scorecardresearch

JEE Main Exam City Slip: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए कभी भी आ सकता है एग्जाम सिटी स्लिप, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

JEE Main Session 2 Exam City Slip: एनटीए की ओर से जैसे ही सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा के लिए एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे डिटेल की मदद से उसे चेक कर सकेंगे.

JEE Main Session 2 Exam City Slip: एनटीए की ओर से जैसे ही सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा के लिए एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे डिटेल की मदद से उसे चेक कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jee advanced, jee advanced 2025, jee advanced 2025 result, jee adv, jee adv result, jee advance, jee advanced 2025 air 1, air 1 jee advanced 2025, jee advanced 2025 cutoff marks, jee advanced 2025 topper, jee advanced 2025 cutoff, jee advanced cutoff 2025, jee advanced results, jee advanced air 1 2025, jee adv 2025, jee advanced cutoff, iit, jee advanced result date 2025

एग्जाम सिटी स्लिप जेईई-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी. (Representational Photo/IE)

JEE Main 2025 Session 2 Advance Intimation of Exam City Slip released by NTA soon: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा 2 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है और यह 9 अप्रैल 2025 तक चलेगी. देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों के बीई, बीटेक, बीआर्क और बी प्लानिंग जैसे बैचलर कोर्स में दाखिले के लिए बीते कुछ सालों से जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जा रही है. बीई, बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए सेशन 2 की जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा दो पाली में 2 से 8 अप्रैल 2024 के बीच कराई जाएगी. बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में दाखिले के लिए जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा 9 अप्रैल 2025 को सुबह की पाली में 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने करीब एक हफ्ते पहले जारी एक नोटफिकेशन यह जानकारी दी थी.

 उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए एनटीए एग्जाम डेट से कुछ दिन पहले ही एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी करके एग्जाम सेंटर और परीक्षा की तारीख से जुड़ी जानकारी दी जाती है. एजेंसी ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया था. 2 अप्रैल से शुरू होने वाली जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए बहुत जल्द ही एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी करेगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार सेशन 2 एंट्रेस टेस्ट से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए जेईई-एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नजर रख सकते हैं. एग्जाम सिटी स्लिप चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल की जरूरत पड़ेगी.

Advertisment

Also read : Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में 19838 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

JEE Main 2025 Exam City Slip: कैसे चेक कर सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप

एनटीए की ओर से जैसे ही सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा के लिए एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे डिटेल की मदद से उसे चेक कर सकेंगे. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए यहां स्टेप्स बताए गए हैं.

  • सबसे पहले NTA की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर ऊपर की लेटेस्ट न्यूज रो में नजर आ रहे जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए एडवांस इंटीमेशन ऑफ एग्जाम सिटी स्लिप लिंक" पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई डिटेल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही स्क्रीन पर एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप नजर आने लगेगा. उसे सेव या डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसकी एक प्रति भी प्रिंट करवा सकते हैं.

Education NTA Jee Main