/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/13/SGQ2KfKrFQN7F9RlttDh.jpg)
JEE Advanced 2025 Admit Card released by IIT Kanpur at jeeadv.ac.in: अब रिजस्टर्ड उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. (Web/cportal.jeeadv.ac.in)
JEE Advanced Admit Card released by IIT Kanpur at jeeadv.ac.in: आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के एडमिट कार्ड जारी किए. इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अब जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेश नंबर जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसे डिटेल की जरूरत पड़ रही है.
इन डिटेल के इस्तेमाल जरिए लॉगिन करना होगा. एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने वाली संस्था ने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो लिंक उपलब्ध कराए हैं. पहले के एक्विव लिंक cportal.jeeadv.ac.in और दूसरे के लिए एक्विव लिंक admitcard.jeeadv.ac.in ये हैं. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, सिग्नेचर, जन्मतिथि, पता और कैटेगरी जैसी जरूरी जानकारियां दी गई है. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में होगी.
JEE Advanced 2025: ऐसे एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
JEE Advanced 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को एप्लिकेश नंबर, जन्मतिथि और पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा. यह एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है. यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के तरीके बताए गए हैं.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
JEE Advanced 2025 लॉगिन पेज खोलें.
अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि (DOB) और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
"Download" बटन पर क्लिक करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन के लिए इसका प्रिंट निकाल लें.
उम्मीदवारों को सलाह है कि एडमिट कार्ड की 2 से 3 प्रति प्रिंट करवाकर अपने पास रख लें. इसके लिए एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी अपने डिवाइस या लैपटॉप में सुरक्षित सेव और डाउनलोड करके रखें.
18 मई को होगी जेईई एडवांस परीक्षा
जेईई एडवांस परीक्षा 2025 में दो पेपर होंगे – पेपर 1 और पेपर 2, और हर पेपर तीन घंटे का होगा. दोनों पेपर में शामिल होना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है. हर पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के तीन सेक्शन होंगे.
JEE Advanced 2025 परीक्षा 18 मई को कराई जाएगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली पालीमें, पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में, पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे की बीच आयोजित की जाएगी.
बताया जा रहा है कि 18 मई को होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा 2025 का प्रॉविजन आन्सर-की (JEE Advanced 2025 Provisional answer key) को 26 मई को और 2 जून को फाइनल आंसर-की व रिजल्ट घोषित कि जाएगा. परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए लिंक जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.