/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/27/rLNX1BOXZ8OHE0cReFij.jpg)
Jharkhand Matric Result 2025: मैट्रिक परीक्षा 2025 में बैठे छात्र-छात्राओं को ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिन बाद स्कूल से मिलेगी. (Express Photo)
JAC Class 10th Result 2025 OUT: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा सुबह 11:30 बजे मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट - jac.nic.in, jharresults.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे. इसके अलावा नतीजे education.indianexpress.com पर भी चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए यहां आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस देखें
Jharkhand Board 10th Result 2025 OUT at jac.jharkhand.gov.in: ऐसे रिजल्ट करें चेक
ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
जैसे ही, झारखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होंगे, बच्चे यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं.
- अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे 10वीं रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया विंडो ओपन होगा.
- अब मांगी गई डिटेल जैसे यूनिक रोल कोड और रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com के अलावा बच्चे डिजिलॉकर (DigiLocker) की आधिकारिक वेबसाइट व ऐप, और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
वेबसाइट नहीं खुल रही, कैसे देखें रिजल्ट
Digilocker से कैसे चेक करें अपनी मार्कशीट
- अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in पर जाएं.
- यदि आपका अकाउंट नहीं है, तो नया खाता बनाएं.
- लॉगिन करने के बाद, "Education" सेक्शन में जाकर Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) चुनें.
- आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Jharkhand State Board (Jharkhand Academic Council) टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
- अब क्लास 10 की मार्कशीट देखने के लिए लिंक चुनें.
- अपना नाम, रोल नंबर, यूनिक रोल कोड, एग्जाम ईयर जैसे जरूरी डिटेल भरें और Get Document बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
एक्सप्रेस की वेबसाइट पर रिजस्टर करके भी देख सकेंगे रिजल्ट
झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के डिजिटल प्लेटफार्म education.indianexpress.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, क्योंकि वहां भी JAC मैट्रिक के रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं. रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को इस वेबसाइट पर फ्री रजिस्ट्रेशन करना होगा.
एक्सप्रेस के डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए रिजल्ट देखने के लिए ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – education.indianexpress.com
अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
'बोर्ड एग्जाम रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें.
अगली स्क्रीन पर झारखंड बोर्ड (JAC) को सेलेक्ट करें.
अपना रोल नंबर, रोल कोड और अन्य जरूरी डिटेल भरें.
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.
झारखंड बोर्ड की 10वीं की मार्कशीट में हर विषय में मिले नंबर लिखे होंगे. ध्यान रखें कि यह स्कोरकार्ड सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होता है. असली मार्कशीट बाद में छात्रों को अपने स्कूल से लेनी होगी.
इंटरनेट नहीं चल रहा तो ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
SMS के जरिए ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट न खुलने या इंटरनेट न काम करने की स्थिति में झारखंड बोर्ड JAC 10वीं और 12वीं के बच्चे अपना रिजल्ट SMS के जरिए हासिल कर सकेंगे. रिजल्ट के लिए यहां बताए गए तरीके ट्राई कर सकते हैं.
मोबाइल के मैसेज बॉक्स में मैसेज कुछ इस फार्मेट में टाइप करें - JHA10 <स्पेस> रोल नंबर और भेज दें इस नंबर 5676750 पर (उदाहरण के लिए JH10 123456789)
इसी तरह 12वीं के नतीजे जानने के लिए टाइप करें - JHA12 <स्पेस> रोल नंबर और भेज दें इस नंबर 5676750 पर
मैंसेज सेंट के कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. नसीहत है कि SMS भेजने से पहले अपने रोल नंबर को सही से चेक कर लें और मैसेज में कोई स्पेस या गलती न करें.
ऐसे भी करें ट्राई
JHA10<space>RollNumber (उदाहरण JHA10 1234567689) और भेज दें 567675 नंबर पर
कुछ ही सेकेंड में रिजल्ट से जुड़ी जानकारी आपके फोन पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी.
छात्रों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ऑनलाइन जारी किया गया JAC परिणाम 2024 प्रोविजनल है. झारखंड HS परीक्षा 2024 के परिणाम की घोषणा के तुरंत बाद उन्हें मूल मार्कशीट के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा.
पिछले साल कुल 4,18,623 छात्रों ने दी थी और 3,78,398 छात्र पास हुए थे. कुल पास परसेंटेज 90.39% था. इनमें से 2,05,110 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. 1,53,733 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन में पास हुए. सिर्फ 19,555 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. इस साल लड़कियों का पास परसेंटेज 91% रहा, जो लड़कों (89.70%) से थोड़ा ज़्यादा था.