/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/10/mBsshnjwxJ95JarjyfwE.png)
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 10वीं के नतीजे जारी किए.(Image: JAC Web)
jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, JAC Matric Inter Result 2025 LIVE: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे जारी किए. नतीजों की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन (Jharkhand Eduction Minister Ramdas Soren) ने की. मंगलवार 27 मई को रांची स्थित जेएसी कार्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में वह चीफ गेस्ट पहुंचे थे. कार्यक्रम में बतौर स्पेशल गेस्ट शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह (Jharkhand School Education Secretary Uma Shankar Singh), जैक के चेयरमैन डॉ नटवा हांसदा (JAC Chief Dr. Natwa Hansdak), सचिव जयंत कुमार मिश्र (JAC Secretary Jayant Kumar Mishra) मौजूद रहे.
झारखंड बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर रहा. इस साल कुल 91.71% छात्र सफल हुए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 90.39% था. यानी पास परसेंटेज में 1.32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बार 4,03,488 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से करीब 3,70,038 छात्र सफल हुए. वहीं पिछले साल 4,18,623 में से 3,78,398 छात्र पास हुए थे.
मैट्रिक के नतीजों में बच्चियों का दबदबा कायम
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए कुल 4,33,944 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित परीक्षा में 4,03,488 छात्र शामिल हुए, और 3,95,755 ने सफलता हासिल की. इसमें 1,84,788 लड़के और 2,10,967 लड़कियां पास हुईं. इस बार कुल पास परसेंटेज 91.71% रहा, जो पिछले साल के 90.39% से बेहतर है. सफल छात्रों में से 2.21 लाख को फर्स्ट डिवीजन, 1.57 लाख को सेकेंड डिवीजन और 17,521 छात्रों को थर्ड डिवीजन मिला है. इस बार लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा.
कैटेगरी के हिसाब से रिजल्ट
जनरल कैटेगरी से आने वाले कुल 2,43,880 छात्र-छात्राओं ने झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें से 1,10,898 लड़के और 1,32,982 लड़कियां सफल रही हैं. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है.
झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Most Backward Class) के कुल 24,131 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 12,487 लड़के और 11,644 लड़कियां शामिल हैं. इस वर्ग में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों की तुलना में थोड़ा बेहतर रहा है.
झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के कुल 16,200 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 8,294 लड़के और 7,906 लड़कियां सफल रहीं. इस कैटेगरी में लड़कों का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है.
झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के कुल 54,386 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 24,542 लड़के और 29,844 लड़कियां सफल रहीं. इस श्रेणी में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है.
ये हैं JAC 10वीं टॉपर्स, देखें पूरी लिस्ट
- रैंक 1: गीतांजलि – 493 अंक (98.60%)
- रैंक 2: ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार – 491 अंक (98.20%)
- रैंक 3: शिवानी कुमारी, विकास प्रमाणिक – 489 अंक (97.80%)
- रैंक 4: श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी – 488 अंक (97.60%)
रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे जारी किए. रिजल्ट की घोषणा के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपलोड किया गया. आधिकारिक पोर्टल पर मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए दो लिंक एक्विव हुए हैं. जिनमें से एक परीक्षा में बैठे बच्चों व उनके पेरेंट्स और दूसरा स्कूल के लिए उपलब्ध है. स्कूल वाले लिंक में प्रिंसिपल लॉगिन का संकेत नजर आ रहा है. यानी JAC द्वारा जारी स्कूल आईडी, पासवर्ड की मदद से प्रिंसिपल अपने सभी बच्चों के नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान इसके लिए ओटीपी बेस्ड वेरीफिकेशन की जरूरत भी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल लॉगिन करने पर पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी मिलेगा, तो लॉगिन करने में मददगार होगा.
JAC Board Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट
ऑनलाइन देखें रिजल्ट
यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से आप अपना या अपने बच्चे का रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- होमपेज पर नजर आ रहे Result of Annual secondary examination 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड भरें.
- इसके बाद कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरें
- सही जानकारी भरने के बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com के अलावा बच्चे डिजिलॉकर (DigiLocker) की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप, और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. ध्यान दें कि ऑनलाइन मार्कशीट प्रोविजनल है. परीक्षा में शामिल हुए बच्चों को फाइनल मार्कशीट कुछ दिन बाद स्कूल से मिलेगी.
