/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/11/tZeGEhCfhNPXWjbH6OZy.jpg)
Railway: विज्ञापन संख्या CEN 01/2025 के तहत रेलवे में 9970 असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती होनी है. (Image: Express Photo)
Railways Assistant Loco Pilot Vacancy 2025: रेलवे में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) पद के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन आज 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब रेलवे (Indian Railways) की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. विज्ञापन संख्या CEN 01/2025 के तहत रेलवे में 9970 असिस्टेंट लोको पायलट (sarkari job) की भर्ती होनी है.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस पद के लिए वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने न्यूनतम 10वीं कक्षा पास की हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI या इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हो. इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र होंगे.
उम्र सीमा की बात करें तो, उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में रियायत भी दी गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन
रेलवे में सहायक लोको पायट पद पर नियुक्ति पाने के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं (CBT) और एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) के माध्यम से किया जाएगा. इसमें तीन प्रमुख फेज होंगे. यानी ALP बनने के लिए उम्मीदवारों को 3 फेज से गुजरना और उनमें सफलता हासिल करना होगा.
CBT 1: प्रारंभिक परीक्षा – 75 सवाल, 1 घंटे का समय, 1/3 नेगेटिव मार्किंग
CBT 2: दो भागों में मुख्य परीक्षा –
भाग A: 100 सवाल, 90 मिनट
भाग B: 75 सवाल (ट्रेड आधारित), 60 मिनट
CBAT: कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट – इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा.
कितनी है एप्लीकेशन फीस
सामान्य और ओबीसी वर्ग: 500 रुपये (CBT 1 में शामिल होने पर 400 रुपये वापस)
SC, ST, महिला, PwBD और पूर्व सैनिक: 250 रुपये (CBT 1 में शामिल होने पर पूरी एप्लिकेशन फीस वापस)
आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
रेलवे में निकली सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करते समय RRB ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे रजिस्ट्रेशन से पहले आधार कार्ड में दिए गए नाम और जन्मतिथि को 10वीं की मार्कशीट से मिलान कर लें, ताकि दस्तावेज सत्यापन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो.
Also read : CBSE Result 2025: कब आएंगे सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे, इस लिंक से रिजल्ट कर सकेंगे चेक
इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 12 अप्रैल से शुरू हो रही है और यह 11 मई 2025 रात तक खुलेगी रहेगी. यानी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 11 मई 2025 रात 11 बजकर 59 मिनट से पहले अप्लाई कर सकेंगे. रेलवे में निकली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ ऑनलाइन फार्म भरना है. अन्य किसी और विकल्प से आवेदन मान्य नहीं होंगे.
कहां से मिलेगा नोटिफिकेशन?
यह भर्ती RRB के 19 जोनों में लागू होगी. उम्मीदवार संबंधित RRB की वेबसाइट से विस्तृत नोटिफिकेशन और अपडेट्स देख सकते हैं. सभी आधिकारिक नोटिस, करेक्शन या अपडेट RRB की वेबसाइट्स पर ही जारी किए जाएंगे.
किस RRB जोन में कितने पद?
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पदों की भर्ती के लिए जोनवार वेबसाइट्स जारी की हैं। जिन उम्मीदवारों को किसी खास ज़ोन से जुड़ी भर्ती की जानकारी चाहिए, वे अपनी ज़ोन की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और आगे चलकर एडमिट कार्ड, रिजल्ट व अन्य अपडेट्स भी देख सकते हैं।
उदाहरण:
अहमदाबाद ज़ोन – www.rrbahmedabad.gov.in
प्रयागराज ज़ोन – www.rrbald.gov.in
मुंबई ज़ोन – www.rrbmumbai.gov.in
हर ज़ोन की अपनी अलग वेबसाइट है, जहां से उम्मीदवार अपने क्षेत्र के अनुसार पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अन्य जोनों की वेबसाइट्स:
Ajmer – www.rrbajmer.gov.in
Bhopal – www.rrbbhopal.gov.in
Bhubaneswar – www.rrbbbs.gov.in
Bilaspur – www.rrbbilaspur.gov.in
Chandigarh – www.rrbcdg.gov.in
Chennai – www.rrbchennai.gov.in
Gorakhpur – www.rrbgkp.gov.in
Guwahati – www.rrbguwahati.gov.in
Jammu Srinagar – www.rrbjammu.nic.in
Kolkata – www.rrbkolkata.gov.in
Malda – www.rrbmalda.gov.in
Muzaffarpur – www.rrbmuzaffarpur.gov.in
Patna – www.rrbpatna.gov.in
Ranchi – www.rrbranchi.gov.in
Secunderabad – www.rrbsecunderabad.gov.in
Siliguri – www.rrbsiliguri.gov.in
Thiruvananthapuram – www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
रेलवे के विभिन्न जोनों में पदों (Recruitment) का वितरण इस प्रकार है:
मध्य रेलवे – 376 पद
पूर्वी रेलवे – 868 पद
दक्षिणी रेलवे – 510 पद
पश्चिमी रेलवे – 885 पद
दक्षिण पूर्वी रेलवे – 921 पद
उत्तर रेलवे – 521 पद
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे – 125 पद
पूर्व मध्य रेलवे – 700 पद
उत्तर मध्य रेलवे – 508 पद
पश्चिम मध्य रेलवे – 759 पद
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे – 568 पद
दक्षिण मध्य रेलवे – 989 पद
उत्तर पूर्वी रेलवे – 100 पद
उत्तर पश्चिमी रेलवे – 679 पद
मेट्रो रेलवे कोलकाता – 225 पद
ध्यान देने योग्य बातें
आवेदन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें
सभी दस्तावेज तैयार रखें – 10वीं की मार्कशीट, ITI या डिप्लोमा-डिग्री, आधार, फोटो आदि
फॉर्म भरते समय किसी भी जानकारी को गलत ना भरें, क्योंकि यह आगे परेशानी का कारण बन सकती है
अपनी तैयारी को दिशा देने के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्ट का सहारा लें.