scorecardresearch

LIC Scholarship Scheme: एलआईसी पढ़ने वाले बच्चों को देगी 40 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप, स्कीम का कैसे उठाएं फायदा

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2024: 10वीं, 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैचलर या डिप्लोमा कर रहे छात्र एलआईसी जनरल और स्पेशल स्कॉलरशिप पाने के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट licindia.in से अप्लाई कर सकते हैं.

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2024: 10वीं, 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैचलर या डिप्लोमा कर रहे छात्र एलआईसी जनरल और स्पेशल स्कॉलरशिप पाने के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट licindia.in से अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
एडिट
New Update
LIC Scholarship Scheme with students

LIC Scholarship: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2024 है. (Image: Microsoft Copilot)

LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme: सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी पढ़ने वाले छात्रों को सालाना 40 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप दे रही है. इसके लिए 10वीं, 12वीं के बाद मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैचलर या डिप्लोमा कर रहे छात्र एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in से अप्लाई कर सकते हैं. एलआईसी की स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ पाने के लिए उम्मीदवारों के पास अब दो हफ्ते से भी कम कम समय बचे हैं. एलआईसी ने पिछले साल की तरह इस बार भी गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम (LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme) के लिए आवेदन मंगाएं हैं. स्कॉलरशिप स्कीम का उद्देश्य क्या है, कौन इसका लाभ पा सकता है? कितने तरह की स्कॉलरशिप स्कीम है? सालाना किसे कितना और कब तक स्कॉलरशिप मिलेगा? कैसे अप्लाई करना होगा और इसके लिए अंतिम तारीख क्या है ऐसे तमाम सवालों के जवाब यहां चेक कर सकते हैं.  

Also read : LIC Bima Sakhi: एलआईसी की बीमा सखी योजना क्या है, हर महीने कितने मिलेंगे पैसे? योग्यता और अप्लाई करने का तरीका

क्या है उद्देश्य

Advertisment

एलआईसी की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों को वित्तीय मदद देना है, ताकि उन्हें हायर एजुकेशन और रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें.  LIC की ये गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम भारत के किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चे और बच्चियों के लिए है. यह स्कीम टेक्निकल और वोकेशनल कोर्स को भी कवर करेगी. यानी नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) के तहत आने वाले इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (ITI) में पढ़ाई करने वाले छात्र भी LIC के इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए पात्र हैं. इसके अलावा 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स भी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.

दो तरह की है स्कॉलरशिप स्कीम

LIC की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना में दो तरह - जनरल और स्पेशल की स्कीम है.पहली जनरल स्कॉलरशिप स्कीम, जो सभी बच्चे और बच्चियों के लिए हैं. दूसरी स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम, जो सिर्फ बच्चियों के लिए है.

कौन कर सकता है अप्लाई

LIC की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप स्कीम के लिए वे छात्र अप्लाई करने के पात्र हैं, जो नीचे बताई गई शर्तों को पूरा करते हैं.

जनरल स्कॉलरशिप (General Scholarship)

12वीं कक्षा के बाद (XII)

12वीं के बाद (XII) जनरल स्कॉलरशिप स्कीम के लिए वे उम्मीदवार पात्र हैं जो शैक्षणिक सत्र शैक्षणिक सत्र 2022 से 2024 के बीच 12वीं या समकक्ष (डिप्लोमा या आईटीआई) 60 फीसदी या उससे अधिक अंकों के साथ पास की है. और मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में MBBS, BDS, BTECH जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग कोर्स या किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने के लिए पहले साल में दाखिला लिये छात्र अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा किसी कालेज के इंटीग्रेटेड कोर्स या सरकारी आईटीआई कालेज से डिप्लोमा प्रोग्राम करने के लिए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिये छात्र भी LIC की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. उपरोक्त शर्तों के साथ यह भी ध्यान रखें कि सभी स्रोतों से आपके माता-पिता या अभिभावक की सालाना कमाई 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

10वीं कक्षा के बाद (X)

10वीं पास करने के बाद भी जनरल स्कॉलस्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि एलआईसी की स्कॉलस्कीम पाने के लिए वे बच्चे-बच्चियां पात्र हैं जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2022 से 2024 के बीच 10वीं की परीक्षा 60 फीसदी या उससे अधिक अंकों के साथ पास की है और मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सरकारी कॉलेजों या संस्थानों या ITI कालेजों के वोकेशनल/डिप्लोमा कोर्स में पहले साल की पढ़ाई के लिए में दाखिला लिया है. उपरोक्त शर्तों के साथ यह भी ध्यान रखें कि सभी स्रोतों से आपके माता-पिता या अभिभावक की सालाना कमाई 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

