/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/18/8hfbFqqN8TLReEPWvcei.jpg)
NTA की ओर से बताया गया है कि शनिवार को सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा के नतीजों का एलान किया जाएगा. (AI Image by ChatGPT)
NTA JEE Main 2025 Session II Final Answer Key: देशभर के लाखों इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स का इंतजार अब से कुछ देर में खत्म होने वाला है क्योंकि आज दोपहर 2 बजे सेशन-2 की जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए फाइनल की आंसर आएगी. एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह जानकारी दी है. आंसर की जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां से डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज रो में नजर आ रहे JEE(Main) 2025 Session-2 Final Answer Key एक्विव लिंक पर क्लिक करें. आप चाहें तो पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करके दायीं तरफ नजर आ रहे कैंडिडेट एक्विविटी Candidate Activity सेक्शन में नजर आ रहे JEE(Main) 2025 Session-2 Final Answer Key एक्विव लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. एक नया पेज खुलेगा.
अब यहां मांगी गई डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड भरें और दिए गए सबमिट बटन या लॉगइन बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही स्क्रीन पर फाइनल आंसर की नजर आएगा.
कब हुई थी सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा
एनटीए ने सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा इस महीने में शुरूआत में कराई थी. देशभर के इंजीनियरिंग कालेजों के BE, BTech कोर्स में दाखिले के लिए सेशन 2 की जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा के लिए 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को करवाई थी, जबकि BArch और BPlan जैसे कोर्स में दाखिले के लिए जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा 9 अप्रैल को हुई थी.
जेईई मेन परीक्षा देश की सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है, जो साल में दो बार सेशन 1 और 2 में आयोजित की जाती है. इस बार सेशन-2 के परीक्षा चरण के बाद उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की दी गई थी, जिस पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका भी मिला. अब विशेषज्ञों द्वारा उन आपत्तियों की जांच के बाद फाइनल आंसर की जारी की जा रही है, जिसे अंतिम और मान्य माना जाएगा. इसके साथ ही, जेईई मेन 2025 सेशन-2 का परिणाम भी अब जल्द ही घोषित होने वाला है.
JEE Main 2025 Session II परीक्षा का रिजल्ट कल होगा जारी
एनटीए के अनुसार, परिणाम 19 अप्रैल 2025 तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे.
फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड 2025 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई (मेन) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर नजर बनाए रखें और किसी भी अफवाह से बचें. एनटीए ने साफ किया है कि फाइनल आंसर की में कोई बदलाव नहीं होगा और इसी आधार पर अंतिम स्कोर और रैंक तैयार की जाएगी. यह परिणाम देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की दिशा तय करेगा, इसलिए छात्रों के लिए यह एक निर्णायक क्षण है.