- May 27, 2025 14:06 IST
JAC Matric 10th Class Result Live Updates: रिजल्ट के लिए ये हैं लिंक
रिजल्ट के लिए ये हैं लिंक
- – jacresults.com
- – jac.jharkhand.gov.in
- – results.digilocker.gov.in
- – education.indianexpress.com
- May 27, 2025 13:55 IST
JAC Matric 10th Class Result Live Updates: ऑनलाइन चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- होमपेज पर नजर आ रहे Result of Annual secondary examination 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड भरें.
- इसके बाद कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर भरें
- सही जानकारी भरने के बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- ध्यान दें ओरिजिनल मार्कशीट बाद में आपके स्कूल से मिलेगी.
- May 27, 2025 13:47 IST
JAC Matric 10th Class Result Live Updates: रिजल्ट लिंक हुआ एक्टिव, jacresults.com पर रोल नंबर, रोल कोड से देखें मार्कशीट
झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. इस साल की परीक्षा में बैठे बच्चे अब रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Photograph: (JAC) - May 27, 2025 13:36 IST
JAC Matric 10th Class Result Live Updates: बच्चियों का दबदबा कायम
झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में कुल 3,95,755 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 1,84,788 लड़के और 2,10,967 लड़कियां सफल रहीं. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
- May 27, 2025 13:35 IST
JAC Matric 10th Class Result Live Updates: पिछड़ा वर्ग का कैसा रहा रिजल्ट?
झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Most Backward Class) के कुल 24,131 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 12,487 लड़के और 11,644 लड़कियां शामिल हैं. इस वर्ग में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों की तुलना में थोड़ा बेहतर रहा है.
- May 27, 2025 13:30 IST
JAC Matric 10th Class Result Live Updates: ST कैटेगरी के 54,386 बच्चे हुए सफल
झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी के कुल 54,386 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 24,542 लड़के और 29,844 लड़कियां सफल रहीं. इस श्रेणी में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा है.
- May 27, 2025 13:28 IST
JAC Matric 10th Class Result Live Updates: SC कैटेगरी के 16,200 बच्चे मैट्रिक परीक्षा में पास
झारखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के कुल 16,200 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 8,294 लड़के और 7,906 लड़कियां सफल रहीं. इस कैटेगरी में लड़कों का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा है.
- May 27, 2025 13:24 IST
JAC Matric 10th Class Result Live Updates: जनरल कैटेगरी के बच्चों का कैसा रहा परफार्मेंस
जनरल कैटेगरी से आने वाले कुल 2,43,880 छात्र-छात्राओं ने झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सफलता हासिल की है. इनमें से 1,10,898 लड़के और 1,32,982 लड़कियां सफल रही हैं. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है.
- May 27, 2025 13:09 IST
Matric 10th Class Result Live Updates: ये हैं JAC 10वीं टॉपर्स, देखें पूरी लिस्ट
- रैंक 1: गीतांजलि – 493 अंक (98.60%)
- रैंक 2: ऋतु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, अमर कुमार – 491 अंक (98.20%)
- रैंक 3: शिवानी कुमारी, विकास प्रमाणिक – 489 अंक (97.80%)
- रैंक 4: श्रेया कुमारी, साक्षी कुमारी – 488 अंक (97.60%)
- May 27, 2025 13:04 IST
Matric 10th Class Result Live Updates: अधिकांश राज्यों में 10वीं-12वीं के नतीजे जारी
देश के अधिकांश राज्यों के सेकेंडरी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. झारखंड बोर्ड ने भी आज मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया है. हालांकि, राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने अब तक 10वीं कक्षा का परिणाम जारी नहीं किया है. हमारी नजर लगातार राजस्थान बोर्ड पर बनी हुई है. अगर आप RBSE 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो लेटेस्ट अपडेट्स के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- May 27, 2025 12:55 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: इंदिरा गांधी गर्ल्स हाई स्कूल, हजारीबाग की 15 छात्राएं बनीं टॉपर
झारखंड बोर्ड (JAC) 10वीं परीक्षा 2025 में इंदिरा गांधी गर्ल्स हाई स्कूल, हजारीबाग ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. टॉप 10 रैंक में शामिल कुल 62 छात्रों में से 15 छात्राएं इसी स्कूल से हैं. लगातार दूसरे साल इस स्कूल की छात्राओं का टॉप रैंक में दबदबा रहा है, जिससे हजारीबाग जिले को भी विशेष पहचान मिली है.
