/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/24/PbCJSSXL2C0chlinSToi.jpg)
Virat Kohli Century vs PAK Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने दुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी मैच में सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. Photograph: (ANI)
Champions Trophy 2025, IND vs PAK Match, Shoaib Akhtar, Sachin, Irfan Pathan on Virat Kohli Century against Pakistan: दुबई में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां और चैंपियंस ट्राफी मैच का पहला शतक जड़कर टीम इंडिया को जीताया. पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने पर शोएब अख्तर ने विराट को सुपर स्टार बताया और कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि विराट के आज के समय के महान खिलाड़ी हैं. वहीं क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर ने विराट की शानदार बल्लेबाजी और कुलदीप-हार्दिक की गेंदबाजी की तारीफ की. इरफान पठान और संजय मांजरेकर ने भी विराट की प्रशंसा की है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
सचिन ने कहा - मोस्ट अवेटेड मैच का शानदार अंत
सचिन तेंडुलकर ने दुबई में रविवार को खेले गए भारत-पाक मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीख की है. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा - यह सबसे ज्यादा इंतजार किए गए मैच का एकदम शानदार अंत था. सच में यह एक दमदार जीत थी! टीम इंडिया ने कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया, और हमारे गेंदबाजों, खासकर कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने भी कमाल किया.
A perfect ending to the most awaited match. A real knockout!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 23, 2025
Team India 🇮🇳👌🏏
Superb knocks by @imVkohli, @ShreyasIyer15, and @ShubmanGill, and wonderful bowling by our bowlers especially @imkuldeep18 and @hardikpandya7!#INDvsPAK
शोएब ने कहा - महान खिलाड़ी हैं विराट
वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व तेज गेंजबाज शोएब अख्तर ने कहा - हमने यह पहले भी देखा है. जब आप विराट कोहली से कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, तो वह शतक बनाकर दिखाते हैं. उन्हें सलाम, वह एक सुपरस्टार हैं. वह सफेद गेंद के रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और आज के समय के महान खिलाड़ी भी हैं. इसमें कोई शक नहीं.
Give him Pakistan and he will come back in form with a match winning 100. #Kohlipic.twitter.com/6eGq048PmF
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) February 23, 2025
विराट की शतकीय पारी पर खुशी जाहिर करते हुए शोएब ने कहा कि विराट सही मायने में तारीफ के हकदार हैं.
पठान और मांजरेकर ने भी की तारीफ
इरफान पठान ने कहा - विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाना. एक खूबसूरत प्रेम कहानी जारी है. इसे दोगुना कर दो.
Virat Kohli scoring runs against Pakistan. A beautiful love story continues. Double it up.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 23, 2025
विराट एक ऐसे का प्रतीक हैं जो एक्सट्रीम फिटनेस और अद्भुत आवेदन के माध्यम से खुद को नियंत्रित करके सफल होने का सबसे अच्छा मौका देता है. अपनी सफलता के लिए खुद को सबसे अच्छा मौका देने का नाम है विराट. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए संजय मांजरेकर ने कहा - विराट एक ऐसे इंसान का प्रतीक हैं, जो अपनी सफलता के लिए खुद को सबसे अच्छा मौका देता है.
Virat is the epitome of someone who gives himself the best chance to succeed by controlling what he can by way of extreme fitness & amazing application. And that’s the best a human being can do, isn’t it? 🙇🙇🙇#INDvsPAK#JioHotstar
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) February 23, 2025
जो उसके वश में हैं उन सभी पर अपनी फिटनेस और कड़ी मेहनत के जरिए कंट्रोल कर पाते हैं. और यही वो चीज है जो एक इंसान सबसे अच्छी तरीके से कर सकता है.