/financial-express-hindi/media/media_files/H8m2UJaTFtcuyVwVZ35Y.jpg)
NEET PG 2024 Exam City Slip download: इस बार नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को कराई जानी है. (Image: IE File)
NBEMS NEET PG 2024 Exam City Intimation Slip: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी सोमवार 29 जुलाई को पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2024) के लिए सिटी स्लिप जारी करेगी. नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है, उन्हें ईमेल के जरिए सिटी स्लिप मिलेगी. एंट्रेंस टेस्ट के लिए पहले जारी हुए एग्जाम सिटी स्लिप अब वैलिड नही है.
इससे पहले नीट पीजी परीक्षा 23 जून को आयोजित की जानी थी लेकिन नीट यूजी परीक्षा के विवादों में घिरने के बीच नेशनल मेडिकल साइंसेज एग्जाम बोर्ड ने इस पिछले महीने कराई जाने वाली नीट पीजी परीक्षा को रद्द कर दिया. उसके बाद हाल में बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को नए सिरे से एग्जाम सिटी प्रिफरेंस चुनने का मौका दिया गया था. बता दें कि नेशनल मेडिकल साइंसेज एग्जाम बोर्ड ने उम्मीदवारों को 19 से 22 जुलाई (रात 11:55 बजे) के बीच एग्जाम सिटी प्रिफरेंस चुनने का मौका दिया था.
ऐसे चेक कर सकेंगे NEET PG परीक्षा के लिए सिटी स्लिप
सबसे पहले नेशनल मेडिकल साइंसेज एग्जाम बोर्ड की आधिकारिक nbe.edu.in पर जाएं.
होमपेज पर NEET PG सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवार से एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल भरने के लिए कहा जाएगा. उसे उपयुक्त जगह पर भरें. और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
ऐसा करते ही स्क्रीन पर नीट पीजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप नजर आएगा. उसे सेव या डाउनलोड कर लें.
Also read : ITR Filing 2024 Due Date: आईटीआर फाइल करने की क्या बढ़ गई लास्ट डेट? ये है अबतक की अपडेट
11 अगस्त को कराई जानी है NEET PG परीक्षा
कुशल प्रशासन और विश्वसनीय स्थानों के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए पहली बार दो पालियों में NEET PG 2024 परीक्षा आयोजित कराई जानी है. शिफ्ट डिटेल और एग्जाम सेंटर एडमिट कार्ड में छपे होंगे, जो बाद में वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इस बार नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को कराई जानी है.