकारी आसानी से मिल सके.
    • अगर ऑफिशियल वेबसाइट नहीं खुल रही हो, तो घबराएं नहीं, थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें.
    • छात्र JAC 10वीं रिजल्ट 2025 को SMS और DigiLocker के ज़रिए भी देख सकते हैं.



  • May 22, 2025 18:00 IST

    JAC Board 10th result 2025 live update: ओरिजिनल मार्कशीट कब और कैसे मिलेगी?

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल किसी भी समय 10वीं के नतीजे जारी कर सकता है. 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट (Original Marksheet) अपने-अपने स्कूल से हासिल करेंगे. स्कूल मार्कशीट वितरण की जानकारी छात्रों को देंगे, और तय तारीख पर मार्कशीट बांटी जाएगी.



  • May 22, 2025 16:50 IST

    JAC Board 10th result 2025 live update: 10वीं रिजल्ट में नजर

    JAC 10वीं रिजल्ट 2025 में दी गई होती है ये जानकारी

    • छात्र का नाम – जिस बच्चे का रिजल्ट है उसका नाम
    • रोल नंबर – बोर्ड परीक्षा का यूनिक नंबर
    • जन्म तिथि – छात्र की डेट ऑफ बर्थ
    • विषय कोड और नाम – किस-किस विषय की परीक्षा दी और उनका कोड
    • हर विषय में मिले अंक – अलग-अलग विषयों में कितने नंबर आए
    • कुल अंक – सभी विषयों को मिलाकर कुल कितने नंबर मिले
    • प्रतिशत (%) – कुल अंकों का प्रतिशत
    • पास या फेल की स्थिति – छात्र पास हुआ या नहीं



  • May 22, 2025 16:43 IST

    JAC Board 10th result 2025 live update: रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स

    JAC रिजल्ट 2025 देखने के लिए इन वेबसाइट्स पर जाएं -

    • jacresults.com
    • jac.jharkhand.gov.in



  • May 22, 2025 16:25 IST

    JAC Board 10th result 2025 live update: रिजल्ट से खुश न होने पर क्या हैं मिलेंगे विकल्प?

    अगर कोई छात्र JAC 10वीं के अंक से संतुष्ट नहीं है, तो वह री-चेकिंग या रीवाल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकता है. जो छात्र फेल हुए हैं, उन्हें कम्पार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा का दूसरा मौका मिल सकता है.



  • May 22, 2025 16:06 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: 10वीं में कितने % पर कौन सा डिवीजन?

    • 75% या उससे ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों को डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) मिलेगा.
    • 60% या उससे ज्यादा अंक पर फर्स्ट डिवीजन (प्रथम श्रेणी) मिलेगा.
    • 45% से 60% के बीच अंक वालों को सेकंड डिवीजन (द्वितीय श्रेणी) मिलेगा.
    • 33% से 45% तक अंक पाने वाले छात्रों को थर्ड डिवीजन (तृतीय श्रेणी) माना जाएगा.



  • May 22, 2025 15:35 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: कब आएगा JAC क्लास 10 रिजल्ट?

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) क्लास 10 का रिजल्ट इसी हप्ते आने की उम्मीद है. रिजल्ट सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा और इसके तुरंत बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर ऑनलाइन देख सकेंगे.



  • May 22, 2025 15:03 IST

    JAC Jharkhand Board Matric Result Live Updates: 10वीं में फेल हुए, तो आगे क्या?

    अगर कोई छात्र JAC 10वीं परीक्षा 2025 में फेल हो जाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. झारखंड बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित करता है, जिससे वे दोबारा मौका पाकर पास हो सकें. JAC 10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2025 की तारीखें रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाएंगी.



  • May 22, 2025 14:41 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस से होगा रिजल्ट का ऐलान?

    हां, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10वीं का रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में JAC से जुड़े अधिकारी व अन्य न सिर्फ रिजल्ट घोषित करेंगे, बल्कि पास परसेंटेज, टॉपर्स लिस्ट, जिलेवार प्रदर्शन और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों की जानकारी भी देंगे. इसके बाद, सभी छात्र अपना रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. रिजल्ट की तारीख कभी भी घोषित की जा सकती है, इसलिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट और समाचार अपडेट्स पर नज़र बनाए रखें.



  • May 22, 2025 14:31 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: एडमिट कार्ड खो गया, कैसे देख सकेंगे रिजल्ट?

    अगर आपका एडमिट कार्ड खो गया है तो घबराने की जरूरत नहीं. ऐसे में आप अपने स्कूल के अधिकारियों से संपर्क करें. वे रोल नंबर और यूनिक रोल कोड ढूंढने में आपकी मदद करेंगे. इसके अलावा आप परीक्षा में साथ बैठे साथियों की मदद भी ले सकते हैं.



