/financial-express-hindi/media/post_banners/MXMCa2VSasb16jg6gCB7.jpg)
ग्रामीण डाक सेवक पर भर्ती यूपी, बिहार, झारखंड,उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत 23 सर्किल में डिस्ट्रिक्ट वाइज होनी है. Photograph: (India Post)
India Post GDS Recruitment 2025: पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक के लिए निकली 21 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जा रही है. 10वीं पास उम्मीदवार डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो अगले सोमवार 10 फरवरी से ओपन हुई है और यह अगले करीब 21 दिनों तक खुली रहेगी. यानी इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.
ग्रामीण डाक सेवक पर भर्ती यूपी, बिहार, झारखंड,उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत 23 सर्किल में डिस्ट्रिक्ट वाइज होनी है. जो भी उम्मीदवार India Post GDS Vacancy के लिए पात्रता रखते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस पोर्टल के लिए मुताबिक एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय अगर अभ्यर्थी से गलती हो जाती है तो उम्मीदवारों के पास सुधार का मौका होगा. इसके लिए डाक विभाग की ओर से 6 मार्च से लेकर 8 मार्च 2025 के बीच करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी. विंडो खुलने पर उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार में सुधार कर सकेंगे.
कितनी मिलेगी सैलरी
इस भर्ती के माध्यम से देशभर में ग्रामीण डाक सेवक के 21,413 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. BPM पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 12,000 से 29,380 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं ABPM यानी Dak Sevak पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने 10,000 से 24,470 रुपये सैलरी मिलेगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
- ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए निकली भर्ती प्रकिया में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक, हाईस्कूल या 10वीं पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं.
- ध्यान रहे कि 10वीं में गणित और अंग्रेजी में उम्मीदवार ने पासिंग मार्क्स जरूर हासिल किए हों.
- इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.
- आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में नियमनुसार रियाययत दी गई है.
कैसे करें आवेदन
- इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट - indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
- रजिस्टर करें और फॉर्म भरें.
- फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और पेमेंट करें.
- फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट निकाल लें.