scorecardresearch

mpbse.nic.in MP Board Result 2025 Live Updates : Direct Link पर रोल नंबर डालकर चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट, नंबर से खुश नहीं तो इस तारीख से मिलेगा सुधारने का मौका

mpbse.nic.in MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th, MPBSE Inter high school result : एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का परीक्षा देकर रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज बड़ा दिन है.

mpbse.nic.in MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th, MPBSE Inter high school result : एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का परीक्षा देकर रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए आज बड़ा दिन है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
MPBSE MP Board Result 2025 Live, MP Inter High school Result

MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. (MP Board Website)

MPBSE Big Update, MP Board 10th, 12th Result 2025  Ready to OUT Today 6 May 2025 at mpresults.nic.in, mpbse.nic.in : एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज यानी 6 मई को सुबह 10:15 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट (MP Board Result) की घोषणा कर दी है. यह घोषणा एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की गई है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर छात्र अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर रिजल्‍ट देख सकते हैं और डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 

17 जून से दोबारा परीक्षा देने का मौका

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं, या अपने नंबर से खुश नहीं हैं और अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए दोबारा कोशिश करना चाहते हैं, उन्हें 17 जून से दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बोर्ड की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह इंतजाम राज्य की नई शिक्षा नीति के तहत किए गए हैं. 

Advertisment

MPBSE MP Board Result 2025 10th 12th Live Updates : कैसे चेक करें रिजल्ट?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको “MP Board 10th Result 2024” या “MP Board 12th Result 2024” का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और एप्‍लीकेशन नंबर दर्ज करें.
“सबमिट” पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

MP Board 10th, 12th Result 2025 : कहां से डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

mpbse.nic.in
mpresults.nic.in
mpbse.mponline.gov.in

MP Board 10th, 12th Result 2025 : 10वीं में किसने किया टॉप

प्रज्ञा जायसवाल ने किया एमपी बोर्ड 10वीं में टॉप जिन्होंने 500 में से 500 अंक हासिल करके 100 फीसदी अंक हासिल करके राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.

MP Board 10th, 12th Result 2025 : 12वीं में किसने किया टॉप

प्रियल द्विवेदी ने कक्षा 12वीं में टॉप किया है, जिन्होंने 500 में से 492 करके कक्षा 12वीं में राज्य में टॉप किया है.

  • May 06, 2025 14:03 IST

    MP Board Intermediate Result 2025 Agriculture LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं कृषि टॉपर लिस्ट

    MP Board Intermediate Result 2025 Agriculture LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं कृषि टॉपर लिस्ट

    • हरिओम साहू, छिंदवाड़ा, 486/500
    • साकेत दुबे, नरसिंहपुर, 484/500
    • रघुवीर गौतम, डिंडोरी, 484/500
    • प्रियंका रावत, शिवपुरी, 481/500
    • अक्षय खरे, निवाड़ी, 480/500
    • जयदीप कछाया, खंडवा, 480/500
    • फिजा खान, बालाघाट, 480/500
    • स्नेहा ओझा, शिवपुरी, 479/500



  • May 06, 2025 13:47 IST

    MP Board 12th Arts Topper 2025: एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर लिस्ट

    MP Board 12th Arts Topper 2025: एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर लिस्ट आप यहां चेक कर सकते हैं - 

    अंकुर यादव
    नंबर- 489/500
    शहर: रीवा

    आर एन पांडे
    शहर: रीवा
    नंबर- 488/500

    अभिषेक मिश्रा
    नंबर- 488/500
    शहर: रीवा

    हिना देवी
    शहर: शहडोल
    नंबर- 488/500

    अर्चना अरिह्वार
    शहर: विदिशा
    नंबर- 487/500

    रंजित पटेल
    नंबर- 486/500
    शहर: पन्ना

    दिव्यांशी भदौरिया
    शहर: रीवा
    नंबर- 486/500

    वैदेही मंडलोई
    नंबर- 486/500
    शहर: इंदौर

    अंश शर्मा
    शहर: विदिशा
    नंबर- 485/500

    निखिल कुमार पांडे
    नंबर: 485/500
    शहर- भोपाल



  • May 06, 2025 12:50 IST

    MPBSE MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के अहम आंकड़े

    MPBSE MP Board Result 2025 : एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के आज घोषित नतीजों से जुड़े कुछ अहम आंकड़े आप यहां देख सकते हैं

    पंजीकृत: 8,10,019
    अनुपस्थित: 5087
    उपस्थित: 8,04,932
    रद्द: 125
    रोका गया: 39
    परिणाम घोषित: 8,04,768
    पास: 6,13,414
    पास प्रतिशत: 76.22 प्रतिशत
    असफल: 1,91,354



  • May 06, 2025 11:59 IST

    MP Board 10th, 12th Result 2025 : एमपी बोर्ड की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का दबदबा

    MP Board 10th, 12th Result 2025 : एमपी बोर्ड की टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का दबदबा नजर आ रहा है. न सिर्फ 10वीं और 12वीं की परीक्षा में छात्राओं ने टॉप किया है, बल्कि 10वीं की टॉपर्स लिस्ट के 10 में से 7 स्थानों पर छात्राओं के नाम चमक रहे हैं. टॉपर्स लिस्ट की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.  



