scorecardresearch

पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ने पर शोएब अख्तर ने विराट को बताया सुपरस्टार, सचिन ने कहा, मैच का शानदार अंत, पठान और मांजरेकर ने भी की तारीफ

दुबई में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां और चैंपियंस ट्राफी मैच का पहला शतक जड़कर टीम इंडिया को जीताया. पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने पर विराट की शोएब अख्तर, सचिन तेंडुलकर समेत क्रिकेट जगत तमाम दिग्गजों ने तारीफ की.

दुबई में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां और चैंपियंस ट्राफी मैच का पहला शतक जड़कर टीम इंडिया को जीताया. पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने पर विराट की शोएब अख्तर, सचिन तेंडुलकर समेत क्रिकेट जगत तमाम दिग्गजों ने तारीफ की.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Virat Kohli 8 ANI

Virat Kohli Century vs PAK Champions Trophy 2025: विराट कोहली ने दुंबई में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी मैच में सेंचुरी जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. Photograph: (ANI)

Champions Trophy 2025, IND vs PAK Match, Shoaib Akhtar, Sachin, Irfan Pathan on Virat Kohli Century against Pakistan: दुबई में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां और चैंपियंस ट्राफी मैच का पहला शतक जड़कर टीम इंडिया को जीताया. पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने पर शोएब अख्तर ने विराट को सुपर स्टार बताया और कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि विराट के आज के समय के महान खिलाड़ी हैं. वहीं क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर ने विराट की शानदार बल्लेबाजी और कुलदीप-हार्दिक की गेंदबाजी की तारीफ की. इरफान पठान और संजय मांजरेकर ने भी विराट की प्रशंसा की है. आइए जानते हैं किसने क्या कहा?

सचिन ने कहा - मोस्ट अवेटेड मैच का शानदार अंत

सचिन तेंडुलकर ने दुबई में रविवार को खेले गए भारत-पाक मैच में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीख की है. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा - यह सबसे ज्यादा इंतजार किए गए मैच का एकदम शानदार अंत था. सच में यह एक दमदार जीत थी! टीम इंडिया ने कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया, और हमारे गेंदबाजों, खासकर कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने भी कमाल किया.

Advertisment

Also read : India vs Pakistan Live Cricket Score: सेमीफाइनल में पहुचा भारत! पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, चैंपियन्स ट्राफी में कोहली ने पूरी की पहली सेंचुरी

शोएब ने कहा - महान खिलाड़ी हैं विराट

वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व तेज गेंजबाज शोएब अख्तर ने कहा - हमने यह पहले भी देखा है. जब आप विराट कोहली से कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, तो वह शतक बनाकर दिखाते हैं. उन्हें सलाम, वह एक सुपरस्टार हैं. वह सफेद गेंद के रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और आज के समय के महान खिलाड़ी भी हैं. इसमें कोई शक नहीं. 

विराट की शतकीय पारी पर खुशी जाहिर करते हुए शोएब ने कहा कि विराट सही मायने में तारीफ के हकदार हैं. 

Also read : Gratuity Calculator: कंपनी में 10 साल कर ली नौकरी, 60000 रुपये है अंतिम सैलरी, कितनी बनेगी ग्रेच्युटी?

पठान और मांजरेकर ने भी की तारीफ

इरफान पठान ने कहा - विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाना. एक खूबसूरत प्रेम कहानी जारी है. इसे दोगुना कर दो.

विराट एक ऐसे  का प्रतीक हैं जो एक्सट्रीम फिटनेस और अद्भुत आवेदन के माध्यम से खुद को नियंत्रित करके सफल होने का सबसे अच्छा मौका देता है. अपनी सफलता के लिए खुद को सबसे अच्छा मौका देने का नाम है विराट. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए संजय मांजरेकर ने कहा - विराट एक ऐसे इंसान का प्रतीक हैं, जो अपनी सफलता के लिए खुद को सबसे अच्छा मौका देता है.

जो उसके वश में हैं उन सभी पर अपनी फिटनेस और कड़ी मेहनत के जरिए कंट्रोल कर पाते हैं. और यही वो चीज है जो एक इंसान सबसे अच्छी तरीके से कर सकता है.

Team India Indian Cricket Team Virat Kohali Champions Trophy 2025 Virat Kohli