scorecardresearch

NEET PG 2025: नीट पीजी के लिए रिसबमिशन विंडो खुली, उम्मीदवारों के पास एग्जाम सिटी बदलने का मौका

NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में होगी. इसी कारण NBEMS ने 13 से 17 जून तक एग्जाम सिटी दोबारा चुनने का मौका दिया है. उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सिटी चुन सकते हैं.

NEET PG 2025 परीक्षा 3 अगस्त को एक ही शिफ्ट में होगी. इसी कारण NBEMS ने 13 से 17 जून तक एग्जाम सिटी दोबारा चुनने का मौका दिया है. उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर सिटी चुन सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NEET PG 2025 Exam Date Declared, nbems, neet pg, nbems neet pg, neet pg 2025, nbe, neetpg, natboard edu in, natboard, nbems neet pg 2025, nbe neet pg, natboard.edu.in, neet pg 2025

NEET PG 2025 Exam Date: नीट पीजी 2025 परीक्षा की तारीख का आधिकारिक एलान कर दिया गया है. (Image : Freepik)

NEET PG 2025 exam city resubmission window opens today: नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले मेडिकोज के लिए काम की खबर है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज़ (NBEMS) ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नए एग्जाम सिटी चुनने का मौका दिया है. बोर्ड ने इसके लिए आज से एग्जाम सिटी री-सबमिशन विंडो खोल दी है.

यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि इस साल परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट में कराई जाएगी, जिसके लिए कुछ नए शहरों को जोड़ा गया है ताकि 2.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को समान अवसर मिल सके. जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वे नए एग्जाम सिटी को चुन सकते हैं.

Advertisment

Also read : NEET Result 2025 LIVE Updates: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जल्द, फाइनल आंसर-की ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

17 जून तक खुली रहेगी री-सबमिशन विंडो

यह प्रक्रिया 13 जून दोपहर 3 बजे से शुरू होकर 17 जून रात 11:55 बजे तक चलेगी. NEET PG 2025 परीक्षा के लिए शामिल होने के लिए अप्लाई किए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपनी सहूलियत के हिसाब से मौजूग एग्जाम सिटी विकल्प में पसंदीदा रि-सबमिट कर सकते है.

क्यों जरूरी है री-सबमिशन?

इस बार परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट में होगी, इसलिए NBEMS ने शहरों की संख्या बढ़ा दी है. अब परीक्षा के लिए सीटों की उपलब्धता के अनुसार पहले आओ-पहले पाओ (First-Come, First-Serve) आधार पर शहर आवंटित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सिर्फ वही शहर दिखाई देंगे, जिनमें सीटें खाली होंगी. अंतिम परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड के ज़रिए दी जाएगी.

कैसे चुनें एग्जाम सिटी

  • सबसे पहले natboard.edu.in वेबसाइट पर जाएं
  • NEET PG 2025 सेक्शन में "Exam City Resubmission" लिंक पर क्लिक करें
  • अपनी यूज़र ID और पासवर्ड से लॉगिन करें
  • "Choose Test City" टैब पर क्लिक करें
  • राज्य और पसंदीदा परीक्षा शहर चुनें
  • निर्देश पढ़ें और पॉपअप को बंद करें
  • सबमिशन की पुष्टि करें और OK पर क्लिक करें

Also read : RBI एक बार फिर घटाएगा ब्याज दर ? SBI रिसर्च का इस बारे में क्या है अनुमान

जरूरी तारीखें 

परीक्षा शहर फिर से चुनने की विंडो - 13 जून (3:00 PM) – 17 जून (11:55 PM)
एडिट विंडो - 20 जून – 22 जून
एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने की तारीख - 21 जुलाई
एडमिट कार्ड जारी  - 31 जुलाई
परीक्षा की तारीख  - 3 अगस्त (9:00 AM – 12:30 PM)
संभावित परिणाम  - 3 सितंबर

Neet