scorecardresearch

NEET PG 2025 City Slip: नीट पीजी परीक्षा के लिए एडवांस सिटी स्लिप सोमवार को, natboard.edu.in लिंक और रजिस्टर्ड ईमेल पर मिलेगा अपडेट

NEET PG 2025 City Slip: नीट पीजी के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का शहर एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप में बताया जाएगा, जबकि परीक्षा केंद्र का नाम और रिपोर्टिंग समय केवल एडमिट कार्ड में दिया जाएगा, जो तय तारीख पर जारी किया जाएगा.

NEET PG 2025 City Slip: नीट पीजी के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र का शहर एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप में बताया जाएगा, जबकि परीक्षा केंद्र का नाम और रिपोर्टिंग समय केवल एडमिट कार्ड में दिया जाएगा, जो तय तारीख पर जारी किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET PG 2025 Exam Date Declared, nbems, neet pg, nbems neet pg, neet pg 2025, nbe, neetpg, natboard edu in, natboard, nbems neet pg 2025, nbe neet pg, natboard.edu.in, neet pg 2025

NEET PG 2025 Exam Date: इस बार की नीट पीजी परीक्षा के लिए इन बार जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उन्हें उनकी परीक्षा शहर से जुड़ी जानकारी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर कल मिल जाएगी. (Image : Freepik)

NEET PG 2025 City Slip: देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में दाखिला पाने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट है. NEET PG 2025 में शामिल होने वालों को अब परीक्षा शहर की जानकारी 21 जुलाई को ईमेल के जरिए मिल जाएगी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) सोमवार को शहर आवंटन स्लिप जारी करेगा, जिसमें उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर परीक्षा शहर की डिटेल भेजी जाएगी. जबकि परीक्षा केंद्र का नाम और समय सहित पूरा विवरण 31 जुलाई को जारी होने वाले एडमिट कार्ड में मिलेगा.

जरूरी टाइमलाइन

21 जुलाई: एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप होगी जारी

31 जुलाई: एडमिट कार्ड आएंगे

NEET PG मामले में इस दिन होनी है सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NEET PG 2025 का एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी होगा. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इस परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर 3 अगस्त को सुनवाई तय की है. जस्टिस के विनोद चंद्रन और एनवी अंजरिया की बेंच में दर्ज याचिकाओं में मुख्य रूप से सवाल, आंसर की और रीचेकिंग प्रासेस की पारदर्शिता नहीं होने की शिकायत की गई है.

Advertisment

Also read : Upcoming IPO: आईपीओ बाजार में इस हफ्ते बड़ी हलचल, 5 मेनबोर्ड कंपनियों के इश्यू खुलने को हैं तैयार

वकील तन्वी दुबे की याचिका में क्वेश्चन पेपर और आंसर की को साझा करने, सही और गलत उत्तरों की जानकारी देने, गलतियों पर रीवैल्यूएशन की व्यवस्था चाहते हुए निर्देश जारी करने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि इन जानकारियों का अभाव परीक्षा की विश्वसनीयता को प्रभावित करता है और उम्मीदवारों के अधिकारों को नुकसान पहुंचाता है.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपने ई‑मेल नियमित देखें, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें, और अदालत द्वारा प्रस्तावित सुधारों की ताज़ा स्थिति जानें, क्योंकि ये फैसले उनके परीक्षा परिणाम और आगे की प्रक्रिया को असर पहुँचाएंगे.

Neet