/financial-express-hindi/media/media_files/dAnPWbzqd0Ru3VI3PHlQ.jpg)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आज जेईई मेन मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाना है.
NTA JEE Main 2024 Admit Card Updates: देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों के B.Arch., B.Planning, BE, B.Tech. जैसे बैचलर कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) की ओर से आज जेईई मेन 2024 सेशन 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
इससे पहले एनटीए ने गुरूवार 18 जनवरी को जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी किया था. एजेंसी ने जेईई मेन्स सेशन-1 पेपर 2A और पेपर 2B परीक्षा के लिए सिटी स्लिप सोमवार 15 जनवरी को जारी किए थे.
इस दिन होनी है परीक्षाएं
12 जनवरी को जारी नोटिफिकेशन में एनटीए ने बताया था कि देशभर में 24 जनवरी को दूसरे शिफ्ट में बी.आर्क और बी. प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए जेईई मेन 2024 सेशन 1 पेपर 2A और पेपर 2B कराया जाएगा. वहीं B.E./B.Tech कोर्स में दाखिले के लिए जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 की परीक्षा 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को होनी है.
Also Read : फाइटर के लिए आज से बुकिंग शुरू, 25 जनवरी को ऋतिक रोशन-दीपिका की फिल्म होगी रिलीज
JEE Main 2024 Session 1 Admit Card: ऐसे कर सकेंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड
जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार हाल टिकट लिंक एक्टिव होने के बाद इस परीक्षा के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यहां उसके लिए स्टेप्स बताए गए हैं.
1. सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाना होगा.
2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे जेईई मेन 2024 सेशन 1 एडमिट कार्ड एक्विट लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. ऐसा करते हीं नया विंडो खुलेगा. उसके बाद एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि, सिक्योरिटी कैप्चा कैप्चा कोड जैसे जरूरी डिटेल मांगे जाएंगे. इसे भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
4. सबमिट करते हीं जेईई मेन 2024 सेशन 1 परीक्षा के लिए स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नजर आएगा.
5. अब जेईई मेन जनवरी 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट को डाउनलोड या उसका प्रिंट निकलवा सकेंगे.