scorecardresearch

PM Modi AC Scheme 2025: गर्मी में फ्री एसी का दावा सच या झूठ? जानिए PM मोदी एसी योजना की हकीकत

PM Modi AC Yojana 2025: गर्मी में फ्री 5-स्टार AC! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 'PM मोदी AC योजना 2025' की खबर ने सभी को चौंका दिया है. लेकिन सच्चाई ये है कि सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है. ये दावा पूरी तरह फर्जी है.

PM Modi AC Yojana 2025: गर्मी में फ्री 5-स्टार AC! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 'PM मोदी AC योजना 2025' की खबर ने सभी को चौंका दिया है. लेकिन सच्चाई ये है कि सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है. ये दावा पूरी तरह फर्जी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Free AC Scheme, PM 5 Star AC Yojana, PM AC Yojana

Modi AC Yojana: अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज मिला है, तो सतर्क हो जाइए क्योंकि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है.(PIB)

फ्री AC की वायरल खबर पर PIB ने लगाया ब्रेक

सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेक यूनिट PIB Fact Check ने इस भ्रामक दावे का खंडन करते हुए कहा है कि सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से किए एक पोस्ट के जरिए PIB ने कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया है कि 'PM मोदी AC योजना 2025' के तहत मुफ्त 5-स्टार एसी दिए जाएंगे. यह दावा पूरी तरह से फेक है.

Advertisment

Also read : म्यूचुअल फंड, FD, एन्युटी और सरकारी स्‍कीम की मिलाएं ताकत, रिटायरमेंट के बाद रेगुलर चेक का हो जाएगा इंतजाम

क्या है इस वायरल मैसेज में?

वायरल मैसेज में लिखा है कि PM मोदी AC योजना 2024" मई में लॉन्च हो सकती है, ऐसा कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है. इस योजना के तहत जो लोग जल्दी आवेदन करेंगे, उन्हें फ्री में 5-स्टार AC मिल सकते हैं! बताया जा रहा है कि योजना के लिए पहले से ही 1.5 करोड़ AC तैयार किए गए हैं. दावा यह भी है कि अगर आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार हो जाती है, तो 30 दिनों के भीतर आपके घर पर नया AC इंस्टॉल कर दिया जाएगा.

वायरल मैसेज में न सिर्फ योजना का नाम बताया गया है, बल्कि यह भी कहा गया कि लाभ पाने के लिए एक खास अकाउंट को फॉलो करें और लिंक शेयर करें. इसमें कुछ वेबसाइट लिंक भी दिए गए हैं, जिनके जरिए रजिस्ट्रेशन की बात कही गई है.

Also read : Rule of 72: आपका पैसा कब होगा डबल? रूल 72 से मिनटों में मिलेगा जवाब

इसका मकसद क्या है?

जानकारों की मानें, तो ऐसे फेक मैसेज लोगों को भ्रमित करने, पर्सनल डेटा चुराने और उन्हें फर्जी वेबसाइट्स पर ट्रैफिक भेजने के इरादे से बनाए जाते हैं.

यूजर्स को क्या करना चाहिए?

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें.

पर्सनल डिटेल जैसे OTP, बैंक डिटेल्स किसी भी अनवेरिफाइड साइट पर न दें.

कोई भी जानकारी शेयर करने से पहले सरकारी स्रोतों से पुष्टि जरूर करें.

ऐसे पोस्ट को सोशल मीडिया पर रिपोर्ट करें और दूसरों को भी आगाह करें.

फेक स्कीम्स और अफवाहों से सावधान रहना आज की डिजिटल दुनिया में बेहद जरूरी है. याद रखें, सच्ची जानकारी सिर्फ अधिकृत सरकारी स्रोतों से ही मिलती है. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

AC