/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/16/t30I3CNSc6fTy0CIKIz7.jpg)
Jeemain.nta.ac.in, JEE Main Result 2025 Updates: जेईई मेन के रिजल्ट 17 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं. (Official Website Screenshot)
JEE Main Result 2025 Latest Update : जेईई मेन 2025 सेशन 2 में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करने जा रही है. इसके साथ ही छात्र jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना स्कोर कार्ड और मेरिट लिस्ट भी देख सकेंगे. आइए जानते हैं कब आएगी फाइनल आंसर की. साथ ही यह भी कि कहां और कैसे चेक किया जा सकता है रिजल्ट.
JEE Main Result 2025: कब तक जारी होगा सेशन 2 का फाइनल रिजल्ट?
एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन 2025 सेशन 2 का पेपर 1 (BE/BTech) 2 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच देशभर के 531 एग्जाम सेंटर्स और 15 इंटरनेशनल सेंटर्स में आयोजित किया गया था. अब छात्रों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. जानकारी के मुताबिक, फाइनल रिजल्ट और आंसर की 17 अप्रैल 2025 तक जारी की जा सकती है.
JEE Main Result 2025: कब जारी होगी फाइनल आंसर की?
जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 की प्रोविजनल आंसर की 11 अप्रैल को जारी की गई थी. इस पर आपत्ति दर्ज कराने की विंडो 13 अप्रैल तक खुली रही. अब छात्र जिस फाइनल आंसर की का इंतजार कर रहे हैं, वह इन आपत्तियों की जांच के बाद जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. अगर किसी छात्र की आपत्ति सही पाई जाती है तो उस प्रश्न का सही जवाब सभी छात्रों के लिए लागू होगा.
JEE Main Result 2025: कहां और कैसे चेक करें रिजल्ट और स्कोर कार्ड?
छात्र अपने स्कोर कार्ड, मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर की को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जा सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
- jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए “JEE Main 2025 Session 2 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख/पासवर्ड डालें.
- लॉगिन करने के बाद आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा.
- इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सेव कर लें.
JEE Main Result 2025: छात्रों के लिए NTA की सलाह
प्रोविजनल आंसर की को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के दावे किए गए थे. इस पर एनटीए ने साफ किया है कि किसी भी दावे को आधिकारिक तौर पर वेरिफाई किए बिना भरोसा न करें. फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी और वही अंतिम मानी जाएगी.
JEE Main Result 2025: कब हुआ था पेपर 2?
जेईई मेन सेशन 2 का पेपर 2 (B.Arch और B.Planning) 9 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया था. इस एग्जाम का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसकी जानकारी एनटीए अलग से देगी. जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट अब कुछ ही दिनों में सामने आने वाला है. छात्र jeemain.nta.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर कार्ड और मेरिट लिस्ट की जांच कर सकेंगे. सही समय पर जानकारी और अपडेट्स पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.