scorecardresearch

JEE Advanced result out: जेईई-एडवांस्ड में 48,248 उम्मीदवार सफल, IIT दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने किया टॉप

JEE Advanced results 2024: इस बार जेईई एडवांस्ड 2024 में कुल 1,80,200 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में भाग लिया था. इनमें से 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा सफलता हासिल की. कुल सफल उम्मीदवारों में से 7,964 महिलाएं हैं.

JEE Advanced results 2024: इस बार जेईई एडवांस्ड 2024 में कुल 1,80,200 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में भाग लिया था. इनमें से 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा सफलता हासिल की. कुल सफल उम्मीदवारों में से 7,964 महिलाएं हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
JEE Advanced 2025 Admit Card

आईआईटी मद्रास के मुताबिक आईआईटी मुंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में टॉपर है. देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं.

JEE Advanced Result 2024 out: ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (जेईई-एडवांस्ड) के नतीजे रविवार सुबह घोषित कर दिए गए, जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी (Ved Lahoti of IIT Delhi zone) ने 360 में से 355 अंक हासिल कर टॉप रैंक हासिल किया. आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए कुल 48,248 उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है, जिनमें 7,964 छात्राएं हैं. इस बार की परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थान आईआईटी मद्रास के मुताबिक आईआईटी मुंबई जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (Dwija Dharmeshkumar Patel of IIT Bombay zone) को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में टॉपर है. देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं. 

publive-image
JEE Advanced result out: ये हैं इस साल के टॉपर्स

टॉप 10 में इन उम्मीदवारों को मिली जगह

Advertisment

टॉप 10 उम्मीदवारों में आदित्य (आईआईटी दिल्ली जोन), भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास जोन), रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की जोन), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (आईआईटी मुंबई जोन), कोदुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) शामिल हैं.

रैंकउम्मीदवार के नामकुल मार्क्सजोन
1वेद लाहोटी (Ved Lahoti)355IIT Delhi
2आदित्य (Aditya)346IIT Delhi
3भोगलपल्ली संदेश (Bhogalapalli Sandesh)338IIT Madras
4रिदम केडिया (Rhythm Kedia)337IIT Roorkee
5पुट्टी कुशल कुमार (Putti Kushal Kumar)334IIT Madras
6राजदीप मिश्रा (Rajdeep Mishra)333IIT Bombay
7द्विजा धर्मेशकुमार पटेल (Dwija Dharmeshkumar Patel)332IIT Bombay
8कोदुरी तेजेश्वर (Koduru Tejeswar)331IIT Madras
9ध्रुवी हेमंत दोशी (Dhruvin Hemant Doshi)329IIT Bombay
10अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (Alladaboina S S D B Sidhvik Suhas)329IIT Madras

Also read : फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने वालों की संख्या 3 गुना बढ़ी, पेंशनर्स घर बैठे कैसे जमा कर सकते हैं लाइफ प्रूफ? फुल डिटेल

इस बार जेईई एडवांस्ड 2024 में कुल 1,80,200 उम्मीदवारों ने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में भाग लिया था. इनमें से 48,248 उम्मीदवारों ने परीक्षा सफलता हासिल की. कुल सफल उम्मीदवारों में से 7,964 महिलाएं हैं.

JEE Advanced Result 2024: ये हैं जोन-वाइज महिला टॉपर्स

जोन

महिला उम्मीदवार का नाम

रैंक

IIT Bombay

DWIJA DHARMESHKUMAR PATEL

7

IIT Delhi

ARITTRA MALHOTRA

221

IIT Guwahati

ARCHITA BANKA

558

IIT Kanpur

SHRESHTHA GUPTA

191

IIT Bhubaneswar

TAMANNA KUMARI

305

IIT Madras

SRINITHYA DEVRAJ

268

JEE Advanced Result 2024: यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

होमपेज नजर आ रहे ‘Announcements’ सेक्शन के तहत जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.

अब लॉग-इन करने के लिए जरूरी डिटेल मांगे जाएंगे.

सफलतापूर्वक लॉग-इन करने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे.

स्कोरकार्ड को डाउनलोड या सेव कर लें. भविष्य में जरूर पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए स्कोरकार्ड का प्रिंट निकलवा सकते हैं.

JEE Advanced Result