scorecardresearch

JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक jeeadv.ac.in से करें चेक

JEE एडवांस्ड 2025 का परिणाम देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. JEE एडवांस्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है.

JEE एडवांस्ड 2025 का परिणाम देखने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. JEE एडवांस्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jee advanced, jee advanced 2025, jee advanced 2025 result, jee adv, jee adv result, jee advance, jee advanced 2025 air 1, air 1 jee advanced 2025, jee advanced 2025 cutoff marks, jee advanced 2025 topper, jee advanced 2025 cutoff, jee advanced cutoff 2025, jee advanced results, jee advanced air 1 2025, jee adv 2025, jee advanced cutoff, iit, jee advanced result date 2025

Photograph: (Representational Photo/IE)

JEE Advanced 2025 Results declared: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2025) के नतीजे घोषित किए. इसके साथ ही JEE Advanced 2025 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. स्कोर कार्ड देखने के लिए रोल नंबर, जन्मतिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. 

JEE Advanced 2025 Result OUT: ऐसे देखें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Result” लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें और Get Result बटन पर क्लिक करें.
  • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • डिटेल चेक करने के बाद स्कोरकार्ड को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
Advertisment

Also read : Warren Buffett : कर्ज नहीं, समझदारी चाहिए, युवाओं के लिए बफेट का अमीरी वाला प्लान

राजित गुप्ता ने किया टॉप, ये हैं टॉपर्स लिस्ट

इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2025 में इस साल IIT दिल्ली जोन के राजित गुप्ता ने बाज़ी मारी है. उन्होंने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, IIT खड़गपुर जोन की देवदत्ता माझी ने महिला वर्ग में टॉप करते हुए CRL 16 रैंक और 312 अंक प्राप्त किए हैं.

IIT-JEE Advanced 2025 के टॉप 10 रैंक होल्डर्स की सूची जारी कर दी गई है. IIT-JEE Advanced 2025 में राजित गुप्ता ने 332 में से 360 अंक प्राप्त कर CRL 1 यानी ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल की है. वे IIT दिल्ली जोन से हैं.

टॉप 10 लिस्ट में राजित गुप्ता के बाद CRL 2 पर सक्षम जिंदल, CRL 3 पर माजिद मुजाहिद हुसैन, CRL 4 पर पार्थ मंदार वर्तक, CRL 5 पर उज्ज्वल केसरी, CRL 6 पर अक्षत कुमार चौरसिया, CRL 7 पर साहिल मुकेश देव, CRL 8 पर दिवेश पंकज भैया, CRL 9 पर अर्णव सिंह, और CRL 10 पर वड्लामुडी लोकेश ने स्थान प्राप्त किया है.

रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए एलिजिबिलिटी

रैंक लिस्ट में आने के लिए मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के कुल अंक जोड़े जाते हैं. उम्मीदवारों को हर सब्जेक्ट और कुल अंक में मिनिमम नंबर लाने होते हैं.

कुल अंक: 360 (पेपर 1 और 2 में 180-180)

मैथ्स - 120 (पेपर 1 और 2 में 60-60)

फिजिक्स - 120 (पेपर 1 और 2 में 60-60)

केमिस्ट्री - 120 (पेपर 1 और 2 में 60-60)

जो उम्मीदवार इन मिनिमम नंबर को पूरा करते हैं, वे रैंक लिस्ट में शामिल होते हैं.

54,378 उम्मीदवारों ने पास की जेईई एडवांस्ड परीक्षा

इस बार परीक्षा में 1,80,422 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में हिस्सा लिया था, जिनमें से 54,378 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. अब ये सफल अभ्यर्थी JoSAA काउंसलिंग 2025 के ज़रिए IITs, NITs, IIITs और अन्य सरकारी तकनीकी संस्थानों में दाखिले की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

JEE Advanced 2025 के लिए कुल 1,87,223 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से IIT बॉम्बे जोन में 37,002, IIT दिल्ली जोन में 34,069, IIT गुवाहाटी जोन में 12,802, IIT मद्रास जोन में 45,622, IIT कानपुर जोन में 21,019, IIT खरगपुर जोन में 19,302 और IIT रुड़की जोन में 17,407 उम्मीदवार शामिल रहे.

JEE Advanced 2025 : कब हुई थी परीक्षा

JEE Advanced 2025 की परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 18 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों और विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार गणित सबसे कठिन विषय रहा, जबकि भौतिकी और रसायन अपेक्षाकृत संतुलित थे.

JEE Advanced Result OUT : काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 3 जून से होगी शुरू

जो उम्मीदवार परीक्षा में क्वॉलिफाई हुए हैं, वे अब JoSAA (Joint Seat Allocation) 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे. इसके माध्यम से उम्मीदवार IITs, NITs, IIITs और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) में प्रवेश ले सकेंगे. JoSAA की रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी.

Also read : Minimum Balance Rule: केनरा बैंक ने हटाया मिनिमम बैलेंस पेनल्टी, अब जीरो बैलेंस पर नहीं कटेगा पैसा

पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

JEE एडवांस्ड 2024 में वेद लाहोटी और आदित्य (IIT दिल्ली जोन) ने क्रमशः 355 और 346 अंक हासिल कर टॉप किया था, जबकि महिला वर्ग में द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (IIT बॉम्बे जोन) ने 332/360 अंकों के साथ CRL रैंक 7 प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया. इस परीक्षा में कुल 1,80,200 उम्मीदवारों ने दोनों पेपर दिए थे, जिनमें से 48,248 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए. जोन वाइज बात करें तो सबसे अधिक 11,180 क्वालिफायर IIT मद्रास जोन से थे, इसके बाद IIT दिल्ली से 10,255 और IIT बॉम्बे से 9,480 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की.

JEE Advanced Result