  • May 06, 2025 11:39 IST

    MP Board Result 2025 Live Updates : 17 जून से मिलेगा दोबारा परीक्षा देने का मौका

    एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं, या अपने नंबर सुधारने के लिए दोबारा कोशिश करना चाहते हैं, उन्हें 17 जून से दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा. बोर्ड की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह इंतजाम राज्य की नई शिक्षा नीति के तहत किए गए हैं. 



  • May 06, 2025 11:06 IST

    MP Board Result 2025 Live Updates : एमपी बोर्ड रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा, 10वीं के 5 टॉपर्स में 4 लड़कियां 

    एमपी बोर्ड 2025 रिजल्ट में इस साल छात्राओं का दबदबा नजर आ रहा है. 10वीं की परीक्षा के 5 टॉपर्स में 4 लड़कियां हैं. 

    क्लास 10 के 5 टॉपर हैं: 

    1. प्रज्ञा जायसवाल 
    2. आयुष द्विवेदी
    3. शैजाह फातिमा
    4. मानसी साहू 
    5. सुहानी प्रजापति  



  • May 06, 2025 11:02 IST

    MP Board Result 2025 Live Updates : जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं, वे क्या करें?

    MP Board Result 2025 Live Updates :  एमपी बोर्ड के रिजल्ट का एलान होने के बाद जो छात्र अपने नतीजों से खुश नहीं हैं या जिन्हें लगता है कि उन्हें किसी विषय में और ज्यादा नंबर मिलने चाहिए थे, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्र एमपी बोर्ड की तरफ से दिए गए स्क्रूटनी के ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के बाद उन्हें मिले नंबरों की फिर से जांच की जाएगी और अगर कोई गड़बड़ी मिली तो उसे ठीक किया जाएगा. स्क्रूटनी के बाद दिए गए नंबर फाइनल होंगे. 



  • May 06, 2025 10:47 IST

    MP Board Result 2025 Live Updates : ओरिजिनल मार्कशीट कैसे मिलेगी?

    एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की सभी स्ट्रीम में पास होने वाले छात्रों की ओरिजिनल मार्कशीट स्कूलों को भेजी जाती है. एमपी बोर्ड द्वारा मार्कशीट स्कूल को प्राप्त होते ही अध्यापक छात्रों को इसकी जानकारी देंगे. आप अपने स्कूल में जाकर, रोल नंबर के माध्यम से अपनी हॉर्ड कॉपी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं. स्कूल से मार्कशीट के अलावा आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट्स भी मिलेंगे.



  • May 06, 2025 10:40 IST

    MPBSE MP Board Result 2025 LIVE : 12वीं के बच्चों ने 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

    एमपी बोर्ड के नतीजों में इस बार 12वीं कक्षा के बच्चों ने 15 साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड बनाया है. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में 12वीं कक्षा के पास होने का प्रतिशत यानी पास परसेंटेज 76.42 फीसदी रहा है, जो पिछले 15 साल में सबसे अधिक है. 

    पिछले साल यानी 2024 में 12वीं कक्षा का पास प्रतिशत 64.48 फीसदी और 10वीं क्लास का पास परसेंटेज 58.10 फीसदी रहा था. 



  • May 06, 2025 10:36 IST

    MPBSE MP Board Result 2025 LIVE : राज्य के सभी जिलों में नरसिंहपुर सबसे आगे

    मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अच्छे रिजल्ट नरसिंहपुर के रहे हैं. 132वीं क्लास में जिले का रिजल्ट 76.22 फीसदी रहा है, जबकि 10वीं क्लास में 92.73 बच्चों ने सफलता हासिल की है.



  • May 06, 2025 10:34 IST

    MPBSE MP Board Result 2025 LIVE : 12वीं में किसने किया टॉप

    प्रियल द्विवेदी ने एमपी बोर्ड की परीक्षा में 12वीं क्लास में टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 492 नंबर हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की है.



  • May 06, 2025 10:32 IST

    MP Board 10th, 12th Result 2025 : प्रज्ञा जायसवाल टॉपर बनी क्लास 10 की टॉपर

    एमपी बोर्ड की परीक्षा में प्रज्ञा जायसवाल  10वीं क्लास में टॉपर बनी है. प्रज्ञा ने 500 में से 500 नंबर यानी 100% अंक हासिल करके यह उपलब्धि हासिल की है. 

