scorecardresearch

NEET PG 2024: अब 7 जुलाई को होगी नीट पीजी की परीक्षा, पात्रता के लिए ये है कट ऑफ डेट

NEET PG 2024 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 7 जुलाई 2024 को होगी. आज जारी शेड्यूल में नेशनल मेडिकल एग्जामिनेशन बोर्ड NBEMS ने बताया है.

NEET PG 2024 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. अब यह परीक्षा 7 जुलाई 2024 को होगी. आज जारी शेड्यूल में नेशनल मेडिकल एग्जामिनेशन बोर्ड NBEMS ने बताया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET PG 2025 Result soon

इस परीक्षा में शामिल होने वाले MBBS या समकक्ष डिग्री धारक NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं.

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस-NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (नीट पीजी) 2024 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी 2024 परीक्षा अब 7 जुलाई, 2024 को आयोजित होगी जो पहले 3 मार्च 2024 के लिए तय थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले MBBS या समकक्ष डिग्री धारक NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं.

NEET PG 2024 की पात्रता के लिए ये है कट ऑफ डेट

नीट पीजी 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले वे उम्मीदवार पीजी कोर्स में दाखिले के लिए पात्र होंगे जो 15 अगस्त, 2024 तक अपनी मेडिकल में बैचलर कोर्स की इंटर्नशिप पूरी कर लेंगे. जारी शेड्यूल में नेशनल मेडिकल एग्जाम बोर्ड ने कहा है कि नीट पीजी 2024 परीक्षा में उपस्थित होने की एलिबिलिटी के उद्देश्य से लिए  कट-ऑफ डेट 15 अगस्त, 2024 तक होगी यानी इस डेट से पहले मेडिकोज को अपनी डिग्री और इंटर्नशिप पूरी करनी होगी.

Advertisment

Also Read : Financial Tips: लोन लेते और चुकाते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, ताकि मुसीबत न बन जाए कर्ज का बोझ

NBEMS ने क्या कहा?

जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि एनबीईएमएस के 9 नवंबर के नोटिस की अनदेखी करते हुए और एनएमसी के 3 जनवरी के पत्र संख्या प्राप्त होने के बाद नीट-पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन को रिशेड्यूल किया गया है. इससे पहले नीट-पीजी 2024 परीक्षा 3 मार्च 2024 को अस्थायी रूप से आयोजित करने के लिए अधिसूचित की गई थी.

इस बीच, राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल परीक्षा NeXT (नेशनल एग्जिट टेस्ट) में एक साल की देरी होने की खबर आई और यह परीक्षा अस्थायी रूप से 2025 से शुरू किया जाना है. इससे पहले, परीक्षा 2023 में शुरू होने वाली थी. स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा (संशोधन) विनियम, 2018 की जगह लेने वाले नए नियमों के अनुसार, मौजूदा नीट पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी जब तक कि पीजी प्रवेश के लिए NeXT परीक्षा शुरू नहीं हो जाती.

Education