- May 27, 2025 12:46 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: हजारीबाग की गीतांजलि बनीं झारखंड बोर्ड 10वीं टॉपर
झारखंड बोर्ड (JAC) 10वीं परीक्षा 2025 में इंदिरा गांधी गर्ल्स हाई स्कूल, हजारीबाग ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। टॉप 10 रैंक में शामिल कुल 62 छात्रों में से 15 छात्राएं इसी स्कूल से हैं। यह किसी एक विद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है और इस स्कूल की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है। लगातार दूसरे साल इस स्कूल की छात्राओं का टॉप रैंक में दबदबा रहा है, जिससे हजारीबाग जिले को भी विशेष पहचान मिली है। - May 27, 2025 12:41 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में सुधार, पास परसेंटेज 91.71% पहुंचा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस बार पिछले साल से बेहतर रहा. इस साल कुल 91.71% छात्र सफल हुए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 90.39% था. यानी पास परसेंटेज में 1.32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस बार 4,03,488 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से करीब 3,70,038 छात्र सफल हुए. वहीं पिछले साल 4,18,623 में से 3,78,398 छात्र पास हुए थे.
- May 27, 2025 12:30 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: 2.21 लाख बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास
झारखंड बोर्ड (JAC) की 10वीं परीक्षा 2025 में कुल 4,03,488 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 91.71% छात्र सफल हुए हैं. पास होने वाले छात्रों में 2.21 लाख को फर्स्ट डिवीजन, 1.57 लाख को सेकेंड डिवीजन और 17,521 छात्रों को थर्ड डिवीजन हासिल हुई है.
जबकि पिछले साल
- मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत बच्चे - 4,21,678
- परीक्षा में बैंठे थे - 4,18,623
- पास हुए थे - 3,78,398
- पास परसेंटेज - 90.39%
- फर्स्ट डिवीजन - 2,05,110 (49.99%)
- सेकेंड डिवीजन - 1,53,733 (36.72%)
- थर्ड डिवीजन - 19,555 (4.67%)
- May 27, 2025 12:26 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: कितने बच्चों ने दी परीक्षा और कितने हुए पास
2025 की झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 4,33,944 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 4,03,488 बच्चों ने इस साल फरवरी-मार्च में कराई गई परीक्षा में भाग लिया यानी लगभग 30,000 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए. इस बार कुल 3,70,038 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की.
- May 27, 2025 12:21 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: SMS के जरिए रिजल्ट करें चेक? स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
- मोबाइल के मैसेज बॉक्स को खोलें
- न्यू मैसेज में टाइप करें: JHA10<Space>Roll Number (उदाहरण के लिए JHA10 123457)
- इसे भेजें 5676750 नंबर पर
- कुछ मिनटों में आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट मैसेज के रूप में आ जाएगा.
- इस आसान तरीके से बिना इंटरनेट के भी आप अपना रिजल्ट जान सकते हैं.
- May 27, 2025 12:18 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: पास परसेंटेज में पश्चिम सिंहभूम सबसे नीचे
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजों में सबसे ऊपर संथाल दूसरे नंबर पर पाकुड़ है. इस लिस्ट में सबसे नीचे पश्चिम सिंहभूम जिला है. पिछले साल भी यह आखिरी नंबर आया था.
- May 27, 2025 12:15 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: मैट्रिक के नतीजों में संथाल बना टॉपर
इस साल झारखंड बोर्ड परीक्षा के नतीजों में जिला स्तर पर संथाल ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले साल संथाल का रिजल्ट कम था, लेकिन इस बार उसने पहला स्थान हासिल किया है. पाकुड़ दूसरे नंबर पर रहा.
