/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/10/mBsshnjwxJ95JarjyfwE.png)
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in 2025 और jacresults.com पर जारी किए जाएंगे. Photograph: (JAC Web)
jacresults.com, JAC 10th result 2025 tomorrow at 11:30 am: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कल यानी 27 मई, मंगलवार को मैट्रिक यानी 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करेगा. JAC मैट्रिक के नतीजों की घोषणा रांची स्थित JAC कार्यलय में सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. इस मौके पर झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और विभाग के सचिव मौजूद रहेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र दोपहर 12:30 बजे से jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in और jacjacexamportal.in पर अपने रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन रिजल्ट देख सकेंगे. इसके अलावा, DigiLocker पर भी परिणाम उपलब्ध रहेंगे, जिससे छात्रों को फिजिकल मार्कशीट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
इतने बच्चों ने दी है JAC मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित परीक्षाओं में 4,33,890 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. ये परीक्षाएं राज्य भर में 1,297 मैट्रिक केंद्रों पर आयोजित की गईं.
कब कराई गई परीक्षाएं
इस साल झारखंड बोर्ड की 10वीं की अंतिम परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक हुईं, जो हर दिन सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलीं। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की गईं। 10वीं के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से 20 मार्च के बीच हुईं। इसी समय में 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के भी प्रैक्टिकल एग्जाम हुए।
कहां जारी होगा रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल जल्द ही मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षा 2025 के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा. रिजल्ट की घोषणा के कुछ देर बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद छात्र ऑनलाइन अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
रिजल्ट देखेने के लिए तैयार रखें ये डिटेल
रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और यूनिक रोल कोड की जरूरत पड़ेगी. ये दोनों जरूरी डिटेल एडमिट पर छपे होंगे.
रिजल्ट देखने के लिए किस वेबसाइट पर मिलेगा लिंक
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
- jacexamportal.in
JAC Board Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट
ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
जैसे ही, झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होंगे, बच्चे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे 10वीं रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा.
अब मांगी गई डिटेल जैसे यूनिक रोल कोड और रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com के अलावा बच्चे डिजिलॉकर (DigiLocker) की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप, और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें
अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
अब क्लास 10 का रिजल्ट लिंक चुनें.अपना रोल नंबर, यूनिक रोल कोड और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
इंटरनेट न काम करने या वेबसाइट न खुलने पर कैसे देख सकेंगे रिजल्ट
मोबाइ्ल फोर के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें
JHA10<space>RollNumber (उदाहरण JHA10 1234567689) और भेज दें 567675 नंबर पर
कुछ ही सेकेंड में रिजल्ट से जुड़ी जानकारी आपके फोन पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट
.पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को आया था. उस समय कुल 90.39% छात्र पास हुए थे. 4,21,678 में से 4,18,623 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 3,78,398 छात्र पास हुए थे. लड़कियों का पास परसेंटेज 91% रहा, जो लड़कों (89.70%) से थोड़ा ज़्यादा था.
इस साल रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह है कि अपना रोल नंबर और रोल कोड संभाल कर रखें और रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.