/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/12/qdENn3e7mE9IHeTuHtuP.jpg)
LIC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 तक चलेगी.(File Photo : Reuters)
LICAAO AE Recruitment 2025 Online Registration Open: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने LIC AAO और AE Recruitment 2025 की नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इस भर्ती के जरिए भारतीय जीवन बीमा निगम में कुल 841 रिक्तियों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों के लिए LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू होकर 8 सितंबर 2025 तक चलेगी.
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी
Assistant Engineers (AE): 81 पद
Assistant Administrative Officer (AAO – Specialist): 410 पद
Assistant Administrative Officer (AAO – Generalist): 350 पद
Also read: SIP के 18-12-25 फॉर्मूले से बनाएं 3 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, देखें आसान कैलकुलेशन
कितनी है एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा करना होगा. SC, ST या PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 85 रुपये के साथ लागू GST और ट्रांजेक्शन चार्ज होगा, जबकि बाकी वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 700 रुपये के साथ लागू GST और ट्रांजेक्शन चार्ज देना होगा.
हर महीने कितनी मिलेगी सैलरी?
LIC ने AAO और AE पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को बेसिक सैलरी 88,635 रुपये मंथली मिलेगी, जिसमें हाउस रेंट अलाउंस और सिटी कंपेनसेटरी अलाउंस शामिल हैं. ‘A’ क्लास शहर में कुल सैलरी लगभग 1,26,000 रुपये तक होगी. इसके अलावा पेंशन, ग्रैच्युटी, LTC, मेडिकल बेनेफिट, ग्रुप इंश्योरेंस, वाहन लोन, मील कूपन, मोबाइल और फर्नीचर खर्च की भरपाई जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. खास बात यह है कि Insurance Institute या Actuarial परीक्षा पास करने वाले कर्मचारियों को विशेष अलाउंस भी मिलेगा. ये सभी फायदे नियमों के अनुसार मिलेंगे और इनमें किसी स्थायी हक की गारंटी नहीं है.
Also read: कौन हैं सानिया? अर्जुन तेंदुलकर बनने वाली हैं वाइफ, उनके फादर का क्या है बिजनेस?
कौन सी डिग्री रखने वाले कर सकते हैं अप्लाई
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने AAO स्पेशलिस्ट के विभिन्न पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है, जिसके लिए पात्रता शर्तें 1 अगस्त, 2025 तक निर्धारित की गई हैं . उम्मीदवारों की आयु और शैक्षणिक योग्यता के संबंध में विवरण इस प्रकार हैं:
AE (सिविल और इलेक्ट्रिकल): इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है . उम्मीदवारों के पास AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए . इसके अतिरिक्त, उन्हें बहु-मंजिला परियोजनाओं की योजना और निष्पादन में कम से कम तीन साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
AAO (चार्टर्ड अकाउंटेंट): इस पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है . उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए . साथ ही, उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए और इसके एसोसिएट सदस्य होने चाहिए.
AAO (कंपनी सेक्रेटरी): इस पद के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्रमशः 21 और 30 वर्ष है . उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री के साथ इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) का योग्य सदस्य होना चाहिए .
AAO (एक्चुरियल): 21 से 30 वर्ष की आयु सीमा वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि उनके पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है और उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया/इंस्टीट्यूट एंड फैकल्टी ऑफ एक्चुअरीज, यूके द्वारा आयोजित परीक्षा के कम से कम 6 पेपर पास किए हों.
AAO (इंश्योरेंस स्पेशलिस्ट): 21 से 30 वर्ष की आयु के उम्मीदवार जिनके पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है और लाइफ इंश्योरेंस में प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन (फेलोशिप ऑफ इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) के साथ IRDAI द्वारा विनियमित लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में 5 साल का अनुभव है, वे आवेदन करने के योग्य हैं.
AAO (लीगल): इस पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है . उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए 45% की छूट है . उन्हें बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में नामांकित होना चाहिए और एडवोकेट के रूप में नामांकित होने के बाद कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए.
कैसे होगा सेलेक्शन?
AAO पदों के लिए चयन तीन चरणों में होगा – Preliminary Exam, Main Exam और Interview, इसके बाद प्री-रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट भी होगा. ध्यान दें कि Preliminary Exam (Phase I) में प्राप्त अंक अंतिम मेरिट लिस्ट में नहीं गिने जाएंगे.
आवेदन की अंतिम तारीख, प्रीलिम्स परीक्षा डेट? देखें पूरा शेड्यूल
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने AAO (असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर) स्पेशलिस्ट पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 16 अगस्त, 2025 से शुरू हो गई है . आवेदन करने और शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 8 सितंबर, 2025 है . प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा 3 अक्टूबर, 2025 को होने की संभावना है, जबकि मुख्य ऑनलाइन परीक्षा 8 नवंबर, 2025 को आयोजित होने की उम्मीद है . उम्मीदवार परीक्षा से 7 दिन पहले अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं . आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से संबंधित अपडेट और जानकारी के लिए नियमित रूप से एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर करियर सेक्शन को देखते रहें .