scorecardresearch

JEE Main Session 2 Answer Key OUT: जेईई मेन सेशन 2 आंसर की जारी, jeemain.nta.nic.in से करें डाउनलोड

NTA JEE Main Answer Key 2025: सेशन 2 की जेईई मेन में जो छात्र शामिल हुए थे, वे अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके ये सभी दस्तावेज देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

NTA JEE Main Answer Key 2025: सेशन 2 की जेईई मेन में जो छात्र शामिल हुए थे, वे अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके ये सभी दस्तावेज देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jee advanced, jee advanced 2025, jee advanced 2025 result, jee adv, jee adv result, jee advance, jee advanced 2025 air 1, air 1 jee advanced 2025, jee advanced 2025 cutoff marks, jee advanced 2025 topper, jee advanced 2025 cutoff, jee advanced cutoff 2025, jee advanced results, jee advanced air 1 2025, jee adv 2025, jee advanced cutoff, iit, jee advanced result date 2025

JEE Main Session 2 Answer Key OUT: NTA ने JEE Main 2025 सेशन 2 की आंसर-की (उत्तर कुंजी) अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दी है.(Representational Photo/IE)

NTA JEE Main Session 2 Answer Key OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेशन 2 की जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Session 2) के लिए आंसर-की जारी कर दिया है. इसके साथ ही टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और क्वेश्चन पेपर भी PDF फॉर्मेट में उपलब्ध करा दिए गए हैं. इस परीक्षा में जो छात्र शामिल हुए थे वे अब अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करके ये सभी दस्तावेज देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main Session 2 Answer Key: कैस करें डाउनलोड

सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज कॉलम में नजर आ रहे Answer Key Challenge for JEE(Main)-2025 Session-2 is Live! एक्विव लिंक पर क्लिक करें.

Advertisment

अब स्क्रीन पर नजर आ रहे Answer Key Challenge for JEE(Main)-2025 Session-2 पर क्लिक करें.

अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

लॉगिन करने के बाद आंसर की लिंक नजर आएगा.

उस पर क्लिक करके PDF फाइल डाउनलोड करें और जरूरत हो तो प्रिंट निकाल लें.

उत्तर कुंजी में उम्मीदवारों के द्वारा दिए गए उत्तर और सही उत्तर दोनों होते हैं. इससे छात्र अपना अनुमानित स्कोर खुद ही निकाल सकते हैं.

Also read : RRB: रेलवे में ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका, 9900 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

आंसर को चुनौती देने की क्या है प्रक्रिया

अगर किसी उम्मीदवार को लगता है कि किसी सवाल का सही उत्तर NTA ने गलत दिया है, तो वो उस पर आपत्ति दर्ज कर सकता है. इसके लिए 13 अप्रैल 2025 रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है.

आंसर की पर ऐसे करें ऑब्जेक्शन 

वेबसाइट पर लॉग इन करें या फिर होम पेज नीचे की ओर स्क्रॉल करके दायी ओर कैंडिडेट सेक्शन में नजर आ रहे  JEE(Main) 2025 Session-2 Answer Key Challenge एक्टिव लिंक पर क्लिक करें. अपने अकाउंट तक पहुंचने और एप्लीकेशन प्रासेस को पूरा करने के लिए उपयुक्त बॉक्स में जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर लॉगिन करें.

अब जिन सवालों के जबाव पर आपत्ति है उन्हें चुनें

उस उत्तर के लिए स्पष्टीकरण या रिफरेंस अपलोड करें

ध्यान रहे हर सवाल की आपत्ति के लिए आपकों चार्ज देनी होगी.

इन दिन आएंगे नतीजे

NTA द्वारा सभी आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी. उसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी होगी, और उसी के आधार पर जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को घोषित किया जाएगा.

NTA Jee Main