/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/10/mBsshnjwxJ95JarjyfwE.png)
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in 2025 और jacresults.com पर जारी किए जाएंगे. (JAC Web)
jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com, JAC Board 10th result 2025, JAC Board 12th result 2025, Jharkhand Board Matric, Inter Result Expected Date and Time: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे अब जल्द आने वाले हैं. इस साल फरवरी-मार्च में कराई गई बोर्ड परीक्षा में बैठे लाखों बच्चे अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सभी की नजरें झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर टिकी हैं. अभी तक रिजल्ट की डेट और टाइम को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड जल्द ही नतीजे जारी कर सकता है.
कब कराई गई थी बोर्ड परीक्षा
झारखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 को शुरू हुईं और 4 मार्च 2025 तक चलीं थी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से 25 मार्च 2025 तक संपन्न हुईं. 2025 की JAC बोर्ड परीक्षाएं राज्य भर के कुल 2,086 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं.
कितने बच्चों को है अपने रिजल्ट का इंतजार
झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार करीब 7.84 लाख बच्चों ने नाम लिखवाया था. इनमें से 4.33 लाख से ज्यादा बच्चों ने मैट्रिक और 3.50 लाख से ज्यादा बच्चों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. ये परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च तक झारखंड के 2,086 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं. अब 2025 की बोर्ड परीक्षा में बैठे बच्चों को अपने नतीजों का इंतजार है.
पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट
पिछले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा था. साल 2024 की कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 4,18,623 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 3,78,394 छात्र सफल घोषित हुए थे. इस तरह मैट्रिक का कुल पासिंग परसेंटेज 90.39% रहा. खास बात यह रही कि लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा, जहां लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91% और लड़कों का 89.70% रहा.
पिछले साल झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा में तीनों स्ट्रीम - साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में कुल 2,98,123 छात्र सफल हुए थे, जिसमें साइंस में 94,433 में से 68,203 (72.70%), कॉमर्स में 25,907 में से 23,235 (90.60%) और आर्ट्स में 2,24,502 में से 2,06,685 (93.70%) छात्र पास हुए. जेंडर के आधार पर देखें तो 2024 में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था, जहां 86.78% लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का पास परसेंटेज 84.26% रहा. इस बार भी बोर्ड से बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा रही है.
इस साल नतीजों में हो रही है देरी
पिछले साल अब तक झारखंड अकादमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे. 2024 में 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को और 12वीं का रिजल्ट 30 अप्रैल को घोषित किया गया था. जबकि इस साल नतीजों में देरी हो रही है. 2023 में 10वीं के नतीजें 23 मई और 12वीं के नतीजे 30 मई को जारी किए गए थे. इस साल JAC की ओर से रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर अबतक को कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 2025 की बोर्ड परीक्षा में बैठे छात्र-छात्रों और उनके पेरेंट्स को रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट्स पर नजर रखनी चाहिए.
कैसे देख सकेंगे झारखंड बोर्ड रिजल्ट
रिजल्ट आने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट इन तरीकों से देख सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट: jacresults.com पर जाकर
SMS सेवा: मोबाइल से मैसेज भेजकर
DigiLocker: डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर जाकर
JAC Board Result 2023: ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
जैसे ही, झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी होंगे, बच्चे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
- अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे 10वीं या 12वीं परीक्षा (साइंस, कॉमर्स, ऑर्ट्स या वोकेशनल स्ट्रीम) रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे यूनिक रोल कोड और रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
JAC Board Result 2025: DigiLocker से ऐसे चेक करें
- डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
- स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें.
- अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
- ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
- अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
- इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
- अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
- सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें. नीचे स्कॉल करके Education
- कैटेगरी में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब नजर आ रहे चार विकल्प में से एक Class X या Class XII Marksheet पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल जैसे बोर्ड परीक्षा यूनिक रोल कोड, रोल नंबर और परीक्षा साल भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
- कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.
- ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.
JAC Board Result 2025:UMANG ऐप के जरिए चेक करें रिजल्ट
UMANG ऐप पर अकाउंट बनाएं
यहां मोबाइल नंबर और अपने स्टेट की मदद से रजिस्टर करें. ध्यान रहे मोबइल नंबर का इस्तेमाल ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए किया जाएगा.
मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
MPIN बनाएं. ध्यान रहे इसमें ऐसे डिजिट का चुनाव करें जो आपको याद रहे.
एकाउंट एक्विव होने पर दोबारा वहीं प्रक्रिया अपनाते हुए मोबाइल नंबर और MPIN की मदद से लॉगइन करें. आप चाहें तो मोबाइल बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं.
अब होम पेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Document विकल्प करें. सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Search Documents बॉक्स में टाइप करें Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) करें. कई विकल्प नजर आएंगे. इनमें से Class X या Class XII Marksheet विकल्प को चुनें. बोर्ड परीक्षा यूनिक रोल कोड, रोल नंबर और परीक्षा साल भरें.
नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करके अपनी सहमित दें कि मैं डिजिलॉकर को अपनी सहमति देता या देती हूं कि वह मेरा आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि और फोटो मेरी आधार ई-केवाईसी जानकारी से लेकर संबंधित संस्था के साथ साझा करे, ताकि मेरी प्रमाणपत्र की कॉपी डिजिलॉकर में मंगाई जा सके.
आखिर में Get Document बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही कुछ देर में स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा.
JAC Board Result 2025:झारखंड बोर्ड रिजल्ट SMS के जरिए ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट न खुलने या इंटरनेट न काम करने की स्थिति में झारखंड बोर्ड JAC 10वीं और 12वीं के बच्चे अपना रिजल्ट SMS के जरिए हासिल कर सकेंगे. रिजल्ट के लिए यहां बताए गए तरीके ट्राई कर सकते हैं.
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मैसेज कुछ इस फार्मेट में टाइप करें - RESULT<स्पेस>JHA12<स्पेस>रोल कोड<स्पेस>रोल नंबर और भेज दें इस नंबर 56263 पर (उदाहरण के लिए RESULT JH10 123456789 1234567888)
इसी तरह 12वीं के नतीजे जानने के लिए टाइप करें - RESULT<स्पेस>JHA12<स्पेस>रोल कोड<स्पेस>रोल नंबर और भेज दें इस नंबर 56263 पर
मैंसेज सेंट के कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. नसीहत है कि SMS भेजने से पहले अपने रोल नंबर को सही से चेक कर लें और मैसेज में कोई स्पेस या गलती न करें.