/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/02/LMqNQeUPogM7KdelK0Ra.jpg)
HPBOSE CBSE PSEB MPBSE Board Result 2025 Live Today : छात्र अपने अपने बोर्ड परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द घोषित होने वाले हैं. Photograph: (File IE)
MPBSE, CBSE, HPBOSE , PSEB Board Result 2025 Live Upadtes : जैसे ही एकेडमिक ईयर समाप्त हो रहा है, पूरे भारत के छात्र अपने अपने बोर्ड परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE), हिमांचल बोर्ड (HPBOSE) और अन्य बोर्ड या तो अपने नतीजे जारी कर रहे हैं या जल्द ही 2025 के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने वाले हैं. एमपी बोर्ड ने 6 मई की सुबह 10 बजे 10वीं और 120ीं के नतीजे जारी कर दिए.
रिजल्ट के लिए उल्टी गिनती शुरू
इन रिजल्ट (PSEB Result 2025, HPBOSE Result 2025, CBSE Result 2025) के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और ज्यादातर रिजल्ट मई के दूसरे से तीसरे हफ्ते में घोषित कर दिए जाएंगे. परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइटें और डिजीलॉकर मुख्य प्लेटफॉर्म हैं. वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने की स्थिति में एसएमएस और थर्ड-पार्टी पोर्टल जैसे वैकल्पिक तरीके भी उपलब्ध हैं. छात्रों को सलाह है कि वे अपने संबंधित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं. हमने यहां अलग अलग बोर्ड के लिए अनुमानित रिजल्ट डेट, टाइमिंग, रिजल्ट चेक के लिए आधिकाकि वेबसाइट और तरीकों की जानकारी दी है.
परिणाम के नियम और सप्लीमेंट्री परीक्षा
सभी बोर्ड में पास होने के नियम समान हैं. छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है. जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, वे सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. ये परीक्षाएं जुलाई 2025 में होंगी और इनके परिणाम अगस्त 2025 तक आने की उम्मीद है. पुनर्मूल्यांकन और जांच के लिए आवेदन मई और जून 2025 में खुले रहेंगे, जिनकी फीस प्रति विषय 100 से 500 रुपये के बीच होगी.
- May 06, 2025 15:35 IST
West Bengal HS Result 2025 : पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल
पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) 12वीं कक्षा का रिजल्ट 7 मई को दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित करेगी. जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट: wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर अपने रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर देख सकते हैं. 12वीं के रिजल्ट के साथ-साथ, बोर्ड महत्वपूर्ण आंकड़े भी जारी करेगा जैसे कि कितने छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया, परीक्षा में शामिल हुए, कितने पास हुए, कुल पास पर्सेंटेज और टॉपर्स की लिस्ट.
- May 06, 2025 12:30 IST
CBSE Board 10th, 12th result 2025 : क्या शुक्रवार तक आएंगे नतीजे
सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजों का एलान बेसब्री से हो रहा है. इसी बीच इन खबरों ने हलचल मचा दी है कि सीबीएसई की तरफ से 10वीं के बोर्ड रिजल्ट का एलान 6 से 7 मई के बीच किया जा सकता है. लेकिन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अब इस खबर को गलत बताते हुए छात्रों से अपील की है कि वे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें. साल 2023 में रिजल्ट 12 मई को आए थे और साल 2024 में 13 मई को.
