scorecardresearch

NEET Result 2025 LIVE Updates: नीट यूजी रिजल्ट neet.nta.nic.in पर जल्द, फाइनल आंसर-की ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

NEET UG 2025 Result date, time, final answer key, cut-off, score card direct link at neet.nta.nic.in, ntaresults.nic.in LIVE Updates: नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर के 500 शहरों के 5,453 केंद्रों पर हुई.

NEET UG 2025 Result date, time, final answer key, cut-off, score card direct link at neet.nta.nic.in, ntaresults.nic.in LIVE Updates: नीट यूजी परीक्षा 4 मई 2025 को देशभर के 500 शहरों के 5,453 केंद्रों पर हुई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
NEET UG 2025 Counselling Schedule Released For All Rounds

NEET UG 2025 result date and time updates: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर कभी भी आ सकता है. (Image: IE File)

NTA NEET UG 2025 Result Date LIVE Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 14 जून तक NEET UG 2025 का रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी करेगी. यह परीक्षा देशभर में रविवार, 4 मई को आयोजित की गई थी. NEET UG का रिजल्ट नीट की आधिकारिक वेबसाइट  neet.nta.nic.in और NTA की मुख्य वेबसाइट  nta.ac.in पर उपलब्ध होगा.

NEET UG रिजल्ट और फाइनल आंसर की के साथ-साथ, MBBS और अन्य मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए कट-ऑफ भी घोषित की जाएगी. पिछले साल MBBS में एडमिशन के लिए जनरल वर्ग का कट-ऑफ पर्सेंटाइल 50 था, जबकि OBC, SC और ST वर्गों के लिए यह 40 पर्सेंटाइल रहा. इस बार भी NTA कट-ऑफ पर्सेंटाइल NEET UG 2025 की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में मिले सबसे ज़्यादा अंकों के आधार पर तय करेगा.

Advertisment

Also read : NEET Result 2025 LIVE Updates: नीट यूजी रिजल्ट का एलान जल्द, neet.nta.nic.in पर कैसे चेक करें स्कोर, MBBS के अलावा और क्या हैं ऑप्शन

NEET UG 2025 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं:

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर NEET UG 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें
स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका NEET UG रिजल्ट 2025 दिखाई देगा
स्टेप 5: स्कोरकार्ड को ध्यान से देखें और PDF में डाउनलोड करें
स्टेप 6: भविष्य के लिए इसका प्रिंट या डिजिटल कॉपी संभालकर रखें

इस साल नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च के बीच चली थी. आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 9 से 11 मार्च 2025 के बीच खुली थी. नेशनल टेस्टिंग एंजेसी की ओर से परीक्षा के लिए एडवांस सिटी स्लिप 23 अप्रैल 2025 को और एक हफ्ते बाद यानी 30 अप्रैल 2025 को एडमिट जारी किए गए थे.

Also read : पीएम कुसुम से जुड़ी सोलर पंप बनाने वाली कंपनी का खुला IPO, क्या आपके लिए साबित होगा मुनाफे की डील

देशभर में विभिन्न केंद्रों पर 4 मई 2025 को परीक्षा कराई गई. नीट यूजी परीक्षा में रिकॉर्ड 22.7 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. यह परीक्षा 557 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित हुई, साथ ही विदेशों में 14 केंद्रों पर भी इसका आयोजन किया गया. इस महीने 3 जून को प्रॉविजनल आंसर की जारी किए. अब लाखों उम्मीदवारों को फाइनल आंसर की और रिजल्ट का इंतजार है.

  • Jun 13, 2025 12:42 IST

    NTA NEET UG 2025 Result Date LIVE Updates: कितने कैंडिडेट पिछले साल हुए थे क्वॉलिफाई?

    नीट यूजी परीक्षा (NEET UG 2024) 5 मई को आयोजित की गई थी और इसका रिजल्ट 4 जून को जारी हुआ. इस परीक्षा में कुल 23,33,162 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 13,15,853 छात्र सफल हुए. परीक्षार्थियों में 13,34,940 लड़कियां, 9,98,205 लड़के और 17 थर्ड जेंडर छात्र शामिल थे.



  • Jun 13, 2025 12:10 IST

    NTA NEET UG 2025 Result Date LIVE Updates: गुजरात का पहला मेडिकल कॉलेज कौन सा है?

    गुजरात का पहला मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद का बी जे मेडिकल कॉलेज (BJ Medical College) है. यह एक सरकारी मेडिकल कॉलेज है, जो गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत आता है. इसकी स्थापना साल 1871 में "अहमदाबाद मेडिकल स्कूल" के रूप में हुई थी. यह न सिर्फ गुजरात का सबसे पुराना, बल्कि देश के पुराने मेडिकल कॉलेजों में से एक है. इसकी आधिकारिक वेबसाइट bjmcabd.edu.in है.



  • Jun 13, 2025 10:35 IST

    NTA NEET UG 2025 Result Date LIVE Updates: रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स

    • – neet.nta.nic.in
    • – nta.ac.in
    • – UMANG platform
    • – DigiLocker



  • Jun 13, 2025 10:09 IST

    NTA NEET UG 2025 Result Date LIVE Updates: ये हैं टॉप 10 मेडिकल कालेज

    NIRF 2024 के अनुसार भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

    • AIIMS, दिल्ली
    • PGIMER, चंडीगढ़
    • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
    • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS), बेंगलुरु
    • JIPMER, पुडुचेरी
    • संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ
    • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी
    • अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
    • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
    • मद्रास मेडिकल कॉलेज एंड गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल, चेन्नई

     



  • Jun 13, 2025 09:30 IST

    NTA NEET UG 2025 Result Date LIVE Updates: कितने बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार?

    इस साल 4 मई को देशभर के करीब 500 शहरों के 5,453 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित नीट परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार नीट यूजी परीक्षा के लिए 22.7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 4 मई को इस पराक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.



  • Jun 13, 2025 09:28 IST

    NTA NEET UG 2025 Result Date LIVE Updates: कब आएगा नीट रिजल्ट?

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस साल 4 मई को आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा के नतीजे कब आएंगे? यह सवाल लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स के मन में उठ रहे हैं. इस बार नीट यूजी परीक्षा के लिए जारी प्रास्पेक्टस के मुताबिक 14 जून 2025 तक रिजल्ट का ऐलान होने की उम्मीद है. हालांकि यह तारीख टेंटेटिव है. यानी इसमें बंदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.



NEET UG NTA