scorecardresearch

IPO Next Week: इस हफ्ते खुलेंगे विशाल मेगामार्ट, साई लाइफ साइंसेज समेत 5 मेनबोर्ड और 6 SME आईपीओ, 18500 करोड़ जुटाने का है प्लान

Upcoming IPOs: सोमवार 9 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान 5 नए मेगबोर्ड और 6 एसएमई आईपीओ खुलने वाले हैं. आईपीओ के जरिए कंपनियों का लक्ष्य कुल मिलाकर लगभग 18,500 करोड़ रुपये जुटाना है.

Upcoming IPOs: सोमवार 9 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान 5 नए मेगबोर्ड और 6 एसएमई आईपीओ खुलने वाले हैं. आईपीओ के जरिए कंपनियों का लक्ष्य कुल मिलाकर लगभग 18,500 करोड़ रुपये जुटाना है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Sri Lotus Developers IPO, Ashish Kacholia, Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, IPO News, Realty Company IPO, आईपीओ, श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ

IPO Calendar: आईपीओ बाजार में इस हफ्ते बड़ी हलचल रहने वाली है. (Image: Freepik)

Upcoming IPOs: आईपीओ बाजार में इस हफ्ते काफी हलचल रहने वाली है क्योंकि सप्ताह के दौरान 5 नए मेगबोर्ड और 6 एसएमई आईपीओ निवेशकों के लिए खुलेंगे. मेगबोर्ड सेगमेंट में विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart IPO), टीपीजी कैपिटल की साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences IPO) और फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One Mobikwik Systems IPO), इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशन (Inventurus Knowledge Solutions IPO) और ब्लैकस्टोन के स्वामित्व वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (International Gemmological Institute IPO-IGI IPO) जैसे नाम शामिल है. इन आईपीओ का मकसद कुल मिलाकर लगभग 18,500 करोड़ रुपये जुटाना है. मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए किस दिन खुलेंगे और इश्यू की साइज क्या ? यहां सभी जरूरी डिटेल देखें.

किस दिन खुलेंगे आईपीओ

विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज और मोबिक्विक के इनीशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 13 दिसंबर को बंद होंगे. इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशन और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के तीन दिन के आईपीओ क्रमशः 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को खुलेंगे.

Vishal Mega Mart IPO

Advertisment

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ बुधवार 11 दिसंबर 2024 को खुल रहा है. इस बुक बिल्ट इश्यू के जरिए कंपनी का लक्ष्य 8000 करोड़ रुपये जुटाने का है. इस पब्लिक ऑफरिंग में कोई फ्रेश इक्विटी शेयर नहीं है. इसमें सभी 102.56 करोड़ शेयर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 74 से 78 प्रति शेयर तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 11 नवंबर से 13 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा. इस आईपीओ के लिए 1 लॉट में 190 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम 190 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. यानी कम से कम 14820 रुपये का निवेश जरूरी है.

Also read : Market Outlook: इनफ्लेशन डेटा, ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों के रुझान से इस हफ्ते तय होगी बाजार की चाल, एक्सपर्ट की राय

Sai Life Sciences IPO

साई लाइफ साइंसेज का आईपीओ 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. आईपीओ की साइज 3043 करोड़ रुपये है. जिसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस, दोनों शेयर शामिल होंगे. इस पब्लिक ऑफरिंग में 950 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 2,092.62 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. निवेशको के लिए यह आईपीओ 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 522 से 549 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के लिए एक लॉट में 27 शेयर होंगे. रिटेल निवेशकों को कम से कम 27 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. यानी कम से कम 14823 रुपये का निवेश जरूरी है.

SME IPO: कौन-कौन से एसएमई आईपीओ खुलेंगे

पांच नए मेनबोर्ड आईपीओ के साथ 6 एसएमई इस हफ्ते अपने पहले आईपीओ जारी करने की तैयारी कर रहे हैं. 9 से 13 दिसंबर के बीच खुल रहे एसएमई आईपीओ में धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस (Dhanlaxmi Crop Science IPO), टॉस द क्वॉइन (Toss The Coin IPO), जंगल कैंप्स इंडिया (Jungle Camps India IPO), सुपर फैसिलिटी मैनेजमेंट (Supreme Facility Management IPO), पर्पल यूनाइटेड सेल्ड (Purple United Sales IPO), यश हाईवोल्टेज (Yash Highvoltage IPO) के नाम शामिल हैं. इनका लक्ष्य सामूहिक रूप से 150 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का है.

आईपीओ के जरिए जुटाए फंड कहां होगा इस्तेमाल

इस हफ्ते कई नए आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इन आईपीओ का मकसद कुल मिलाकर लगभग 18,500 करोड़ रुपये इकट्ठा करना है. यह पैसा पब्लिक ऑफरिंग के जरिए जुटाया जाएगा. ये आईपीओ विभिन्न सेक्टर्स और डील साइज में होंगे और इनमें फ्रेश और ऑफर फॉर सेल (OFS) के प्रस्ताव शामिल होंगे. कंपनियां मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बाहर निकलने का रास्ता उपलब्ध कराने, विस्तार योजनाओं के लिए धन जुटाने, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट को पूरा करने के लिए प्राइमरी मार्केट का इस्तेमाल कर रही हैं.

Also read : FPI Inflow: भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लौटा, दिसंबर के पहले हफ्ते में खरीदे 24454 करोड़ के शेयर

2024 में अबतक कैसा रहा है आईपीओ बाजार

बता दें कि साल 2024 में अब तक हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor IPO), स्विगी (Swiggy IPO), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy IPO), बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance IPO) और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility IPO) सहित 78 मुख्य बोर्ड की कंपनियों ने आईपीओ के जरिए कुल मिलाकर करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह 2023 में इस मार्ग से 57 कंपनियों द्वारा जुटाए गए 49,436 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है.

Upcoming IPO Ipo