scorecardresearch

LIC Bima Sakhi: सोमवार को लॉन्च होगी बीमा सखी योजना, इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

LIC Bima Sakhi Yojana: सोमवार से एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू हो रही है. योजना के तहत शिक्षित महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग कराई जाएगी और इस दौरान उन्हें कुछ पैसे भी मिलेंगे.

LIC Bima Sakhi Yojana: सोमवार से एलआईसी की बीमा सखी योजना शुरू हो रही है. योजना के तहत शिक्षित महिलाओं को 3 साल की ट्रेनिंग कराई जाएगी और इस दौरान उन्हें कुछ पैसे भी मिलेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PM Narendra Modi, narendra modi birthday date, Subhadra Yojana, women's welfare scheme, economic support to women

Bima Sakhi Scheme: LIC का यह प्रयास 18 से 70 वर्ष की उम्र की उन शिक्षित महिलाओं को सशक्त बनाना है, जो कम से कम 10वीं पास हैं.(Photo : PTI)

LIC Bima Sakhi Yojana: एलआईसी की बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) का शुभारंभ सोमवार 9 दिसंबर से होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल इस योजना को लॉन्च करेंगे. सोमवार को वह हरियाणा के दौरे पर होंगे और वहां पानीपत से दोपहर करीब 2 बजे बीमा सखी योजना की शुरूआत करेंगे. एलआईसी की खास योजना लॉन्च के खास मौके पर पीएम मोदी संभावित बीमा सखियों को अपॉइंटमेंट सर्टिफिकेट भी सौपेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के हवाले से पीआईबी ने रविवार को एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी है.

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी का यह प्रयास 18 से 70 साल की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है जो दसवीं पास हैं. योजना के तहत शिक्षित महिलाओं को लोगों में वित्तीय समझ बढ़ाने और बीमा की अहमियत बताने के लिए पहले 3 सालों तक ट्रेंड किया जाएगा. इसके लिए उन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को कुछ पैसे भी मिलेंगे. तीन साल की ट्रेनिंग के बाद मैट्रिक पास ये महिलाएं एलआईसी में बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेंगी. इसके अलावा बैचलर पास बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी यानी डेवलेपमेंट ऑफिसर बनने का मौका मिलेगा.

Advertisment

Also read : IPO Next Week: इस हफ्ते खुलेंगे विशाल मेगामार्ट, साई लाइफ साइंसेज समेत 5 मेनबोर्ड और 6 SME आईपीओ, 18500 करोड़ जुटाने का है प्लान

LIC Bima Sakhi Yojana: किसे मिलेगा लाभ

  • 18 से 70 साल की उम्र की शिक्षित महिलाओं को
  • कम से कम 10वीं पास शिक्षित महिलाओं को 3 साल तक दी जाएगी ट्रेनिंग
  • ट्रेनिंग के दौरान मिलेंगे पैसे
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 10वीं पास महिलाएं एलआईसी एजेंट यानी बीमा एजेंट बन सकेंगी.
  •  बैचलर पास बीमा सखियों के पास एलआईसी में विकास अधिकारी बनने का होगा मौका

Also read : LIC Bima Sakhi: एलआईसी की बीमा सखी योजना क्या है, हर महीने कितने मिलेंगे पैसे? योग्यता और अप्लाई करने का तरीका

एलआईसी की बीमा सखी योजना का शिक्षित महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है. जिसका उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. योजना के तहत लोगों में वित्तीय समझ विकसित करने और बीमा की अहमियत समझाने के लिए 10वीं महिलाओं को 3 साल तक ट्रेंड किया जाएगा. महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वरोजगार के लिए शुरू हो रही इस योजना से जुड़ी और जानकारी कल तक सामने आने की उम्मीद है.

Education Insurance Women