/financial-express-hindi/media/media_files/RCrQ4OXvALreLLwjwBjL.jpg)
JEE Main Session 2 Answer Key OUT: NTA ने JEE Main 2025 सेशन 2 की आंसर-की (उत्तर कुंजी) अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है.(Representational Photo/IE)
NTA JEE Main Session 2 Answer Key OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Session 2) के लिए आंसर-की जारी कर दिया है. इसके साथ ही टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चन पेपर भी PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करा दिए गए हैं. इस परीक्षा में जो छात्र शामिल हुए थे वे अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके ये सभी दस्तावेज देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Main Session 2 Answer Key: कैस करें डाउनलोड
सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज कॉलम में नजर आ रहे Answer Key Challenge for JEE(Main)-2025 Session-2 is Live! एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे Answer Key Challenge for JEE(Main)-2025 Session-2 पर क्लिक करें.
अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
लॉगिन करने के बाद आंसर की लिंक नजर आएगा.
उस पर क्लिक करके PDF फाइल डाउनलोड करें और जरूरत हो तो प्रिंट निकाल लें.
उत्तर कुंजी में उम्मीदवारों के द्वारा दिए गए उत्तर और सही उत्तर दोनों होते हैं. इससे छात्र अपना अनुमानित स्कोर खुद ही निकाल सकते हैं.
आंसर को चुनौती देने की क्या है प्रक्रिया
अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि किसी सवाल का सही उत्तर NTA ने गलत दिया है, तो वो उस पर आपत्ति दर्ज कर सकता है. इसके लिए 13 अप्रैल 2025 रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है.
आंसर की पर ऐसे करें ऑब्जेक्शन
वेबसाइट पर लॉग इन करें या फिर होम पेज नीचे की ओर स्क्रॉल करके दायी ओर कैंडिडेट सेक्शन में नजर आ रहे JEE(Main) 2025 Session-2 Answer Key Challenge एक्टिव लिंक पर क्लिक करें. अपने अकाउंट तक पहुंचने और एप्लीकेशन प्रासेस को पूरा करने के लिए उपयुक्त बॉक्स में जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें.
अब जिन सवालों के जबाव पर आपत्ति है उन्हें चुनें
उस उत्तर के लिए स्पष्टीकरण या रिफरेंस अपलोड करें
ध्यान रहे हर सवाल की आपत्ति के लिए आपकों चार्ज देनी होगी.
इन दिन आएंगे नतीजे
NTA द्वारा सभी आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. उसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी होगी, और उसी के आधार पर जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा.