/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/23/Y5sxZQP5qaEg0Y0uVgt9.jpg)
अगर किसी कारण JAC की आधिकारिक वेबसाइट नहीं खुलती है, तो छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे में वे नीचे बताए गए वैकल्पिक तरीकों से भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं. (Image: Digilocker/AI generated)
JAC Jharkhand Board 12th Result 2025 via Digilocker and SMS: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 31 मई 2025 को 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. हालांकि, परिणाम घोषित होते ही आधिकारिक वेबसाइट्स पर भारी ट्रैफिक के कारण छात्र अपना परिणाम नहीं देख पा रहे हैं. वेबसाइट बार-बार क्रैश हो रही है या खुल ही नहीं रही, जिससे छात्रों और अभिभावकों में निराशा देखी जा रही है.
रिजल्ट देखने के लिए छात्र jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर बार-बार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सर्वर ओवरलोड होने के कारण वेबसाइट्स खुल नहीं रही हैं. ऐसे में छात्र परेशान न हों, क्योंकि रिजल्ट चेक करने के लिए डिजिलॉकर और SMS सेवा जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं.
Digilocker से ऐसे चेक करें मार्कशीट
- सबसे पहले www.digilocker.gov.in वेबसाइट या ऐप खोलें.
- आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से लॉगइन करें या नया अकाउंट बनाएं.
- ‘Education’ सेक्शन में जाएं.
- ‘Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
- 12वीं कक्षा का साल और रोल नंबर डालें.
- आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं इसके लिए निम्नलिखित फॉर्मेट में मैसेज करें
- अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करें और इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करें - RESULT JAC12 <रोल कोड> <रोल नंबर> (उदाहरण के लिए RESULT JAC12 11001 123456)
- और उसे भेज दें 56263 नंबर पर
- कुछ ही देर में आपके नंबर पर रिजल्ट आ जाएगा, जिसमें विषयवार अंक और कुल स्थिति की जानकारी होगी.