  • May 22, 2025 14:18 IST

    JAC Jharkhand Board Matric Result 2025 Live Update: पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

    पिछले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा था. साल 2024 की कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 4,18,623 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 3,78,394 छात्र सफल घोषित हुए थे. इस तरह मैट्रिक का कुल पासिंग परसेंटेज 90.39% रहा. खास बात यह रही कि लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा, जहां लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91% और लड़कों का 89.70% रहा.



  • May 22, 2025 14:00 IST

    Jharkhand Board Matric Result 2025 Live Update: कितने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार

    झारखंड बोर्ड JAC की 10वीं परीक्षा के लिए इस बार 4.33 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. ये परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक झारखंड के 2,086 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं. अब 2025 की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चों को अपने नतीजों का इंतजार है.



  • May 22, 2025 13:23 IST

    Jharkhand Board Matric Result 2025 Live Update: कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षा 

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च के बीच कराई. राज्य भर के कुल 2,086 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. 



  • May 22, 2025 12:59 IST

    Jharkhand Board Matric Result 2025 Live Update: SMS के जरिए रिजल्ट कैसे चेक करें

    आधिकारिक वेबसाइट न खुलने या इंटरनेट न काम करने की स्थिति में झारखंड बोर्ड JAC 10वीं और 12वीं के बच्चे अपना रिजल्ट SMS के जरिए हासिल कर सकेंगे. रिजल्ट के लिए यहां बताए गए तरीके ट्राई कर सकते हैं.

    • मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मैसेज कुछ इस फार्मेट में टाइप करें - RESULT<स्पेस>JHA12<स्पेस>रोल कोड<स्पेस>रोल नंबर और भेज दें इस नंबर 56263 पर (उदाहरण के लिए RESULT JH10 123456789 1234567888)
    • इसी तरह 12वीं के नतीजे जानने के लिए टाइप करें - RESULT<स्पेस>JHA12<स्पेस>रोल कोड<स्पेस>रोल नंबर और भेज दें इस नंबर 56263 पर
    • मैंसेज सेंट के कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. नसीहत है कि SMS भेजने से पहले अपने रोल नंबर को सही से चेक कर लें और मैसेज में कोई स्पेस या गलती न करें.



  • May 22, 2025 12:49 IST

    JAC Jharkhand Board 10th Result 2025 Live Update: डिजिलॉकर से रिजल्ट कैसे चेक करें

    • अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
    • यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
    • लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
    • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में  Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
    • अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class X या Class XII Marksheet पर क्लिक करें.
    • मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा यूनिक रोल कोड, रोल नंबर और परीक्षा साल भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
    • कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.

    ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.



  • May 22, 2025 12:34 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: ऑनलाइन रिजल्ट कैसे करें चेक

    जैसे ही, झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होंगे, बच्चे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड  कर सकेंगे.

    • रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
    • अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे 10वीं रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा.
    • अब मांगी गई डिटेल जैसे यूनिक रोल कोड और रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
    • ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
    • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
    • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.



  • May 22, 2025 12:07 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक लिंक

    • jac.jharkhand.gov.in
    • jacresults.com



  • May 22, 2025 12:02 IST

    JAC Matric 10th Result Live Updates: रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर अपडेट

    JAC 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों का इंतजार 4 लाख से ज्यादा बच्चों को है. परीक्षा खत्म हुए 67 दिन से अधिक समय हो चुके हैं लेकिन अब तक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर कोई तारीख और समय नहीं बताई गई है. पिछले साल बोर्ड ने 19 अप्रैल को 10वीं क्लास के नतीजे घोषित किए थे. इस बार नतीजों में देरी हो रही है. छात्र रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर नजर बनाए रखें.



  • May 22, 2025 11:40 IST

    JAC Matric 10th Result 2025 Live Updates: कभी भी आ सकता है झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट

    झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) किसी भी समय मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजों का ऐलान कर सकता है. कॉपियों की चेकिंग पूरी हो चुकी है, और बोर्ड अब अंकों को वेबसाइट पर अपलोड करने की प्रक्रिया तेजी से अपना रहा है. बता दें कि JAC ने पिछले साल रिजल्ट 19 अप्रैल को घोषित कर दिए थे, लेकिन रिजल्ट में थोड़ी देरी हो रही है. हालांकि अब छात्रों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जैसे ही रिजल्ट जारी होंगे, छात्र jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत पड़ेगी.



Jharkhand