/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/21/UBmMKVlzXrbB3VkWMhk0.jpg)
SATHEE प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट sathee.pru tor.ai पर जाकर छात्र आसानी से फॉर्म भर सकते हैं. (Image: IE File)
NEET UG, JEE free Coaching: इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले वे छात्र जो JEE और NEET जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं. शिक्षा मंत्रालय की पहल 'साथी प्लेटफॉर्म' अब इन परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग की सुविधा दे रहा है. 25 अप्रैल से इसके नए बैच शुरू हो रहे हैं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.
क्या है साथी प्लेटफॉर्म?
‘साथी’ यानी Self Assessment Test and Help for Entrance Exams एक सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे शिक्षा मंत्रालय ने खासतौर से JEE और NEET जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए तैयार किया है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट sathee.prutor.ai है. यहां छात्रों को IIT और AIIMS के सीनियर प्रोफेसर और विशेषज्ञ मेंटर्स की निगरानी में पढ़ने का मौका मिलता है. प्लेटफॉर्म पर लाइव क्लासेज, रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर, प्रैक्टिस टेस्ट और स्टडी मटीरियल जैसी सुविधाएं बिल्कुल फ्री में मिलती हैं.
अब तक 11 लाख से ज्यादा छात्र जुड़ चुके हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 से लेकर अब तक साथी पोर्टल से 11.11 लाख से अधिक छात्र जुड़ चुके हैं. इनमें से कई ने NEET और JEE जैसी कठिन परीक्षाएं सफलतापूर्वक पास की हैं. वर्ष 2025 की JEE Main परीक्षा में 99 पर्सेंटाइल से ऊपर स्कोर करने वाले कई स्टूडेंट्स ने साथी प्लेटफॉर्म से कोचिंग ली थी.
11वीं-12वीं के छात्रों के लिए सुनहरा मौका
इस योजना का सबसे अधिक लाभ 11वीं और 12वीं के छात्र उठा सकते हैं. जो छात्र इस समय 11वीं में हैं, वे JEE, NEET 2026 और 2027 की तैयारी कर सकते हैं, वहीं जो 12वीं पास कर चुके हैं, वे 2025 और 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस तरह यह प्लेटफॉर्म उन सभी छात्रों के लिए वरदान साबित हो सकता है, जो संसाधनों की कमी के कारण कोचिंग नहीं ले पाते थे.
Also read : Rule of 72: आपका पैसा कब होगा डबल? रूल 72 से मिनटों में मिलेगा जवाब
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
साथी प्लेटफॉर्म की आधिकारिक वेबसाइट sathee.prutor.ai पर जाकर छात्र आसानी से फॉर्म भर सकते हैं और 25 अप्रैल से शुरू हो रहे बैच में शामिल होकर आगामी NEET, JEE एंट्रेंस टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरु कर सकते हैं.