scorecardresearch

Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस में 19838 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

CSBC Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार पुलिस में 19,838 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. योग्य उम्मीदवार अब सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

CSBC Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार पुलिस में 19,838 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. योग्य उम्मीदवार अब सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
CSBC Bihar Police Constable Vacancy, Bihar Sipahi Bharti 2025, Bihar News, बिहार सिपाही भर्ती, बिहार पुलिस, बिहार कांस्टेबल भर्ती, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती, Bihar Police vacancy, Bihar Police Recruitment, Bihar Sipahi Vacancy, Bihar Sipahi Bharti, bihar police constable vacancy 2025, bihar police constable vacancy 2025 in hindi, bihar police constable vacancy 2025 online apply date, bihar police vacancy 2025, bihar police vacancy 2025 apply online

बिहार पुलिस में 19,838 पदों पर सिपाहियों की भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. (Image: IE File)

Bihar Police Constable Bharti 2025: बिहार पुलिस में करीब 20 हजार सिपाहियों की भर्ती होनी है. इसके लिए आज यानी मंगलवार 18 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अब अप्लाई कर सकते हैं.

बिहार सरकार के सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने सोमवार 11 मार्च को जारी नोटिफिकेशन बताया था कि बिहार पुलिस में 19,838 पदों पर सिपाहियों की भर्ती होगी. सिपाही भर्ती के लिए निकली वैकेंसी के तहत महिला उम्मीदवारों के लिए 6717 पद चिह्नित किए गए हैं. बिहार पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए कौन अप्लाई कर सकता है, आवेदन के समय किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, ऐसे तमाम सवालों के जवाब यहां चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : BSEB Class 10, 12 Results 2025: इस दिन आएंगे बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे! बच्चे यहां से चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

सिपाही भर्ती के लिए कौन कर सकेगा अप्लाई

शैक्षणिक योग्यता

बिहार पुलिस में निकली सिपाही पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 18 अप्रैल 2025 तक इंटर यानी (10+2) 12वीं पास या बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी सर्टिफिकेट या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) सर्टिफिकेट या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यत वाले उम्मीदवार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.

आयुसीमा

बिहार पुलिस में होने वाली सिपाही भर्ती के लिए 18 से 25 साल के उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित वर्गों और महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में रियायत भी दी गई है. 

शारिरिक मापदंड

bihar Sipahi Bharti
Photograph: (CSBC web)

किसके लिए कितने पद हैं खाली

Bihar Sipahi Bharti 2025
Photograph: (CSBC Web)

Also read : Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बने देश के टॉप टैक्सपेयर्स में से एक! वित्त वर्ष 2024-25 में कमाए इतने करोड़

बिहार पुलिस भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए 12वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई करने के योग्य हैं. हालांकि उम्मीदवारों के लिए शारीरिक योग्यता यानी फिजिकल मानक भी रखी गई है. आवेदन के समय योग्य उम्मीदवारों को 12वीं पास सर्टिफिकेट के अलावा और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे सीएसबीसी की ओर से एक लिस्ट शेयर की गई है.

  • जन्म तिथि प्रमाण-पत्र (मैट्रिक/समकक्ष सर्टिफिकेट)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा का सर्टिफिकेट (12वीं कक्षा)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा का अंक पत्र.
  • एससी (SC)/एसटी (ST) आरक्षण वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र और स्थायी आवास प्रमाण-पत्र
  • पिछड़ा वर्ग (BC) एंव अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) आरक्षण वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट, घोषण पत्र
  • स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (FFW) अभ्यर्थियों के लिए- जिला पदाधिकारी/पदधिकारी के हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र, स्थायी आवास प्रमाण पत्र
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) सर्टिफिकेट और मूल निवास प्रमाण पत्र
  • ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए प्रमाण पत्र, स्थायी आवास प्रमाण-पत्र
  • गृह रक्षा अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, आनंदपुर, बिहटा से निर्गत बुनियादी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एंव होम गार्ड का वैध आईडी, स्थायी आवास प्रमाण-पत्र
  • वैलिड फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (एक्टिव)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर

Also read : NEET PG 2025 Exam Date: 15 जून को होगी नीट पीजी की परीक्षा, NBEMS ने किया एलान

भर्ती की क्या है प्रक्रिया

  • जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन उम्मीदवारों के आवेदन वैलिड पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा और फिर फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इन दोनों फेज में सफल उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.
  • जिला पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की खाली पदों के लिए चयन यानी भर्ती की प्रक्रिया एक साथ होगी.
  • उम्मीदवारों को इच्छित यूनिट (बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस) के लिए अपनी प्राथमिकता देने का अवसर दिया जाएगा.
  • नियुक्ति के लिए चुने जाने पर मेरिट के हिसाब से उम्मीदवार द्वारा दी गई प्राथमिकता पर विचार किया जाएगा.

लिखित परीक्षा

पहले फेज में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. जिसमें MCQ बेस्ड का एक परीक्षा कराई जाएगी. लिखित परीक्षा 120 मिनट यानी 2 घंटे की होगी. 2 घंटे की लिखित परीक्षा में कुल 100 सवालों का एक पेपर होगा. पेपर में पूछे गए हर एक सवाल के सही जवाब के बदले में उम्मीदवार को 1 अंक मिलेंगे.

सेकेंड फेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिजिकल टेस्ट होगी. इसमें पहले फेज की लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर, वैकेंसी के 5 गुणा उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा और यह कैटेगरी के हिसाब होगा. यानी जिस कैटेगरी के लिए जितनी वैकेंसी है उसके 5 गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. उदाहरण से समझिए, अगर ओबीसी कैटेगरी के लिए 100 पद खाली हैं तो लिखित परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों में से 500 को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.

सिपाही पद पर तैनाती के सेलेक्शन मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट के तहत दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद, तीनों में मिले कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

Also read : TDS के नए नियम 1 अप्रैल से होंगे लागू, टैक्स डिडक्शन में क्या होगा बदलाव, किन लोगों को होगा फायदा?

इस तारीख तक आवेदन का मौका

बिहार पुलिस में 19,838 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरने हैं. इसके लिए आज से रजिस्ट्रेशन विंडों ओपन हो गई है. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों के पास 18 अप्रैल 2025 तक अप्लाई करना का मौका होगा.

कैसे करें अप्लाई

इच्छुक भारतीय नागरिक बिहार पुलिस में निकली सिपाही भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के बाद अप्लाई कर सकेंगे. उम्मीदवारों को बिहार पुलिस सिपाही भर्ती से जुड़ी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.

Bihar Government Jobs Recruitment