/financial-express-hindi/media/media_files/cfXrbBTJNyOoh1aLYQzm.jpg)
MPSOS Ruk Jana Nahi 10th 12th Result 2024: नतीजे जारी होने के बाद एमपीएसओएस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2024 Date: जून सत्र के लिए मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूलिंग एजुकेशन बोर्ड यानी एमपीएसओएस बोर्ड (MPSOS) द्वारा इस साल 20 मई से 7 जून 2024 के बीच आयोजित परीक्षा के नतीजे किसी भी वक्त आ सकते हैं. MPSOS द्वारा शुरू की गई ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि 5 से 7 जुलाई के बीच 10वीं, 12वीं क्लास के नतीजे आएंगे. नतीजे जारी होने के बाद एमपीएसओएस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. जून सेशन की परीक्षा में इस बार कुल 2.55 लाख लोग शामिल हुए हैं. इसमें 10वीं और 12वीं, दोनों बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार हैं.
MPSOS रुक जाना नहीं रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक?
मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की रुक जाना नहीं योजना के तहत आयोजित 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे आने के बाद, उम्मीदवार इन स्टेप्स की मदद से चेक कर सकेंगे.
सबसे पहले मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर नजर आने वाले “MPSOS Result 2024 Class 10वीं या 12वीं” के लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया विंडो खुलेगा. इस पेज पर रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए मांगे गए रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल भरें. और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
मांगी गई सटीक जानकारी भरकर जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे सामने स्क्रीन पर आपका MPSOS रुक जाना नहीं रिजल्ट 2024 स्क्रीन नजर आने लगेगा.
MPSOS बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट को डाउनलोड या सेव कर सकेंगे. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए स्कोर कार्ड का प्रिंट आउट भी निकालवा सकते हैं.
Also read : Bajaj Freedom : देश की पहली CNG बाइक लॉन्च, कीमत 95000 रुपये से शुरू
बता दें कि मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल बोर्ड रुक जाना नहीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार - जून सत्र के अलावा दिसंबर सत्र में भी आयोजित कराती है. इस बार जून सत्र के लिए 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 मई से 6 जून के बीच कराई गई. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 20 मई से 7 जून के बीच हुई थी. इसके अलावा "रुक जाना नहीं" और "आ अब लौट चलें" योजना के तहत 10वीं के पेपर 21 मई से 31 मई तक और 12वीं के पेपर 20 मई से 7 जून तक चले थे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us