बच्चियों के लिए 2 साल की स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम

LIC की स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम बच्चियों के लिए है. साल 2022 से 2024 के बीच जिन बच्चियों ने 10वीं या समकक्ष की परीक्षा 60 फीसदी या उससे अधिक अंकों के साथ पास की है और आगे की पढ़ाई के लिए मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में किसी सरकारी संस्थान या ITI कॉलेज के दो वर्षीय प्रोग्राम जैसे 12वीं या वोकेशनल या डिप्लोमा कोर्स के पहले साल में दिखाल लिया है.उपरोक्त शर्तों के साथ यह भी ध्यान रखें कि सभी स्रोतों से आपके माता-पिता या अभिभावक की सालाना कमाई 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

ध्यान रहे सालाना कमाई की अपर लिमिट में कुछ मामलों में आवेदको को रियायत भी मिल रही है. हालांकि यह सिर्फ उन बच्चे और बच्चियों  के लिए जो ऐसे परिवार से आते हैं जहां परिवार चलाने का जिम्मा महिला (विधवा/एकल माता/अविवाहित) पर  है. यानी परिवार में कमाने वाली इकलौती महिला है, तो ऐसे स्थिति में सालाना इनकम 2.50 लाख की बजाय 4 लाख रुपये है.

Also read : Maandhan Yojana : सरकारी योजना में रोज 2 रुपये बचाकर मिलेगा साल के 36000 रुपये, 46 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन, कैसे मिलेगा लाभ

हर साल कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

जनरल स्कॉलरशिप

जनरल स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्र को मेडिकल के क्षेत्र (MBBS, BAMS, BHMS, BDS) में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए सालाना 40,000 रुपये रकम मिलेगी. यह रकम छात्रों के खाते में कोर्स के दौरान साल में दो बार 20-20 हजार रुपये के किस्त में आएगी.

इसी तरह इंजीनियरिंग (BE, BTECH, BArch) की पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस जनरल स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने पर पूरे कोर्स के दौरान हर साल 30,000 रुपये मिलेगी. यह रकम कोर्स के दौरान साल में दो बार15-15 हजार रुपये के किस्तों में मिलेगी.

किसी भी विषय में बैचलर कर रहे या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिले लिये छात्रों को इस इस जनरल स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने पर पूरे कोर्स के दौरान हर साल 20,000 रुपये मिलेगी. यह रकम कोर्स के दौरान साल में दो बार10-10 हजार रुपये के किस्तों में मिलेगी.

बच्ची के लिए स्पेशल स्कॉलरशिप

चयनित लड़की बच्चों को 10वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई कर रही बच्चियों को स्पेशल स्कॉलरशिप के लिए चुने जाने पर सालाना 15,000 रुपये वित्तीय सहायता मिलेगी. यह रकम उन्हें 12वीं, वोकेशनल या डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई के दौरान दो सालों तक पढ़ाई करने पर दी जाएगी. यह रकम भी साल में दो बार 7,500-7500 रुपये के किस्तों में मिलेगी.

LIC से स्कॉलरशिप पाने के लिए कैस करें अप्लाई

LIC गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. 10वीं, 12वीं के बाद किसी सरकारी या प्राइवेट कालेज में मेडिकल, इंजीनियरिंग, बैचलर, इंटीग्रेडेट कोर्स, डिप्लोमा के पहले साल की पढ़ाई कर रहे बच्चे और बच्चियां LIC की जनरल और स्पेशल स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ पाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों के आवेदन सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किए जा रहे हैं. इसके लिए LIC की आधिरकारिक वेबसाइट https://licindia.in पर विजिट कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2024 है. यानी अब उम्मीदवारों के पास स्कॉलरशिप स्कीम पाने के लिए सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

ऑनलाइन एप्लिकेशन जमा करने के बाद उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मेल पर एक कनफर्मेंशन ईमेल आएगी. इनबॉक्स में आए ईमेल के साथ LIC के डिविजनल ऑफिस से किसी तरह की जानकारी ली जा सकेगी. उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सही और मान्य ईमेल पता और संपर्क नंबर प्रदान करें, क्योंकि इनकी आवश्यकता भविष्य में संवाद के लिए हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को "LIC GJF स्कॉलरशिप योजना-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने के निर्देश" दस्तावेज़ को देखना चाहिए. 

यह योजना उन छात्रों के लिए बहुत अहम है जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं. इस योजना के माध्यम से, LIC ने यह सुनिश्चित किया है कि योग्य छात्रों को उनकी मेहनत और प्रतिभा के अनुसार सहायता मिले, ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें. स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों को न सिर्फ वित्तीय सहायता मिलेगी, बल्कि यह उन्हें आत्मविश्वास भी प्रदान करेगी. इससे वे अपने करियर की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे और समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला सकेंगे. इस प्रकार, LIC की गोल्डन जुबली स्कॉलरशिप योजना 2024 एक महत्वपूर्ण पहल है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उनके लक्ष्यों की ओर बढ़ने में मदद करेगी.

Education scholarship Lic Women