scorecardresearch

NEET PG 2024: 11 अगस्त को होनी है नीट पीजी परीक्षा, आज आएगी सिटी स्लिप, इस लिंक से कर सकेंगे चेक

NEET PG 2024 Exam City Intimation Slip at natboard.edu.in: नीट पीजी परीक्षा के लिए जैसे ही सिटी स्लिप जारी होगी उम्मीदवार नेशनल मेडिकल साइंसेज एग्जाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से जरूरी डिटेल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे.

NEET PG 2024 Exam City Intimation Slip at natboard.edu.in: नीट पीजी परीक्षा के लिए जैसे ही सिटी स्लिप जारी होगी उम्मीदवार नेशनल मेडिकल साइंसेज एग्जाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से जरूरी डिटेल की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET UG Result 2025 Date, Time Live Updates, neet, neet.nta.nic.in 2025, nta.nic.in neet, neet nta nic in, neet result link, neet result 2025 link, neet 2025, nta. nic. in, neet ug 2025 result date, neet results 2025, neet ug 2025, neet result 2025 cut off, neet 2025 results, nta neet 2025, nta.nic.in result, neet result 2025 timing, when is neet result 2025, is neet 2025 result declared, neet ug, neet. nta. nic. in

NEET PG 2024 Exam City Slip download: इस बार नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को कराई जानी है. (Image: IE File)

NBEMS NEET PG 2024 Exam City Intimation Slip: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी सोमवार 29 जुलाई को पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2024) के लिए सिटी स्लिप जारी करेगी. नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है, उन्हें ईमेल के जरिए सिटी स्लिप मिलेगी. एंट्रेंस टेस्ट के लिए पहले जारी हुए एग्जाम सिटी स्लिप अब वैलिड नही है.

इससे पहले नीट पीजी परीक्षा 23 जून को आयोजित की जानी थी लेकिन नीट यूजी परीक्षा के विवादों में घिरने के बीच नेशनल मेडिकल साइंसेज एग्जाम बोर्ड ने इस पिछले महीने कराई जाने वाली नीट पीजी परीक्षा को रद्द कर दिया. उसके बाद हाल में बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को नए सिरे से एग्जाम सिटी प्रिफरेंस चुनने का मौका दिया गया था. बता दें कि नेशनल मेडिकल साइंसेज एग्जाम बोर्ड ने उम्मीदवारों को 19 से 22 जुलाई (रात 11:55 बजे) के बीच एग्जाम सिटी प्रिफरेंस चुनने का मौका दिया था.

Advertisment

Also read : ITR filing: 31 जुलाई तक नहीं भर पाए टैक्स रिटर्न तो होगा सबसे बड़ा नुकसान, 80C समेत तमाम बेनिफिट हो जाएंगे खत्म

ऐसे चेक कर सकेंगे NEET PG परीक्षा के लिए सिटी स्लिप

सबसे पहले नेशनल मेडिकल साइंसेज एग्जाम बोर्ड की आधिकारिक nbe.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर NEET PG सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवार से एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल भरने के लिए कहा जाएगा. उसे उपयुक्त जगह पर भरें. और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. 
ऐसा करते ही स्क्रीन पर नीट पीजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप नजर आएगा. उसे सेव या डाउनलोड कर लें.

Also read : ITR Filing 2024 Due Date: आईटीआर फाइल करने की क्या बढ़ गई लास्ट डेट? ये है अबतक की अपडेट

11 अगस्त को कराई जानी है NEET PG परीक्षा

कुशल प्रशासन और विश्वसनीय स्थानों के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए पहली बार दो पालियों में NEET PG 2024 परीक्षा आयोजित कराई जानी है. शिफ्ट डिटेल और एग्जाम सेंटर एडमिट कार्ड में छपे होंगे, जो बाद में वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इस बार नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को कराई जानी है.

Neet