- May 06, 2025 11:58 IST
MP Board 10th, 12th Result 2025 : एमपी बोर्ड की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का दबदबा
MP Board 10th, 12th Result 2025 : एमपी बोर्ड की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का दबदबा नजर आ रहा है. न सिर्फ 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने टॉप किया है, बल्कि 10वीं की टॉपर्स लिस्ट के 10 में से 7 स्थानों पर छात्राओं के नाम चमक रहे हैं. टॉपर्स लिस्ट की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
- May 06, 2025 11:40 IST
MP Board 10th, 12th Result 2025 : एमपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स
प्रियल द्विवेदी रैंक 1
हर्ष पांडेय रैंक 2
दिव्य संस्कार रैंक 3
अक्षय खरे रैंक 4
श्री कृष्ण प्रताप सिंह रैंक 5 - May 06, 2025 11:38 IST
MP Board 10th, 12th Result 2025 : 10वीं और 12वीं पास पर्सेंटेज
एमपी बोर्ड रिजल्ट में 10वीं का पास पर्सेंटेज 76.22 फीसदी और 12वीं का 74.28 फीसदी रहा है. 2025 का रिजल्ट बीते साल की अपेक्षा बेहतर दर्ज किया गया है. इस साल सरकारी स्कूलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
- May 06, 2025 11:36 IST
MP Board 10th, 12th Result 2025 : एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट
प्रज्ञा जायसवाल रैंक 1
आयुष दिवेदी रैंक 2
शैजाह फातिमा रैंक 3
मानसी साहू रैंक 4
सुहानी प्रजापति रैंक 5 - May 06, 2025 11:35 IST
MP Board 10th, 12th Result 2025 : एमपी बोर्ड के नतीजे जारी
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. रिजल्ट का एलान मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की गई है. अगर आपने भी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी है तो अपना रोल नंबर और डेथ आफ बर्थ तैयार रखें. एमपी बोर्ड रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.
- May 05, 2025 15:58 IST
MP Board Result Date Announced : 6 मई को आएंगे मध्य प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट, MPBSE करेगा 10वीं 12वीं के नतीजों का एलान
MP Board Result Date Announced : मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजों का एलान किए जाने की तारीख सामने आ गई है. एमपी बोर्ड रिजल्ट का एलान मंगलवार 6 मई 2025 को करेगा.
- May 05, 2025 13:27 IST
MSBSHSE Class 12th Result : DigiLocker पर कैसे चेक करें महाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड HSC रिजल्ट को Digilocker का इस्तेमाल करके चेक करना है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
results.digilocker.gov.in पर जाएं
अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें (नया अकाउंट मोबाइल नंबर से भी बनाया जा सकता है)
होमपेज पर "Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education, Pune" लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर और मां का पहला नाम भरें
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं
- May 05, 2025 13:25 IST
MSBSHSE Class 12th रिजल्ट देखने के लिए जरूरी डिटेल
महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) के 12 वीं के नतीजे चेक करने के लिए छात्रों को नीचे दी गई जानकारी भरनी होगी:
रोल नंबर
मां का पहला नाम
इन डिटेल्स को सही-सही भरने पर ही छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर पाएंगे.
- May 05, 2025 13:24 IST
Maharashtra HSC Result 2025 : महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें
महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) के 12वीं के रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्र नीचे दी गई वेबसाइट्स पर विजिट कर सकते हैं:
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
hscresult.mkcl.org
रिजल्ट DigiLocker के ज़रिए भी देखा जा सकता है. इसके लिए results.digilocker.gov.in पर विजिट करना होगा.
- May 05, 2025 13:20 IST
MSBSHSE Class 12th Result Update : महाराष्ट्र में पास परसेंटेज 2025 में 91.88% रहा, लड़कियां रहीं आगे
महाराष्ट्र बोर्ड ने नोटिफिकेशन में बताया है कि राज्य में 12वीं की परीक्षा देने वालों का ओवरऑल पास परसेंटेज इस साल (HSC result 2025) 91.88% रहा है, जो पिछले साल यानी 2024 से कम है. 2024 में 12वीं का पास परसेंटेज (HSC result 2024) 93.37% रहा था. 2025 में पास होने वाले छात्रों में लड़कियों का प्रतिशत 94.54 फीसदी और लड़कों का 89.51 फीसदी रहा है.
- May 05, 2025 13:07 IST
MSBSHSE Class 12th Result Direct Link : महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट का Direct Link हुआ एक्टिव
महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर Class 12th Result का Direct Link 1 बजे एक्टिव हो गया है. जहां सभी छात्र अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इसकी जानकारी आप यहां क्लिक करके हासिल कर सकते हैं.
