/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/12/N54gxQMtiOgjg4qVs5zI.jpg)
CBSE Class 10 and 12 Result soon: जल्द आने वाला है सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट.(Image: Digilocker)
CBSE Board 10th, 12th Result at cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, results.digilocker.gov.in: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के 42 लाख से ज्यादा बच्चों के लिए काम की खबर है. बोर्ड की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट किया जाने वाला है. आगामी रिजल्ट को लेकर Digilocker वेबसाइट पर एक पोस्टर नजर आ रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज किसी भी समय 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ी अपडेट आ सकती है. रिजल्ट आने के बाद इस बार की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse nic in, cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in और Digilocker, UMANGApp जैसे प्लेटफार्म से अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे.
रिजल्ट देखने के लिए बच्चों को बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. अगर आप या आपके घर में किसी बच्चे ने इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं या 12वीं क्लास की परीक्षा दी है, तो यहां रिजल्ट देखने के तरीके के बारे में डिटेल देख सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट से कैसे देख सकेंग रिजल्ट
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट बॉक्स पर क्लिक करें. आप चाहें तो डायरेक्ट results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
- दायीं ओर नजर रहे Secondary School Examination (Class X) Results 2025 या Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- अब 10वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए मांगी गई डिटेल जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- ऐसा करते हीं स्क्रीन पर रिजल्ट नजर आएगा. उसे सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर अपना रिजल्ट उपलब्ध करा सकें उसके लिए प्रिंट भी निकलवाकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.
पिछले साल की तहर इस बार भी 12वीं क्लास का रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी जैसे डिटेल की जरूरत पड़ सकती है. रिजल्ट आने पर इन डिटेल की मदद से और सिक्योरिटी पिन भरकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
DigiLocker से कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट?
DigiLocker भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां छात्र अपने जरूरी दस्तावेज सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं. CBSE ने भी रिजल्ट दिखाने के लिए इसे आधिकारिक प्लेटफॉर्म माना है. यह प्लेटफॉर्म डिजिटल इंडिया के तहत शुरू किया गया था ताकि पेपरलेस और पर्यावरण के अनुकूल तरीका अपनाया जा सके.
CBSE रिजल्ट DigiLocker से देखने के ये हैं आसान स्टेप्स
1. DigiLocker पर लॉगिन करें:
वेबसाइट (digilocker.gov.in) पर जाएं या ऐप खोलें.
मोबाइल नंबर या आधार नंबर से लॉगिन करें.
अगर अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं.
2. 'CBSE Results' सेक्शन में जाएं:
लॉगिन करने के बाद Dashboard में ‘CBSE Results’ सेक्शन पर क्लिक करें.
ध्यान रखें कि आपका अकाउंट CBSE रोल नंबर से लिंक हो.
3. अपनी जानकारी भरें:
रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और जन्मतिथि जैसी डिटेल भरें.
4. रिजल्ट डाउनलोड करें:
रिजल्ट उपलब्ध होने पर ‘CBSE Results’ सेक्शन में दिखाई देगा.
आप उसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.
5. कभी भी रिजल्ट देखें:
आपका रिजल्ट DigiLocker में सेव रहेगा, जिसे आप किसी भी समय देख सकते हैं.
DigiLocker क्यों इस्तेमाल करें?
DigiLocker एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है जहां छात्र अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स संभाल कर रख सकते हैं. इससे जरूरी कागज़ खोने का डर नहीं रहता. CBSE रिजल्ट को भी आप समय पर और बिना वेबसाइट क्रैश के परेशानी के देख सकते हैं.
UMANG ऐप के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट
CBSE बोर्ड रिजल्ट 2025 जल्द ही घोषित होने वाले हैं. ऐसे में छात्र UMANG ऐप के जरिए अपनी मार्कशीट बहुत ही आसानी से देख सकते हैं. यह एक सरकारी ऐप है जो मोबाइल पर कई सरकारी सेवाएं एक जगह लाता है. जैसे ही रिजल्ट आएगा, छात्र UMANG ऐप खोलकर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह ऐप Android और iPhone दोनों पर उपलब्ध है.
UMANG एक आसान और भरोसेमंद तरीका है जिससे छात्र बिना वेबसाइट की भीड़-भाड़ में फंसे, आराम से अपने मोबाइल पर रिजल्ट देख सकते हैं. ये हैं आसान स्टेप्स
सबसे पहले अपने मोबाइल में UMANG ऐप खोलें और लॉगिन करें.
होम पेज पर “Documents” का विकल्प चुनें.
स्क्रीन के ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में उस बोर्ड का नाम डालें जिससे आपकी मार्कशीट जुड़ी है, जैसे "CBSE".
संबंधित बोर्ड पर क्लिक करें, फिर दिए गए क्लास 12 या 10 में से किसी एक को चुनें.
मांगी गई जानकारी (जैसे रोल नंबर, साल आदि) भरें और अपनी मार्कशीट देख सकते हैं.
ध्यान रहे DigiLocker, आधार कार्ड और आपकी मार्कशीट से जुड़ी जानकारी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए. अगर जानकारी मेल नहीं खाती, तो रिजल्ट चेक करने में दिक्कत आ सकती है.
इंटरनेट न चलने पर ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट
CBSE रिजल्ट 2025 को SMS से चेक करना बहुत आसान है. इसके लिए छात्रों को अपने फोन में टाइप करना होगा - 10वीं की परीक्षा दिए बच्चों के लिए - CBSE10 <Roll Number> <Roll Code> <Centre Number> और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चों के लिए- CBSE12 <Roll Number> <Roll Code> <Centre Number>, और इस फार्मेंट में टाइप टेक्स्ट मैसेज को मोबाइल नंबर 7738299899 पर भेजना होगा. कुछ समय बाद मैसेज भेजे गए मोबाइल पर सीधे रिजल्ट और मार्क्स से जुड़ी जानकारी मिलेगी.
बीते कुछ सालों में कैसा रहा है रिजल्ट
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों में पिछले कुछ वर्षों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 2024 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 93.60% और 12वीं का 87.98% रहा. 2023 में ये आंकड़े थोड़े कम थे. इस 10वीं का पासिंग परसेंटेज 93.12% और 12वीं का 87.33% था. 2022 में परफार्मेंस बेहतर था, जहां 10वीं में 94.40% और 12वीं में 92.71% छात्र पास हुए थे. 2021 में कोविड के चलते विशेष मूल्यांकन पद्धति अपनाई गई थी, जिससे रिकॉर्ड पासिंग परसेंटेज देखने को मिला. इस साल 10वीं में 99.04% और 12वीं में 99.37% बच्चे सफल हुए थे. वहीं, 2020 में पासिंग परसेंटेज क्रमशः 91.46% और 88.78% रहा था. इस साल बेहतर रिजल्ट की उम्मीद है.