/financial-express-hindi/media/media_files/DqzhCD5iZmQ59gGheEVU.jpg)
असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है. (Image: Freepik)
ITR Filing Deadline: करोड़ों इनकम टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि आयकर विभाग विभिन्न कारणों से असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए आईटीआर फाइल करने की समय सीमा बढ़ा देगा. टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग के पीछे एक वैलिड रीजन आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर गंभीर तकनीकी खामियां हैं, जिसके चलते टैक्सपेयर्स कई प्रयासों के बावजूद अपना रिटर्न फाइल करने में असमर्थ हैं.
FY2023-24 के लिए आईटीआर फाइल करने की क्या बढ़ गई लास्ट डेट?
हालांकि, अभीतक आयकर विभाग की ओर से आईटीआर फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आयकर विभाग लगातार ईमेल और मैसेज के जरिए करदाताओं से समय सीमा से पहले अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अपील कर रहा है. खबर लिखने तक आयकर विभाग की ओर से रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन बढ़ाए जाने से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
फिलहाल, आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2024 है. आयकर विभाग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट के जरिए करदाताओं से लगातार अपील कर रहा है कि अगर आपने अभी तक अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो जल्द से जल्द यह काम निपटा लें. असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 है.
अबतक 5.4 करोड़ करदाता फाइल कर चुके हैं टैक्स रिटर्न
आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक खबर लिखने तक 5.4 करोड़ से अधिक टैक्स रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं. जानकारों का मानना है कि बीते कुछ सालों में देखे गए रुझानों के आधार पर इस साल यह संख्या करीब 10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. पिछले साल 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे. इस बार 31 जुलाई तक असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या 7.5 करोड़ तक पहुंच सकती है.
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल कितने टैक्स रिटर्न किए गए थे फाइल
आयकर विभाग ने टैक्स रिटर्न फाइल करने में बढ़त दर्ज की है, जिससे असेसमेंट ईयर 2023-2024 के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक 8.18 करोड़ आईटीआर दाखिल होने के साथ एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ था. जबकि वित्त वर्ष 2021-2022 के लिए 7.51 करोड़ रिटर्न भरे गए थे.
आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर तकनीकी खराबी की खबरें
करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल ने आयकर अधिकारियों से फॉर्म 26AS/AIS/TIS तक पहुंचने में कठिनाइयों और स्टेटमेंट में आंकड़ों के बीच गड़बड़ी के बारे में शिकायत की. इसके अलावा उन्होंने टैक्स इनफार्मेंशन समरी (TIS) को लेकर रिस्पांस में देरी की बातें बताई.
इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर लगातार बफरिंग सहित कई तकनीकी खामियां आ रही हैं, जिससे फॉर्म भरना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा फॉर्म 26AS के अनुसार आयकर रिटर्न में पहले से भरे गए डेटा और वेतन, ब्याज आय, टीडीएस आदि के बीच विसंगतियों के मामले भी सामने आए हैं.