scorecardresearch

JEE Main Session 2: इस दिन से खुलेगी करेक्शन विंडो, जेईई मेन सेशन 2 एप्लिकेशन फॉर्म में कर सकेंगे सुधार

उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, आदि में सुधार कर सकते हैं. वे अपने अकैडमिक क्वालिफिकेशन और अन्य विवरणों में भी सुधार कर सकते हैं.

उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, आदि में सुधार कर सकते हैं. वे अपने अकैडमिक क्वालिफिकेशन और अन्य विवरणों में भी सुधार कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
JEE Main Session 2 Correction window to be opens

एप्लिकेशन फार्म में सुधार करने का मौका उन सभी छात्रों को मिलेगा जिन्होंने जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए नए सिरे से आवेदन किया है. (Representative Image/IE file)

JEE Main Session 2 Application correction window: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके या करने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. जेईई मेन सेशन 2 एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 27 फरवरी से खुल जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार 27 फरवरी को एक नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी दी है. NTA ने बताया कि उम्मीदवारों की ओर से कई रिक्वेस्ट मिले हैं, जिसमें उन्होंने अपने एप्लिकेशन फॉर्म में कुछ गलतियां होने की बात कही है. छात्रों की परेशानी को देखते हुए, टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवादवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने का मौका देने का फैसला किया है.

कौन कर सकेगा सुधार

एप्लिकेशन फार्म में सुधार करने का मौका उन सभी छात्रों को मिलेगा जिन्होंने जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए नए सिरे से आवेदन किया है. जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए आवेदन किया था और जेईई (मेन) 2025 सेशन 2 के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराया है.

Advertisment

Also read : JEE Mains Paper 2 result Out: जेईई मेंस पेपर 2 के नतीजे जारी, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड, ये है टॉपर लिस्ट

कब से खुलेगी करेक्शन विंडो

JEE Main Session 2  Correction window to be opens 2
Photograph: (NTA)

आप 27 फरवरी से 28 फरवरी 2025 (रात 11:50 बजे तक) तक अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

अपने आवेदन में क्या-क्या कर सकेंगे सुधार

आप अपने आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, आदि में सुधार कर सकते हैं. आप अपने शैक्षणिक योग्यता और अन्य विवरणों में भी सुधार कर सकते हैं.

Edit and Modify
Photograph: (NTA)

कैसे कर सकेंगे सुधार?

  • अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए, आपको NTA की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर, आपको अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा
  • लॉग-इन करने के बाद, आप अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.

Also read : Gratuity Calculator: कंपनी में 10 साल कर ली नौकरी, 60000 रुपये है अंतिम सैलरी, कितनी बनेगी ग्रेच्युटी?

NTA JEE Main Session 2: रजिस्ट्रेशन के लिए कल है लास्ट डेट

फिलहाल जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी. इस साल 1 फरवरी 2025 को जारी NTA नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई मेन सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो पहली फरवरी से खुली है और इस दिन एप्लिकेशन फॉर्म भरे जा रहे हैं. कल यानी मंगलवार 25 फरवरी 2025 आवेदन करने की अंतिम तारीख है. जो उम्मीदवार अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं वे बिना देरी किए फटाफट यह काम निपटा लें. जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी. आवेदन में अगर कोई गलती हो जाती है तो उम्मीदवारों को उसमें सुधार करने का मौका भी जल्द मिलने वाला है. 

Jee Main NTA