     



  • May 06, 2025 09:59 IST

    MP Board Result 2025 10th 12th Live Updates : सीएम डॉ. मोहन यादव जारी करेंगे रिजल्ट



  • May 06, 2025 09:49 IST

    MP Board Result 2025 10th 12th Live Updates : कैसे चेक करें रिजल्ट?

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
    • होमपेज पर आपको “MP Board 10th Result 2024” या “MP Board 12th Result 2024” का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
    • अपना रोल नंबर और एप्‍लीकेशन नंबर दर्ज करें.
    • “सबमिट” पर क्लिक करें.
    • आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
    • अपना रिजल्ट चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.



  • May 06, 2025 09:41 IST

    MP Board 10th, 12th Result 2025 Live Update : यहां चेक करें रिजल्ट



  • May 06, 2025 09:34 IST

    MP Board 10th, 12th Result 2025 : रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी होगी जारी

    एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की सूची भी जारी की जाएगी. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल के पासिंग पर्सेंटेज का भी ऐलान किया जाएगा. जिलेवार टॉपर्स की भी जानकारी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी.

    राज्य के मुख्यमंत्री प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर्स को सम्मानित व पुरस्कृत करेंगे. बीते वर्ष यानी 2024 में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का कुल पासिंग पर्सेंटेज 58.10 फीसदी दर्ज किया गया था. जबकि 12वीं का ओवरऑल पास फीसदी 64.48 पर्सेंट देखने को मिला था.



  • May 06, 2025 09:31 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : डिजिलॉकर से डाउनलोड करें रिजल्ट

    • डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
    • फिर अपने क्रेडेंशियल से लॉगिन करें या फिर नया अकाउंट बनाएं.
    • फिर एजुकेशन या रिजल्ट सेक्शन में एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
    • फिर रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
    • अब स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं.



  • May 06, 2025 09:26 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : SMS से करें चेक 

    एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट डिजिलॉकर और एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है. एसएमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए आपको आपको MPBSE10 रोल नंबर या MPBSE12 रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. कुछ ही मिनटों में रिजल्ट आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.



  • May 06, 2025 09:26 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : कहां से डाउनलोड करें अपनी मार्कशीट

    mpbse.nic.in
    mpresults.nic.in
    mpbse.mponline.gov.in



  • May 06, 2025 09:25 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : सरकारी नोटिफिकेशन



  • May 06, 2025 07:41 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

    डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
    फिर अपने क्रेडेंशियल से लॉगिन करें या फिर नया अकाउंट बनाएं.
    फिर एजुकेशन या रिजल्ट सेक्शन में एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
    फिर रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
    अब स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं.



  • May 06, 2025 07:40 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : मोबाइल ऐप पर ऐसे देखें रिजल्ट

    सबसे पहले Google Play Store से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
    ऐप खोलें और “अपना रिजल्ट जानें” विकल्प पर टैप करें.
    फिर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें.
    सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.



  • May 06, 2025 07:38 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : 12वीं में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

    12वीं कक्षा में भी पास होने के लिए सभी स्ट्रीम के छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी मार्क्स जरूरी है. अगर थ्योरी का पेपर 80 अंकों का है, तो पास होने के लिए 26 अंकों की जरूरत होगी.

    12वीं में प्रैक्टिल वाले विषय में थ्योरी का पेपर यदि 70 अंक का है, तो 23 नंबर पर पास होंगे. 20 नंबर के प्रोजेक्ट में 7 अंक और 30 अंक के प्रैक्टिकल परीक्षा में 10 अंक लाने पर पास माने जाएंगे.



  • May 06, 2025 07:37 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : 10वीं में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

    एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी नंबर लाने अनिवार्य है. अगर एक या दो सब्जेक्ट में न्यूनतम पास प्रतिशत से कम अंक आते हैं, तो विद्यार्थी फेल माना जाएगा. ऐसे में छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी, जो जून में आयोजित हो सकती है.



  • May 06, 2025 07:36 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : पिछले कुछ साल में 12वीं के रिजल्‍ट कब कब हुए जारी

    2024: 24 अप्रैल
    2023: 25 मई
    2022: 29 अप्रैल
    2021: 29 जुलाई
    2020: 27 जुलाई



  • May 06, 2025 07:35 IST

    MP Board Result 2025 Live Class 10th 12th : पिछले कुछ साल में 10वीं के रिजल्‍ट कब कब हुए जारी

    2024: 24 अप्रैल
    2023: 25 मई
    2022: 29 अप्रैल
    2021: 14 जुलाई
    2020: 4 जुलाई



MP Board MP Board 12th Result MP Board 10th Result