scorecardresearch

SIP के 18-12-25 फॉर्मूले से बनाएं 3 करोड़ का रिटायरमेंट फंड, देखें आसान कैलकुलेशन

Smart SIP Formula: क्या आप 35 साल के हैं और रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं की? अगले 25 साल में SIP के “18-12-25” फॉर्मूले से 3 करोड़ रुपये तक का रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं. आइए जानें कैलकुलेशन.

Smart SIP Formula: क्या आप 35 साल के हैं और रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं की? अगले 25 साल में SIP के “18-12-25” फॉर्मूले से 3 करोड़ रुपये तक का रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं. आइए जानें कैलकुलेशन.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SIP Mutual Fund

SIP के इस आसान 18-12-25 फॉर्मूले से आप 25 साल में 3 करोड़ रुपये तक का रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं. समझिए कैलकुलेशन. (AI Image)

SIP Calculator: क्या आप 35 साल के हो गए हैं और अभी तक रिटायरमेंट की प्लानिंग नहीं की? घबराइए मत! सही स्ट्रैटेजी और थोड़ी नियमित बचत के साथ आप अपने रिटायरमेंट के लिए आसानी से 3 करोड़ रुपये तक का फंड तैयार कर सकते हैं. इसके लिए “18-12-25” नाम का स्मार्ट SIP फॉर्मूला आपकी मदद कर सकता है. आइए जानते हैं इसे कैसे अपनाएं और इसका पूरा गणित.

SIP के आसान फॉर्मूले से बनाएं बड़ा रिटायरमेंट फंड

रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए SIP यानी सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान सबसे आसान और असरदार तरीका है. SIP में आपको हर महीने अपने बजट के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करना होता है. इतना कि आपकी आमदनी पर बोझ न पड़े, लेकिन निवेश लगातार चलता रहे. छोटी बचत का यह तरीका लंबे समय में बड़ा फायदा दे सकता है.

Advertisment

Also read : Mutual Funds: सेफ और शॉर्ट-टर्म रिटर्न के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड्स, निवेश करने से पहले चेक करें डिटेल

18-12-25 फॉर्मूला क्या है?

“18-12-25” फॉर्मूले का मतलब है:

18 = 18,000 रुपये

12 = 12 महीने

25 = 25 साल

यानी आप हर महीने 18,000 रुपये निवेश करें और यह निवेश 25 साल तक चलता रहे. इस तरह आप कुल 25 साल में 54 लाख रुपये SIP में लगाएँगे. यह गणित सरल है, लेकिन लंबे समय में यह बड़ी रकम में बदल सकती है.

रिटर्न की संभावना: 12% रिटर्न

अगर म्यूचुअल फंड औसतन 12% सालाना रिटर्न देता है, तो 25 साल में 54 लाख रुपये के निवेश पर आपका मैच्योरिटी अमाउंट लगभग 3 करोड़ 6 लाख रुपये होगा.

रिटर्न की संभावना: 10% रिटर्न

अगर रिटर्न सालाना 10% हो, तो 25 साल में 54 लाख के निवेश पर आपका मैच्योरिटी अमाउंट लगभग 2 करोड़ 23 लाख रुपये तक पहुंच सकता है.

Also read : Shriram Choti SIP : श्रीराम म्यूचुअल फंड ने शुरू की ‘छोटी एसआईपी’, हर महीने 250 रुपये कर सकते हैं निवेश

म्यूचुअल फंड रिटर्न पर टैक्स

SIP रिटर्न पर टैक्स नियम इस प्रकार हैं:

शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (1 साल के अंदर निकासी) = 20%

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (1 साल के बाद निकासी) = 12.5%

लॉन्ग टर्म में साल के 1.25 लाख तक के रिटर्न पर कोई टैक्स नहीं लगता.

(Disclaimer : यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से है. यह निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)

Retirement Fund Wealth Creation Sip