- May 05, 2025 12:51 IST
Maharashtra Board 12th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट का Direct Link
MSBSHSE 12th result 2025 result link : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल (MSBSHSE) 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट दोपहर 1 बजे यानी अब से थोड़ी देर में ऑनलाइन जारी कर देगा. यह रिजल्ट बोर्ड की इन वेबसाइट्स पर चेक किए जा सकते हैं:
- mahresult.nic.in
- mahahsscboard.in
- hscresult.mkcl.org
रिजल्ट चेक करने से जुड़े तमाम डिटेल आप यहां क्लिक करके जान सकते हैं. - May 05, 2025 10:21 IST
PSEB 10th, 12th Results 2025 Live : ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध PSEB कक्षा 10, 12 परिणाम 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जन्म तिथि सहित अपनी डिटेल दर्ज करें.
- आपका PSEB कक्षा 10, 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसे प्रिंट भी कर सकते हैं.
- May 05, 2025 10:20 IST
CBSE 10th, 12th Results 2025 Live : ऐसे चेक करें रिजल्ट
CBSE वेबसाइट: cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाकर रोल नंबर, जन्मतिथि और सुरक्षा पिन डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
DigiLocker: digilocker.gov.in पर जाकर रोल नंबर, स्कूल कोड और 6 अंकों का पिन डालकर “Documents” सेक्शन में रिजल्ट देखें.
SMS के जरिये: मोबाइल से “cbse12 (रोल नंबर) (स्कूल नंबर) (सेंटर नंबर)” टाइप करके 7738299899 पर भेजें. सब्जेक्ट-वाइज मार्क्स SMS से मिल जाएंगे.
- May 05, 2025 10:18 IST
MPBSE Result 2025 Live : कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको “MP Board 10th Result 2024” या “MP Board 12th Result 2024” का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
- “सबमिट” पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.
- May 05, 2025 10:16 IST
HPBOSE Result 2025 Live : कैसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकेंगे.
सबसे पहले वेबसाइट खोलें
"Results" सेक्शन पर क्लिक करें
"Class 12th Result 2025" लिंक पर जाएं
रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
भविष्य के लिए स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट लेना न भूलें
- May 05, 2025 10:14 IST
PSEB Results 2025 Live : डेट और टाइम
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 10 और 12 के परिणाम 5 से 7 मई 2025 के बीच कभी भी घोषित कर सकता है. छात्र अपने परिणाम pseb.ac.in पर, एसएमएस के माध्यम से और डिजीलॉकर पर देख सकते हैं. कक्षा 10 की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक हुई थीं.
- May 05, 2025 10:13 IST
CBSE Results Live : डेट और टाइम
CBSE कक्षा 10 और 12 के परिणाम 7 मई से 12 मई 2025 के बीच घोषित होने की संभावना है. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपने स्कोर cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. लगभग 44 लाख छात्र अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं. छात्र अपने अंक UMANG ऐप और डिजीलॉकर पर भी देख सकेंगे.
- May 05, 2025 10:13 IST
MPBSE Result 2025 Live : डेट और टाइम
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) के कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम 6 से 7 मई 2025 तक जारी होने की संभावना है. छात्र अपने परिणाम mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर देख सकते हैं. डिजीलॉकर के अलावा, छात्रों के लिए एसएमएस सेवाएं उपलब्ध होंगी, और थर्ड-पार्टी पोर्टल भी परिणाम देखने की प्रक्रिया में सहायता करेंगे.
- May 05, 2025 10:13 IST
HPBOSE Result 2025 Live : डेट और टाइम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के कक्षा 12 के परिणाम 7 मई 2025 तक जारी हो सकते हैं. कक्षा 10 के परिणाम मई के मिड में घोषित किए जा सकते हैं. छात्र अपने परिणाम hpbose.org पर देख सकते हैं, और डिजीलॉकर के माध्यम से सुरक्षित डिजिटल मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. अगर आधिकारिक वेबसाइट पर कोई समस्या आती है, तो थर्ड-पार्टी पोर्टल और एसएमएस सेवाएं परिणाम आसानी से देखने के लिए उपलब्ध होंगी.