scorecardresearch

JEE Mains Paper 2 result Out: जेईई मेंस पेपर 2 के नतीजे जारी, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड, ये है टॉपर लिस्ट

JEE Main Session 1 Result Declared at jeemain.nta.ac.in: इस साल 30 जनवरी को आयोजित की गई परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE Main Session 1 Result Declared at jeemain.nta.ac.in: इस साल 30 जनवरी को आयोजित की गई परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jee advanced, jee advanced 2025, jee advanced 2025 result, jee adv, jee adv result, jee advance, jee advanced 2025 air 1, air 1 jee advanced 2025, jee advanced 2025 cutoff marks, jee advanced 2025 topper, jee advanced 2025 cutoff, jee advanced cutoff 2025, jee advanced results, jee advanced air 1 2025, jee adv 2025, jee advanced cutoff, iit, jee advanced result date 2025

NTA JEE Main Paper 2 Session 1 Result : जेईई मेन्स पेपर 1 के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब जईई मेंस पेपर 2 के नतीजे जारी किए. (Representational Photo/IE)

JEE Mains 2025 Session 1 Paper 2 Result Out : देश भर के इंजीनियरिंग कालेजों में संचालित बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ प्लानिंग यानी बी आर्क (B.Arch) और बी प्लानिंग (B.Planning) प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित जेईई मेन्स पेपर 2 परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए. जेईई मेन्स पेपर 1 के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब जईई मेंस पेपर 2 (JEE Mains 2025 Session 1 Paper 2 Result Out) के नतीजे जारी किए. इस साल 30 जनवरी को आयोजित की गई परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

स्कोरकार्ड ऐसे करें डाउनलोड (How to Check JEE Main Result 2025)

जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर, और पासवर्ड जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां स्टेप बाय स्टेप बताए गए हैं.

सबसे पहले जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

Advertisment

होम पेज पर नजर आ रहे Result for JEE(Main) 2025 Session-1 Paper-2 (B.Arch./B.Plan.) is Live एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.

अब JEE(Main) 2025 Session-1 Paper-2(B.Arch./B.Plan.) एक्टिव लिंक पर क्लिक करें.

अब मांगी गई डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें.

सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड नजर आने लगेगा.

अब उसे डाउनलोड या सेव कर लें. भविष्य में जरुरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए जेईई मेन्स पेपर 2 स्कोरकार्ड का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.

Also read : पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ने पर शोएब अख्तर ने विराट को बताया सुपरस्टार, सचिन ने कहा, मैच का शानदार अंत, पठान और मांजरेकर ने भी की तारीफ

B Arch में महाराष्ट्र के नील संदेश ने किया टॉप, ये है लिस्ट (JEE Main 2025 Toppers List)

टॉपर का नाम - राज्य - NTA स्कोर

Patne Neel Sandesh - Maharashtra - 100

Aarav Garg - Uttar Pradesh - 99.99

Tanishqa Yadav - Chandigarh - 99.99

Sunidhi Singh - Madhya Pradesh - 99.98

Raksha Dinesh Hegde - Karnataka - 99.98

Eshaan Sivakumar - Haryana - 99.98

G Aditi - Tamil Nadu - 99.98

Saket Vempalli - Telangana - 99.97

Swasti Singhal - Delhi (NCT) - 99.97

Aanshi Mistry - Gujarat - 99.97

Also read : SIP ka Magic : 25 साल में 19% की दर से पैसा बढ़ाने वाली स्कीम, 3000 रुपये मंथली निवेश हो गया 1.60 करोड़, लम्‍प सम पर 21 गुना रिटर्न

B Planning में एमपी की सुनिधि बनीं टॉप, ये है लिस्ट (JEE Main 2025 Toppers List)

टॉपर का नाम - राज्य - NTA स्कोर

Sunidhi Singh - Madhya Pradesh - 100

Dhruv Rahul Pathak - Karnataka - 99.99

Kala Sai Srujana - Andhra Pradesh - 99.98

Anish Deb - Assam - 99.97

Pritish Nandy - West Bengal - 99.97

Varad Vinayak Antarkar - Maharashtra - 99.94

Aditya Nayak - Odisha - 99.9139600.

Pratyush Raj - Bihar - 99.89

Swasti Singhal - Delhi (NCT) - 99.89

Jyotiraditya Chaudhary - Rajasthan - 99.89

Also read : Gratuity Calculator: कंपनी में 10 साल कर ली नौकरी, 60000 रुपये है अंतिम सैलरी, कितनी बनेगी ग्रेच्युटी?

एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए थे इतने उम्मीदवार

जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 बीआर्क परीक्षा के लिए इस बार 63481 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 30 जनवरी 2025 को आयोजित इस परीक्षा में 44144 यानी 69.54 फीसदी उम्मीदवार शामिल हुए थे. जेईई मेन सेशन 1 पेपर 2 बी प्लानिंग परीक्षा के लिए 28,335 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 30 जनवरी को आयजित परीक्षा में 65.63 फीसदी (18596) उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

बी आर्क और बी प्लानिंग, दोनों ही कोर्स विभिन्न प्रकार की डिज़ाइन और योजना बनाने से जुड़ी हैं. इस साल जेईई मेन पेपर 2 बी आर्क, बी प्लानिंग की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को एक शिफ्ट में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 13 भाषाओं में ली गई, जिनमें असमिया, बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं.

Jee Main