/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/05/ajDX6Xv52f06nXtCefA1.jpg)
Maharashtra 12th Result : महाराष्ट्र बोर्ड के 12 के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं. Photograph: (Maharashtra Board Official Website)
MSBSHSE Maharashtra 12th Result Latest Update: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) ने आज यानी 5 मई 2025 को दोपहर 1 बजे 12वीं कक्षा के रिजल्ट ऑनलाइट जारी कर दिए. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी मार्कशीट बोर्ड (Maharashtra Board) की आधिकारिक वेबसाइट्स mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in, और hscresult.mkcl.org पर जाकर देख सकते हैं. इसके साथ ही करीब 15 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. हालांकि पूरे नतीजे आधिकारिक वेबसाइट (hscresult.mkcl.org) पर 1 बजे अपलोड किए गए लेकिन महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra HSC board) ने 12वीं की परीक्षा के परिणामों (MSBSHSE result 2025) से कुछ आंकड़े पहले ही बता दिए थे.
पास परसेंटेज 2025 में 91.88% रहा
महाराष्ट्र बोर्ड ने नोटिफिकेशन में बताया है कि राज्य में ओवरऑल पास परसेंटेज 2025 में 91.88 फीसदी रहा है, जो पिछले साल यानी 2024 से कम है.
HSC result 2024 – 93.37%
HSC result 2025 – 91.88%
पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 94.54 फीसदी और लड़कों का 89.51 फीसदी रहा है.
किस शहर में कितना रहा पास परसेंटेज
महाराष्ट्र के किस जिले में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत कितना रहा है, यह आप यहां देख सकते हैं:
पुणे (Pune) -91.32
नागपुर (Nagpur) – 90.52
छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) – 92.24
मुंबई (Mumbai) – 92.93
कोल्हापुर (Kolhapur) – 93.64
अमरावती (Amravati) – 91.43
नासिक (Nashik) – 91.31
लातूर (Latur) – 89.46
कोंकण (Konkan) – 96.74
Maharashtra HSC Result 2025 कहां देखें?
MSBSHSE द्वारा 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जा रहा है. छात्र नीचे दिए गए वेबसाइट्स पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं:
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
hscresult.mkcl.org
DigiLocker के ज़रिए भी रिजल्ट देखा जा सकता है: results.digilocker.gov.in
MSBSHSE Class 12th रिजल्ट देखने के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल्स
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को नीचे दी गई जानकारी भरनी होगी:
रोल नंबर
मां का पहला नाम
इन डिटेल्स को सही-सही दर्ज करके ही आप अपनी अस्थायी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे.
MSBSHSE Class 12th Result Direct Link से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – mahresult.nic.in या hscresult.mkcl.org
होमपेज पर ‘Maharashtra HSC Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें
रिजल्ट विंडो में अपना रोल नंबर और मां का पहला नाम दर्ज करें
सबमिट करते ही आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी
सभी जानकारी ध्यान से जांचें और स्कोरकार्ड डाउनलोड करके सेव कर लें
ध्यान रहे, यह सिर्फ प्रोविजनल मार्कशीट होगी. असली मार्कशीट स्कूल से 6 मई 2025 से प्राप्त की जा सकेगी.
DigiLocker से भी देख सकते हैं महाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्ट
जो छात्र Digilocker का इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
results.digilocker.gov.in पर जाएं
अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें (नया अकाउंट मोबाइल नंबर से भी बनाया जा सकता है)
होमपेज पर "Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education, Pune" लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर और मां का पहला नाम भरें
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं
MSBSHSE Class 12th Result : पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी?
महाराष्ट्र HSC परीक्षा 2025 को पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे. एग्जाम रिजल्ट के बाद छात्रों को अपनी मार्कशीट पर लिखे सभी विवरणों जैसे नाम, रोल नंबर, ग्रेड्स और स्कूल का नाम सावधानी से चेक करना चाहिए. आज दोपहर 1 बजे से महाराष्ट्र HSC 12वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन जारी होगा. छात्र mahresult.nic.in, mahahsscboard.in, और Digilocker जैसे पोर्टल पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जरूरी है कि छात्र समय रहते अपनी डिटेल्स तैयार रखें ताकि रिजल्ट देखने में कोई दिक्कत न हो. रिजल्ट के बाद, 6 मई से स्कूलों से मूल मार्कशीट लेना न भूलें.