scorecardresearch

JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजे जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

JEE Main Result 2025 Scorecard: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main Result 2025 Scorecard: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
jee advanced, jee advanced 2025, jee advanced 2025 result, jee adv, jee adv result, jee advance, jee advanced 2025 air 1, air 1 jee advanced 2025, jee advanced 2025 cutoff marks, jee advanced 2025 topper, jee advanced 2025 cutoff, jee advanced cutoff 2025, jee advanced results, jee advanced air 1 2025, jee adv 2025, jee advanced cutoff, iit, jee advanced result date 2025

JEE Main 2025 Session 1 Paper 1 B E B Tech Result: एनटीएन ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजे जारी किए. Photograph: (Image: IE File)

NTA NIC JEE Mains Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main Result: ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

सबसे पहले जेईई मेन परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

Advertisment

अब एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड  और कैप्चा कोड उपयुक्त जगह पर सही सही भरें.

अब लॉग-इन बटन पर क्लिक करें.

ऐसा करते ही सामने स्क्रीन पर आपकी स्कोरकार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

Also read : India Post GDS Recruitment: ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए निकली 21000 से अधिक भर्ती, इस लिंक से करें अप्लाई

इस दिन हुई थी परीक्षा

एनटीए ने इस साल 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को देश के बाद भी 15 शहरों में और देश के भीतर 304 शहरों के कुल 618 केंद्रों पर जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा आयोजित की थी.

परीक्षा में इतने लोग हुए थे शामिल

इस परीक्षा के लिए 13,11,544 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 95.93 फीसदी यानी 12,58,136 उम्मीदवारों ने परीक्षा दिए.

13 भाषा में कराई गई थी परीक्षा

देशभर के प्रतिष्ठित कालेजों के बीई, बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 की परीक्षा 13 रीजनल लैंग्वेज में कराई गई थी, जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट थी.

एनटीए की ओर जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 परीक्षा में वे उम्मीदवार शामिल हुए हैं जो देशभर के इंजीनियरिगं कालेजों के बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में एडमिशन चाहते हैं. 

Jee Jee Main