- May 27, 2025 12:12 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: मैट्रिक में 91.71% बच्चे सफल
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट की घोषणा स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने की. इस साल परीक्षा में कुल 91.71% छात्र सफल हुए हैं. बताया जा रहा है कि परीक्षा में टॉप करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा. रिजल्ट से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए छात्र दोपहर 12:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और education.indianexpress.com पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. टॉपर्स की सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी।
- May 27, 2025 11:52 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: कौन जारी करेगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर रहा है. रांची स्थित JAC ऑडिटोरियम में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और शिक्षा सचिव उमा शंकर सिंह मौजूद रहेंगे.
- May 27, 2025 11:50 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: टॉपर्स पर पैसों की होगी बारिश?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो झारखंड बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वालों को सम्मानित किया जाता है.
- फर्स्ट रैंक - 3 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन
- सेकेंड रैंक - 2 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन
- थर्ड रैंक - 1 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन
अन्य टॉपर्स (जो टॉप 3 में नहीं हैं) को भी लैपटॉप, स्मार्टफोन और पुरस्कार राशि दी जाएगी.
- May 27, 2025 11:45 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: पास होने के लिए कितने चाहिए नंबर?
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा को पास करने के लिए, छात्र के हर एक सब्जेक्ट में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक होने चाहिए. और सभी सब्जेक्ट में कुल मिलाकर अंक भी 33 फीसदी होने चाहिए.
- May 27, 2025 11:40 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए लिंक
- jacresults.com
- jacexamportal.in
- jac.jharkhand.gov.in
- results.digilocker.gov.in
- education.indianexpress.com
- May 27, 2025 11:38 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन थोड़ी दर में रिजल्ट करेंगे जारी
झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन कुछ ही दर में मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करेंगे.
- May 27, 2025 11:33 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: ज्योत्सना ज्योति ने पिछले साल किया था टॉप
पिछले साल इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा ज्योत्सना ज्योति ने 500 में से 496 यानी 99.2 फीसदी अंक लाकर मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया था.
- May 27, 2025 11:30 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: क्या टॉपर्स के नाम किए जाएंगे जारी
हां, टॉपर्स के नाम आज सुबह 11:30 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे.
- May 27, 2025 11:27 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: एक्सप्रेस की वेबसाइट पर रजिस्टर करके भी देख सकेंगे रिजल्ट
झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के डिजिटल प्लेटफार्म education.indianexpress.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, क्योंकि वहां भी JAC मैट्रिक के रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं. रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को इस वेबसाइट पर फ्री रजिस्ट्रेशन करना होगा.
एक्सप्रेस के डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए रिजल्ट देखने के लिए ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – education.indianexpress.com
अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
'बोर्ड एग्जाम रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें.
अगली स्क्रीन पर झारखंड बोर्ड (JAC) को सेलेक्ट करें.
अपना रोल नंबर, रोल कोड और अन्य जरूरी डिटेल भरें.
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.
झारखंड बोर्ड की 10वीं की मार्कशीट में हर विषय में मिले नंबर लिखे होंगे. ध्यान रखें कि यह स्कोरकार्ड सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होता है. असली मार्कशीट बाद में छात्रों को अपने स्कूल से लेनी होगी.
- May 27, 2025 11:25 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: कहां ऑनलाइन देख सकेंगे रिजल्ट?
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, छात्र अपनी ऑनलाइन मार्कशीट JAC 10वीं क्लास का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक jacresults.com पर चेक कर सकते हैं.
- May 27, 2025 11:24 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: प्रेेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही देर में होगी शुरू
झारखंड बोर्ड मैट्रिक 10वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी किया जाएगा. रांची के JAC ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी शुरू होने वाली है.
- May 27, 2025 11:22 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: 10वीं में कितने % पर कौन सा डिवीजन?
- 75% या उससे ज्यादा अंक पाने वाले छात्रों को डिस्टिंक्शन (विशेष योग्यता) मिलेगा.
- 60% या उससे ज्यादा अंक पर फर्स्ट डिवीजन (प्रथम श्रेणी) मिलेगा.
- 45% से 60% के बीच अंक वालों को सेकंड डिवीजन (द्वितीय श्रेणी) मिलेगा.
