/financial-express-hindi/media/media_files/Gzgy8GngjZ431IXMT1oL.jpg)
इस साल लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरण में मतदान कराए जाने हैं. (Representative image)
इस साल लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होने हैं. सात चरणों में होने वाले चुनाव के दौरान देश में कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी कराई जानी है. परीक्षा आयोजित करा रहे संस्थाओं और एजेंसियों की ओर से इसके लिए शेड्यूल निर्धारित किए जा चुके हैं. हालांकि चुनाव के दौरान होने वाले कई परीक्षाओं के तारीखों में बदलाव किए जानें की उम्मीद भी की जा रही है.
चुनाव के कारण कई प्रतियोगी परीक्षाएं और प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, जिनमें यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा और एनईईटी पीजी परीक्षा भी शामिल है. KCET, MHT CET (PCM, PCB) परीक्षा, TS EAPCET (EAMCET) परीक्षा, TS POLYCET परीक्षा और ICAI CA परीक्षा सहित कई परीक्षाएं भी चुनाव की अवधि के दौरान आयोजित होने वाली हैं. अगर आप नेशनल लेवल या स्टेट लेवल के एग्जाम के लिए अप्लाई किया है तो यहां रिवाज्ड एग्जाम शेड्यूल की लिस्ट देख सकते हैं.
इन प्रतियोगी परीक्षा की तारीखें बदली
JEE Main 2024
एनटीए ने जेईई मेन 2024 सेशन 2 (JEE Main 2024 session 2) परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है. अब यह एंट्रेंस एग्जाम 4 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित कराया जाएगा. इससे पहले, जेईई मेन की परीक्षाएं 4 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच होनी थी.
UPSC CSE 2024
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 26 मई को आयोजित होने वाली थी. यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा अब 16 जून को आयोजित की जाएगी. चुनाव आयोग द्वारा अप्रैल में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद परीक्षा समय सारिणी में बदलाव करने का फैसला लिया गया.
NEET PG
NEET PG परीक्षा अब 23 जून को आयोजित की जाएगी और नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. मेडिकल पीजी कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग NBE NEET PG 2024 के अनुसार 5 अगस्त से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी.
ICAI CA
ICAI CA इंटर ग्रुप 1 परीक्षा 7 मई के बजाय 3, 5 और 9 मई को आयोजित की जाएगी और ग्रुप 2 परीक्षा 9, 11 और 13 मई के बजाय 11, 15 और 17 मई को आयोजित की जाएगी. सीए परीक्षाओं की तारीखें टकराने के कारण छात्रों के लिए यह अच्छा नहीं रहा, सीए छात्र परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपने मतदान अधिकार का उपयोग कर सकें.
भले ही परीक्षाएं चुनाव के समय आयोजित की जाएंगी, लेकिन एनटीए कथित तौर पर तीन राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं- JEE Advanced 2024, NEET UG 2024, and CUET 2024 पर निर्णय बदलने से इनकार कर रही है.