scorecardresearch

MHT CET 2022: 15 अक्टूबर को आएगी एमसीए की फाइनल मेरिट लिस्ट, 16 से 18 अक्टूबर तक जमा होंगे ऑप्शन फॉर्म

प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में 14,972 उम्मीदवारों के नाम हैं. अगर किसी उम्मीदवार को कोई शिकायत है, तो वे आज शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं.

प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में 14,972 उम्मीदवारों के नाम हैं. अगर किसी उम्मीदवार को कोई शिकायत है, तो वे आज शाम 5 बजे तक दर्ज करा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
MHT CET 2022, MCA, final merit list, provisional merit list, announced,

21 से 25 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज में एडमिशन के लिए रिपोर्ट करनी होगी.

MHT CET 2022: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) की ओर से मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) में एडमिशन के लिए 15 अक्टूबर को फाइनल मेरिट जारी की जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को सीएपी (Centralised Admission Process) के राउंड-वन के लिए 16 से 18 अक्टूबर तक ऑप्शन फॉर्म जमा कराने होंगे. यह फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से सबमिट कराए जाएंगे. सीएपी राउंड वन की प्रॉविजनल अलॉटमेंट लिस्ट (provisional allotment list) 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी. जिसके बाद उम्मीदवारों को आवंटित सीट के लिए अपनी मंजूरी 21 से 25 अक्टूबर तक देनी होगी.

शिवलिंग की कार्बन डेटिंग होगी या नहीं? आज कोर्ट का आएगा फैसला

एमएचटी सीईटी ने हाल ही में अपने पीजी कोर्स MCA में एडमिशन के लिए प्रॉविजनल मेरिट लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कुल 14,972 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. उम्मीदवार को अगर इस मेरिट से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत है, तो उन्हें दर्ज कराने के लिए आज शाम 5 बजे तक का वक्त दिया गया है. उन्हें ये शिकायतें आधिकारिक वेबसाइट mca2022.mahacet.org.in पर दर्ज करानी होंगी.

Advertisment

ऐसे देखें प्रोविजनल मेरिट.

  • आधिकारिक वेबसाइट पर mca2022.mahacet.org.in पर क्लिक करें.
  • 'एमसीए में प्रवेश के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट' के लिंक पर क्लिक करें.
  • प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर खोजें.
  • सीट से जुड़ी जानकारी वाले फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर निकालें.

5 साल के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 8.90% सालाना ब्‍याज, कहां मिल रहा है इतना फायदा

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए इस बार करीब 4 लाख उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस टेस्ट के जरिए राज्य के लगभग सभी संस्थानों में इंजीनियरिंग यूजी कोर्स, कृषि और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाएगा. एमएचटी सीईटी 2022 के तहत 5 से 11 अगस्त के बीच एग्जाम का आयोजन किया गया था.

Education Indian Students Maharashtra