/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/13/KEote1RA4jdWEDmraG9c.jpg)
MP Board Result 2025 : एमपी बोर्ड की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का दबदबा है. (Express Photo/representational)
MP Board 10th, 12th Topper 2025 : Pragya, Priyal Shine : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) यानी एमपी बोर्ड के आज (6 मई 2025) को घोषित नतीजों में लड़कियों 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं में टॉप करके शानदार प्रदर्शन दिखाया है. 10वीं की परीक्षा में जहां सिंगरौली प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है, वहीं 12वीं की परीक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी सबसे आगे रही हैं.
MP Board 10th, 12th Topper 2025 : प्रज्ञा को मिले 500 में से 500 अंक
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाली सिंगरौली की प्रज्ञा जासवाल ने 500 में से पूरे 500 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान, यानी सभी 6 विषयों में 100-100 अंक हासिल किए हैं.
MP Board 10th Topper 2025 : क्लास 10 की 5 में से 4 टॉपर छात्राएं
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 5 टॉपर्स में 4 लड़कियां हैं. ये 5 टॉपर्स हैं :
1. प्रज्ञा जायसवाल (सिंगरौली) - 500/500)
2. आयुष द्विवेदी (रीवा) - 499/500
3. शैजाह फातिमा (जबलपुर) - 498/500
4. मानसी साहू (सीधी) - 497/500
5. सुहानी प्रजापति (उज्जैन) - 497/500
इनके अलावा टॉप 10 छात्रों में रीवा की अंजलि शर्मा, दमोह की तरन्नुम रंगरेज और नरसिंहपुर की प्राची कौरव भी शामिल हैं. इन्हें मिलाकर टॉप 10 स्थान हासिल करने वालों में 7 छात्राएं हैं.
MP Board 12th Topper 2025 : 12वीं की टॉपर प्रियल द्विवेदी को 500 में 492 अंक मिले
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में सतना की रहने वाली प्रियल द्विवेदी ने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. वे मैथ्स साइंस स्ट्रीम से हैं. उन्हें 500 में से 492 यानी 98.4 फीसदी अंक मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहीं रिमझिम करोठिया को 500 में से 491 यानी 98.2 फीसदी अंक मिले हैं. रिमझिम कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा हैं. साइंस बायो ग्रुप में भी एक छात्रा गार्गी अग्रवाल ने टॉप किया है.
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर छात्र अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं और डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
MPBSE MP Board Result 2025 10th 12th Update : कैसे चेक करें रिजल्ट?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको “MP Board 10th Result 2024” या “MP Board 12th Result 2024” का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
- “सबमिट” पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.
MP Board 10th, 12th Result 2025 : कहां से डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट
mpbse.nic.in
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in