- 33% से 45% तक अंक पाने वाले छात्रों को थर्ड डिवीजन (तृतीय श्रेणी) माना जाएगा.
- May 27, 2025 11:21 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: 10वीं में फेल हुए, तो आगे क्या?
अगर कोई छात्र JAC 10वीं परीक्षा 2025 में फेल हो जाता है, तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है. झारखंड बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित करता है, जिससे वे दोबारा मौका पाकर पास हो सकें. JAC 10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 2025 की तारीखें रिजल्ट जारी होने के बाद घोषित की जाएंगी.
- May 27, 2025 11:21 IST
JAC Matric 10th Result Live Updates: पिछले साल 10वीं का कितना रहा पास परसेंटेज?
पिछले साल झारखंड बोर्ड JAC ने 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल 2024 को जारी किया था. इस परीक्षा में कुल 90.39% छात्र पास हुए थे, जो 2023 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन माना गया था.
- May 27, 2025 11:17 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: ये हैं पिछले साल की टॉपर
- रैंक - टॉपर्स नाम- 10वीं में मिले कुल अंक - स्कूल
- ज्योत्सना ज्योति - 496 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
- सना संजरी - 493 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
- काशिश कुमारी - 492 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
- सृष्टि सौम्या - 492 अंक - इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
- May 27, 2025 11:07 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: आधे घंटे में शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
2025 की JAC मैट्रिक परीक्षा के नतीजों के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी. झारखंड बोर्ड की ओर से इसी सोमवार को बताया गया कि 10वीं क्लास के नतीजे 27 मई सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. इसके लिए रांची स्थित JAC हेडक्वॉर्टर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट झारखंड के शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव स्पेशल गेस्ट के रुप में शामिल होंगे.
- May 27, 2025 10:52 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: इंटरनेट न चले तो ऐसे चेक करें रिजल्ट
- मोबाइ्ल फोर के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें
- JHA10<space>RollNumber (उदाहरण JHA10 1234567689) और भेज दें 567675 नंबर पर
- कुछ ही सेकेंड में रिजल्ट से जुड़ी जानकारी आपके फोन पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
- May 27, 2025 10:37 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: वेबसाइट न खुलने पर कैसे देखें रिजल्ट
अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
अब क्लास 10 का रिजल्ट लिंक चुनें.अपना रोल नंबर, यूनिक रोल कोड और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा. - May 27, 2025 10:23 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: रिजल्ट में दिखेगी ये डिटेल
- मार्कशीट में निम्नलिखित जानकारियां होंगी:
- छात्र का नाम और रोल नंबर
- जन्म तिथि
- पिता और माता का नाम
- स्कूल कोड
- विषयों के नाम और उनमें मिले अंक
- कुल अंक , ग्रेड और रिजल्ट स्टेटस (पास या फेल)
रिजल्ट में किसी तरह की गलती नजर आने पर बच्चों को तुरंत अपने स्कूल या झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय से संपर्क करने की नसीहत दी जाती है.
- May 27, 2025 10:13 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: DigiLocker से रिजल्ट कैसे करें चेक
- अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
- यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
- लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब क्लास 10 की मार्कशीट देखने के लिए लिंक चुनें.
- अपना नाम, रोल नंबर, यूनिक रोल कोड, एग्जाम ईयर जैसे जरूरी डिटेल भरें और Get Document बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- May 27, 2025 09:59 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: रिजल्ट के लिए ये है लिकं
- – jacresults.com
- – jac.jharkhand.gov.in
- – education.indianexpress.com
- May 27, 2025 09:55 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: रिजल्ट कैसे करें चेक
- सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं —
- होमपेज पर नजर आ रहे Result of Annual secondary examination 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड भरना होगा.
- सही जानकारी भरने के बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.
- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
- ध्यान दें ओरिजिनल मार्कशीट बाद में आपके स्कूल से मिलेगी.
- May 27, 2025 09:24 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: कहां देखें झारखंड बोर्ड रिजल्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज सुबह 11:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स - jacresults.com jac.jharkhand.gov.in या jacexamportal.in पर जाकर देख सकते हैं. इससे पहले बोर्ड 8वीं, 9वीं और 11वीं क्लास के नतीजे जारी कर चुकी है.
