/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/fnmeevmxauv6OeO2d4nT.jpg)
Bharti AXA Life Apprenticeship 2025 के जरिये युवाओं को इंश्योरेंस सेक्टर में करियर शुरू करने का मौका मिल सकता है. (Image : Freepik)
Bharti AXA Life Insurance Apprenticeship: अगर आप इंश्योरेंस सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारती AXA लाइफ इंश्योरेंस ने देश भर में बीमा भारती (BIMA BHARTI) नाम से एक नया अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत कंपनी 600 नए अप्रेंटिस को भर्ती करने जा रही है. यह पहल भारत सरकार की नेशनल एप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम (National Apprenticeship Training Scheme- NATS) के तहत की गई है, जिसे हाल ही में बजट 2025 में पेश किया गया था.
BIMA BHARTI से युवाओं को मिलेगा मौका
भारती AXA लाइफ इंश्योरेंस का यह कार्यक्रम खासतौर पर युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कंपनी ने पहले ही 200 अप्रेंटिस को ऑनबोर्ड किया है और अब 600 और अप्रेंटिस को शामिल किया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक महिलाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए ताकि रोजगार में जेंडर का संतुलन स्थापित किया जा सके. इस कार्यक्रम के तहत अप्रेंटिस को मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट, कस्टमर सर्विस और भर्ती जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा.
अनुभव के साथ मिलेगा इंसेंटिव का लाभ
BIMA BHARTI प्रोग्राम के जरिए युवाओं को सिर्फ स्किल ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि व्यावहारिक अनुभव भी दिया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव भी मिलेगा, जिससे उनकी आमदनी में इजाफा हो सकता है. कार्यक्रम की अवधि 6 महीने की होगी और इसके बाद सफल प्रतिभागियों को भारत सरकार की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा, जो देश भर में रोजगार के लिए मान्य होगा.
भविष्य के लिए मजबूत नींव
इस मौके पर भारती AXA लाइफ इंश्योरेंस की हेड-ह्यूमन रिसोर्सेस और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेनिंग, धनश्री ठक्कर ने कहा, “सरकार की अप्रेंटिसशिप योजनाओं के साथ तालमेल बनाकर हम युवाओं को सशक्त बनाना चाहते हैं, जिससे उनके करियर को दिशा मिले और वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें. हमारा विशेष रूप से तैयार किया गया ऑनबोर्डिंग और मेंटरिंग प्रोग्राम युवाओं को असरदार भूमिका के लिए तैयार करेगा.”
युवाओं के लिए करियर प्लेटफॉर्म
भारती AXA लाइफ इंश्योरेंस एक Great Place To Work प्रमाणित कंपनी है और BFSI सेक्टर की टॉप 25 कंपनियों में शामिल है. इसलिए यह प्रोग्राम न केवल स्किल बढ़ाने का मौका देगा, बल्कि एक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित संस्था के साथ जुड़कर युवाओं को लंबे समय तक फायदा मिलेगा.