scorecardresearch

Kesari Chapter 2 Movie Review : केसरी 2 में अक्षय कुमार की एक्टिंग पर फिदा हुए समीक्षक, कहा – अवॉर्ड तो बनता है

Kesari Chapter 2 Movie Review, Rating and Release: इस बार केसरी फ्रेंचाइजी की कहानी जंग के मैदान से हटकर कोर्टरूम तक पहुंचती है, जहां 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद के हालात दिखाए गए हैं.

Kesari Chapter 2 Movie Review, Rating and Release: इस बार केसरी फ्रेंचाइजी की कहानी जंग के मैदान से हटकर कोर्टरूम तक पहुंचती है, जहां 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद के हालात दिखाए गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Keshari 2, Keshari Chapter 2, Akshay R Madhawan

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार  की फिल्म केसरी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. (X/@DharmaMovies)

Kesari Chapter 2 Movie Review, Rating and Release: अक्षय कुमार  की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियावाला बाग (Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) अब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्मकार करण सिंह त्यागी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. बालीवुड (Bollywood | Box Offce Collection) के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा इस फिल्म में आर माधवन (R Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) जैसे कलाकार अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

स्पेशल स्कीनिंग देख लोगों ने अक्षय की एक्विंग को सराहा

फिल्म केसरी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में नेताओं के लिए रखी गई. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे भारत की आजादी की लड़ाई में हुए बलिदानों को भावनात्मक ढंग से दिखाने वाली फिल्म बताया. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह फिल्म आजादी की जंग को सिनेमा के जरिए एक श्रद्धांजलि है.

Advertisment

एक्स पर किए पोस्ट के जरिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने कहा - केसरी चैप्टर 2 एक ऐसी फिल्म है जो दिल को छू जाती है, आंखों को नम कर देती है और देश की आजादी के लिए जिम्मेदारी का एहसास फिर से जगा देती है.

सांसद बंसुरी स्वराज और मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने भी फिल्म की सराहना की. इस मौके पर अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा, जिन्होंने नायर के योगदान को माना. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि फिल्म की गंभीरता को समझें और इसे देखते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.

Also read : Income Tax Filing : ITR फाइल करते समय भी बदली जा सकती है टैक्स रिजीम? क्या कहते हैं इनकम टैक्स के नियम

फिल्म केसरी 2 के लिए एक अवार्ड तो बनता है : फैन्स

फिल्म केसरी चैप्टर 2 की टीम ने हाल ही में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. इस मौके पर एक फैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा - अक्षय कुमार अपने चाहने वालों और दर्शकों को कभी निराश नहीं करते. फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहते हुए कहा - केसरी 2 के लिए एक नेशनल अवॉर्ड तो बनता है.

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड है केसरी 2

इस बार केसरी की कहानी जंग के मैदान की बहादुरी नहीं, बल्कि अदालत में लड़ी गई एक सच्चाई की लड़ाई पर आधारित है. यह फिल्म 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं को दिखाती है. कहानी वकील सी. शंकरण नायर की है, जिन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अदालत में केस लड़ा ताकि इस दुखद घटना की सच्चाई सबके सामने आ सके. फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब The Case That Shook the Empire पर आधारित है.

अक्षय कुमार इस बार वकील नायर के रोल में हैं. इससे पहले वो केसरी फिल्म में भी नजर आ चुके हैं, जो सारागढ़ी की लड़ाई पर बनी थी. इस बार उनके साथ आर. माधवन हैं, जो ब्रिटिश सरकार की तरफ से वकील नेविल मैकिनली का किरदार निभा रहे हैं. अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल के रोल में हैं, जो नायर की कानूनी लड़ाई में उनका साथ देती हैं.

Also read : Investment Ideas: उठते-गिरते बाजार में प्योर इक्विटी से लग रहा डर? हाइब्रिड फंड्स में भी हैं निवेश के कई विकल्प

फिल्म की रिलीज से पहले अक्षय, माधवन और अनन्या ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. अनन्या ने वहां की एक फोटो शेयर की और लिखा “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह.” अक्षय ने भी वहां शांति मिलने की बात कही.

Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग पर केसरी 2 की कितनी कमाई

स्काई फोर्स (Sky Force) के बाद अक्षय कुमार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है, इस बार वह एक ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म के साथ आए हैं. इसमें उनके साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आ रहे हैं. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. अब सबकी नजर इस बात पर है कि दिनभर में कितने लोग इसे देखने पहुंचते हैं.

पहले दिन की सुबह की ऑक्यूपेंसी (थिएटर में कितनी सीटें भरीं) "केसरी चैप्टर 2" को गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा मिल रहा है. यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनती नजर आ रही है और सनी देओल की "जाट" से ज्यादा बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है. वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, सुबह के शो में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 12.67% रही. अब तक सब कुछ अच्छा लग रहा है. देखना यह होगा कि शाम और रात के शो में दर्शकों की भीड़ और बढ़ती है या नहीं. इससे तय होगा कि सिनेमाघरों में रिलीज पहले दिन फिल्म केसरी की कमाई 15 करोड़ के पार जाएगी या नहीं.

Sacnilk के मुताबिक केसरी चैप्टर 2 ने अपने पहले दिन अबतक देश के भीतर संभवतः 2.81 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि कलेक्शन का यह आंकड़ा अनुमानित है जो लगातार अपडेट की जा रही है.

Box Offce Collection Akshay Kumar Bollywood