- May 27, 2025 08:55 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: 10वीं का रिजल्ट कब आएगा?
झारखंड स्टेट बोर्ड यानी झारखंड एकेडमिक काउंसिल आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे जारी करेगी. इसके बाद बोर्ड की वेबसाइट jacresults.com परिणाम अपलोड किए जाएंगे. जैसे ही वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट लिंक एक्विव होगा, बच्चे बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और रोल कोड की मदद से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
- May 27, 2025 08:51 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: कितने बच्चे पिछले साल फर्स्ट डिवीजन से हुए थे पास
पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को आया था. उस समय कुल 90.39% छात्र पास हुए थे. 4,21,678 में से 4,18,623 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 3,78,398 छात्र पास हुए थे. इस साल लड़कियों का पास परसेंटेज 91% रहा, जो लड़कों (89.70%) से थोड़ा ज़्यादा था. इस परीक्षा में कुल 2,05,110 बच्चे फर्स्ट डिवीजन में, 1,53,733 सेकेंड और 19,555 बच्चे थर्ड डिवीजन में पास हुए थे.
ये है डिटेल
- मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत बच्चे - 4,21,678
- परीक्षा में बैंठे थे - 4,18,623
- पास हुए थे - 3,78,398
- पास परसेंटेज - 90.39%
- फर्स्ट डिवीजन - 2,05,110 (49.99%)
- सेकेंड डिवीजन - 1,53,733 (36.72%)
- थर्ड डिवीजन - 19,555 (4.67%)
- May 26, 2025 21:47 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: JAC मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम कल होगा जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कल सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी करेगी. यह घोषणा झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में की जाएगी. इस मौके पर झारखंड के स्कूल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि विभाग सचिव उमा शंकर सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- May 26, 2025 18:33 IST
JAC Matric Result 2025 Live Updates: इतने बच्चे पिछले साल हुए थे फेल
पिछले साल झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को आया था. उस समय कुल 90.39% छात्र पास हुए थे. 4,21,678 में से 4,18,623 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 3,78,398 छात्र पास हुए थे. यानी 40,225 बच्चे सफल नहीं हो सके थे. इस साल लड़कियों का पास परसेंटेज 91% रहा, जो लड़कों (89.70%) से थोड़ा ज़्यादा था.
इस साल रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को सलाह है कि अपना रोल नंबर और रोल कोड संभाल कर रखें और रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
- May 26, 2025 17:51 IST
JAC Jharkhand Board Matri Result 2025 Live Updates: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कल
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के बच्चों के लिए खुशखबरी है. कल झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. बताया जा रहा है कि मंगलवार 27 मई 2025 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षा 2025 के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. यह घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी.
- May 26, 2025 14:06 IST
JAC Board Result 2025 Live Updates: इंटरनेट न काम करने या वेबसाइट न खुलने पर कैसे देख सकेंगे रिजल्ट
- मोबाइ्ल फोर के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें
- JHA10<space>RollNumber (उदाहरण JHA10 1234567689) और भेज दें 567675 नंबर पर
- कुछ ही सेकेंड में रिजल्ट से जुड़ी जानकारी आपके फोन पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
इसी तरह 12वीं क्लास का रिजल्ट भी देखा जा सकेगा.
- मोबाइ्ल फोर के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें
- JHA12<space>RollNumber (उदाहरण JHA12 1234567689) और भेज दें 567675 नंबर पर
- कुछ ही सेकेंड में रिजल्ट से जुड़ी जानकारी आपके फोन पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
- May 26, 2025 13:05 IST
JAC Board Result 2025 Live Updates: रिजल्ट देखने के लिए किस वेबसाइट पर मिलेगा लिंक
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in
- jacexamportal.in
- May 26, 2025 12:57 IST
JAC Board Result 2025 Live Updates: DigiLocker से रिजल्ट कैसे चेक करें
- अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
- यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
- लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब क्लास 10 या 12 का परिणाम लिंक चुनें.अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
- May 26, 2025 12:43 IST
JAC Board Result 2025 Live Updates: ऑनलाइन ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
जैसे ही, झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होंगे, बच्चे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
- अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे 10वीं रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे यूनिक रोल कोड और रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.